SSC Delhi Police MTS Recruitment: 7 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफ़िकेशन, जानें नियुक्ति के संबन्धित अन्य जानकारी 

Spread the love

SSC Delhi Police MTS Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस में मल्टिपल टास्किंग स्टाफ यानि एमटीएस (सिविलियन) नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया जाने वाला है। एसएससी के कलेंडर के अनुसार ये नोटिफ़िकेशन 7 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही इन नियुक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। नियुक्ति के लिए इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो। नियुक्ति में आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। 

क्या है, नियुक्ति की प्रक्रिया? यहाँ जानें!

आपको बता दें, आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा एक ट्रेड टेस्ट आयोजित कराया जाएगा, जो केवल क्वालिफाईंग होगा। इस ट्रेड टेस्ट में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट तथा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं के समापन के बाद आयोग की ओर से फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाएगी। 

आइए, जानें! आखिर क्या है ट्रेड टेस्ट 

आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए एक ट्रेड टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा। यह ट्रेड टेस्ट कुल 20 अंकों का होगा। बता दें, इस टेस्ट में अभ्यर्थियों से चुनें गए पद से संबन्धित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। यह ट्रेड टेस्ट केवल क्वालिफाईंग प्रकृति का होगा, इसके लिए कोई मेरिट नहीं तैयार की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को 50% या अधिक अंक यानि न्यूनतम 10 अंक प्राप्त करने होंगे। 

जानें! क्या है, लिखित परीक्षा का पैटर्न 

अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 प्रश्नों का एक प्रश्न-पत्र हल करना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा की कुल समयावधि 90 मिनट होगी। बता दें, परीक्षा में किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा में किन-किन विषयों से तथा कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है- 

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग2525
न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड2525
जनरल अवेयरनेस  एंड करेंट अफेयर्स5050
कुल100100

आपको बता दें, इन नियुक्तियों से संबन्धित विस्तृत जानकारी नियुक्ति के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में दी जाएगी। आयोग द्वारा यह नोटिफ़िकेशन 7 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

SSC MTS 2022 Static GK: एसएससी MTS परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत के प्रमुख लोक नृत्य से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पर यह संभावित प्रश्न

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment