SSC GD GK/GS Practice Set: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा कांस्टेबल जीडी () के 45,284 पदों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से किया जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड हाल ही में जारी कर दिए गए हैं इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस करना बेहद जरूरी है साथ ही Mock Test का अभ्यास जरूर करें इस आर्टिकल में हम जल्द ही होने वाली इस परीक्षा के संदर्भ में सामान्य ज्ञान (SSC GD GK/GS Practice Set) से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए
सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो एसएससी जीडी परीक्षा में आपके अंक को बढ़ाएंगे एक नजर जरूर पढ़ें—SSC GD Exam 2022 GK/GS practice question
1. भारत का सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य कौन-सा है?
Which is the largest rice producing state of India?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) पंजाब/ Punjab
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal
Ans- d
2. भारत में सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
Which is the largest gold producing state in India?
(a) केरल / Kerala
(b) कर्नाटक / Karnataka
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) पंजाब/ Punjab
Ans- b
3. ग्राम पंचायत कौन-सा कार्य नहीं करती है?
Which work is not done by the Gram Panchayat?
(a) प्राथमिक विद्यालय की देखभाल/ primary school care
(b) मत्स्य पालन / Fishing
(c) संपत्ति कर का निर्धारण/ assessment of property tax
(d) ग्रामीण विकास का पर्यवेक्षण / supervision of rural development
Ans- c
4. ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कौन करता है?
Who settles small disputes in rural areas ?
(a) जिलाधीश / District Magistrate
(b) जिला पदाधिकारी/ District Magistrate
(c) अनुमंडलाधिकारी/ Sub-Divisional Officer
(d) जिलाध्यक्ष / District President
Ans- c
5. भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है
It is the first satellite launched by India
(a) भास्कर / The sun
(b) वरुण / Varuna
(c) अग्नि / Fire
(d) आर्यभट्ट/ Aryabhata
Ans- d
6. निम्नलिखित में से कौन विशालतम रेगिस्तान है?
Which of the following is the largest desert?
(a) सहारा / Sahara
(b) लोबियन रेगिस्तान / Lobian Desert
(c) गोबी रेगिस्तान / Gobi Desert
(d) से कोई नहीं / none of these
Ans- a
7. भारत का 28वाँ राज्य कौन-सा है?
Which is the 28th state of India ?
(a) झारखण्ड / Jharkhand
(b) छत्तीसगढ़/ Chhattisgarh
(c) उत्तरांचल/ Uttaranchal
(d) गोरखालैंड / Gorkhaland
Ans- a
8. सेंट्रल रेलवे का कार्यालय कहाँ है?
Where is the office of Central Railway ?
(a) हैदराबाद में / in Hyderabad
(b) मुम्बई में / in Mumbai
(c) दिल्ली में / in Delhi
(d) कोलकाता में / in Kolkata
Ans- b
9. रेलवे (ब्रॉड गेज) की दो पटरियों के बीच की चौड़ाई क्या होती है?
What is the width between two tracks of a railway (broad gauge)?
(a) 1.674 मी. / 1.674 m
(b) 1.675 मी. / 1.675 m
(c) 1.676 मी. /1.676 m
(d) 1.677 मी. / 1.677 m
Ans- c
10. भारतीय सेना के सर्वोच्च कमाण्डर कौन हैं?
Who is the Supreme Commander of the Indian Army?
(a) उप-प्रधानमंत्री / Deputy Prime Minister
(b) रक्षा मंत्री / Defense Minister
(c) प्रधानमंत्री / Prime Minister
(d) राष्ट्रपति/ President
Ans- a
11. भाखड़ा नांगल बांध परियोजना किस राज्य में स्थित है?
In which state is the Bhakra Nangal Dam Project located?
(a) बिहार/ Bihar
(b) कर्नाटक / Karnataka
(c) पंजाब/ Punjab
(d) हरियाणा / Haryana
Ans- c
12. भारत में रबड़ का उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?
Which state is the largest producer of rubber in India?
(a) बिहार/ Bihar
(b) हरियाणा / Haryana
(c) पंजाब/ Punjab
(d) केरल / Kerala
Ans- d
13. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने है
Dr. A. PJ abdul kalam became the president of the country
(a) 9वें / 9th
(b) 10वें / 10th
(c) 11वें /11th
(d) 12वें /12th
Ans- d
14. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है?
Which is the longest railway route in India?
(a) पूर्वोत्तर रेलवे / North Eastern Railway
(b) दक्षिण-मध्य रेलवे / South-Central Railway
(c) उत्तर रेलवे / Northern Railway
(d) पूर्व रेलवे / Eastern Railway
Ans- c
15. चना किस फसल के अन्तर्गत आता है?
Gram comes under which crop?
(a) दलहन / Pulses
(b) तिलहन / Oilseeds
(c) खरीफ फसल / Kharif crop
(d) रेशेदार फसले / Fiber crops
Ans- a
Read More:
SSC GD Exam 2023: हिन्दी भाषा पर पकड़ दिलाएगी परीक्षा में सफलता, क्या आपको पता है इन सवालो के जबाब?
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |