SSC MTS EXAM 2022: परीक्षा के आयोजन का समय है नजदीक, सामान्य जागरूकता (GA) के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

SSC MTS General Awareness Mock Test: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां हम जनरल अवेयरनेस’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे आपको एग्जाम में एक – दो प्रश्न देखने को मिल सकते हैं. इसलिए परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेंगे

आपको बता दें कि: एसएससी MTS की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 

एसएससी MTS परीक्षा के लिए ‘जनरल अवेयरनेस’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—SSC MTS Exam 2022 General Awareness Mock Test

Q. अभी हाल ही में किस वन अनुसन्धान संस्थान का निदेशक नियक्त किया गया है?/ Who has been appointed as the Director of Forest Research Institute recently?

a. स्मति झा /  Smiriti Jha 

b.अखिल रंजन /  Akhil Ranjan

c. रेणु सिंह / Renu Singh

d. मकेश वर्मा / Mukesh Verma

Ans- c

Q.अभी हाल ही में——- पर वैज्ञानिकों ने बर्फ के ज्वालामुखी की खोज की है ।/Recently, scientists have discovered an ice volcano on———?

a. प्लूटो / Pluto

b. मंगल / Mars

c. शुक्र / Venus

d. शनि / Saturn

Ans- a

Q. अभी हाल ही में किसने हॉकी इंडिया अंतर विभाग चैंपियनशिप 2022 जीती ?/ Who recently won the Hockey India Inter Department Championship 2022?

a. रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड RSPB

b. गुजरात स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड / CSPR

c. उत्तराखण्ड स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड LSPB

d. छत्तीसगढ़ स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड।

Ans- a

Q. भारतीय वायु सेना ने निम्नलिखित में से किसके साथ · फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव’ नामक नई पहल को शुरू किया है/ With which of the following Indian Air Force has started a new initiative named ‘Fleet Card- Fuel on Move”?

a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड /  TOC

b. हिंदुस्तान पेट्रोलियम / Hindustan Petrolium 

c. भारत गैस / Bharat Gas

d. नीति आयोग NITI Ayog

Ans- a

Q. अभी हाल ही में कौन आईपीएल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं ?/Who has become the highest wicket-taker in IPL cricket recently?

a. ड्वेन ब्रावो / Dwane Bravo

b. पीयूष चावला / Piyush Chawla

C. लसिथ मलिंगा / Lasith Malinga

d. अमित मिश्रा / Amit Mishra

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से किसे ‘BBC इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड 2021* प्रदान किया गया ?/Who among the following was given the ‘BBC  Emerging Player Award 2021’?

a. मीराबाई चानू / Mirabai Chanu

b. पीवी सिंधु / PV Sindhu

c. शैफाली वर्मा / Shaifali Verma

d. स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana

Ans- c

Q. अभी हाल ही में किस भारतीय भुगतान परिषद अध्यक्ष के रूप में नियक्त किया गया है ?/Who has been appointed as the Chairman of Payments Council of India recently?

a.  स्पति झा /  Smiriti Jha

b. विश्वास पटेल /  Vishwas Patel

c. रेणु  सिंह / Renu Singh

d. मुकेश वर्मा /  Mukesh Verma

Ans- b 

Q. अभी हाल ही में बी बी गुरुंग का निधन हो गया. वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ।/BB Gurung passed away recently. He was the former Chief Minister of which state?

a. मेघालय / Meghalaya

b. सिक्किम /  Sikkim

c. राजस्थान  / Rajasthan

d. तलंगाना /  Telangana

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से किसने ‘फास्टर’ नामक सॉफ्टवेयर लांच किया है ?/Who among the following has launched a software named ‘Faster’?

 a. रंजन गोगोई /  Ranjan Gogoi

 b. अमित शाह /  Amit Shah

 c नरेंद्र मोदी /  Narendra Modi

 d.एन.वी. रमन्ना /  /NV Ramanna

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा विनय समरस्य पहल शुरू की गयी है ?/ Vinay Samarsya initiative has been launched by which of the following state?

 a. मध्य प्रदेश  /  Madhya Pradesh

b. महाराष्ट्र / Maharashtra

c ऑडिशा  / Odisha

d. कर्नाटक /  Karnataka

Ans- d

Q. अंधता निवारण सप्ताह 2022 कब मनाया जाएगा ?/When will the Blindness Prevention Week 2022 be observed?

a. 1 – 7 अप्रैल

b. 2 – 8 अप्रैल

c. 3 – 9 अप्रैल

d. 4 – 10 अप्रैल

Ans- a

Q.अभी हाल ही में किस राज्य ने कैदियों को व्यक्तिगत ऋण “देने की योजना शुरू की है । / Which state has recently started the scheme of giving personal loans to prisoners?

a. मध्य प्रदेश /  Madhya Pradesh

b. महाराष्ट्र / Maharashtra

c.आडिशा  / Odisha 

d. राजस्थान  / Rajasthan

Ans- b

Q.अभी हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में  ‘लिविंग रूट ब्रिज’ को शामिल किया गया है। यह किस राज्य में है?/ Recently ‘Living Root Bridge’ has been included in the UNESCO World Heritage Site list. In which state is this?

a. मेघालय / Meghalaya

b. त्रिपुरा /  Tripura

c. राजस्थान /  Rajasthan

d. तेलंगाना / Telangana

Ans- a

Read more:

SSC MTS 2022: परीक्षा के लिए बचे हैं केवल 18 दिन, सामान्य जागरूकता से मिलेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, जानें कौनसे टॉपिक हैं महत्वपूर्ण 

SSC MTS 2022 Current GK MCQ: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, हाल ही में घटित घटना क्रम पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए सामान्य जागरूकता की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (SSC MTS General Awareness Mock Test) शेअर की है। इस परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram Channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

1 thought on “SSC MTS EXAM 2022: परीक्षा के आयोजन का समय है नजदीक, सामान्य जागरूकता (GA) के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी”

Leave a Comment