GK Question for SSC MTS Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा अप्रैल माह में परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से मल्टीटास्किंग और हवलदार के हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है अब देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में केवल 1 से डेढ़ माह का समय बाकी है, ऐसे में अभ्यर्थियों को एक विशेष रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस परीक्षा के संदर्भ में नियमित रूप से प्रेक्टिस Set उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम जीके/जीएस के कुछ रोचक प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
एसएससी भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले, जीके/जीएस के इन बेहद जरूरी सवालों का अभ्यास अवश्य करें—GK/GS practice question for SSC MTS exam 2023
1. भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी पार-सीमा ट्रेन चलती है?
How many cross-border trains run between India and Pakistan?
(a) 4
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Ans- c
2. हाल ही में एक वैश्विक डेटा चोरी अपराध में किस कंपनी का नाम आया था?”
Which company was recently named in a global data theft crime?
(a) अमेजन
(b) गूगल
(c) सिस्को
(d) कैम्ब्रिज एनालिटिका
Ans- d
3. गुरु गोविन्द सिंह की मृत्यु के बाद, गुरु की संस्था समाप्त हो गई और सिखों का नेतृत्व उनके विश्वसनीय शिष्य……. को सौंप दिया गया।
After the death of Guru Gobind Singh, the institution of the Guru came to an end and the leadership of the Sikhs was handed over to his trusted disciple ……….
(a) रणजीत सिंह
(b) बंदा बहादुर
(c) अजीत सिंह
(d) जुझार सिंह
Ans- b
4. पाकिस्तान नाम सबसे पहले…….. द्वारा गढ़ा गया था।
The name Pakistan was first coined by………..
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) चौधरी रहमत अली
(d) मौलाना आजाद
Ans- c
5. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी नाहटहुड की उपाधि को……. के विरोध में छोड़ दिया।
Rabindranath Tagore gave up his title of knighthood in protest against …….
(a) कैबिनेट मिशन
(b) जलियांवाला बाग नरसंहार
(c) रोलेट एक्ट
(d) साइमन कमीशन
Ans- b
6. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल ……………. राज्य में है।
The origin of river Godavari is in the state of ……..
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
Ans- c
7. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?
Which is the largest fresh water lake in India?
(a) डल झील
(b) लोकटक
(c) चिल्का
(d) वूलर
Ans- d
8. भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक ……………. के संविधान द्वारा प्रभावित है।
The law-making procedure laid down in the Indian Constitution is largely influenced by the Constitution of …………….
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans- a
9. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम वर्ष …………….. भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
The Right to (RTE) Act was enacted by the Parliament of India in the year …………..
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
Ans- d
10. महाराजा सवाई जय सिंह (जय सिंह द्वितीय) ने …………..में एक खगोलीय वेधशाला स्थापित की।
Maharaja Sawai Jai Singh (Jai Singh II) established an astronomical observatory in …….
(a) उज्जैन
(b) शिमला
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Ans- a
11. निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1947 में पाकिस्तान म मिलने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में जनमत संग्रह के बाद इसे भारत में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा था ?
Which of the following princely states declared to join Pakistan in 1947 but was later forced to join India after a plebiscite?
(a) रामपुर
(b) जूनागढ़
(c) फरीदकोट
(d) पोरबंदर
Ans- b
12. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
Tropic of Cancer does not pass through which of the following Indian states?
(a) राजस्थान
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d
13. प्राचीन गणित पुस्तक गणित-सार-संग्रह ………….. द्वारा लिखी गई थी।
The ancient mathematics book Ganita-saar- sangraha was written by …………
(a) भास्कराचार्य
(b) महावीराचार्य
(c) आर्यभट्ट
(d) ब्रह्मगुप्त
Ans- b
14. प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश के ……………… में स्थित है?
The dargah of the famous Sufi saint Sheikh Salim Chishti is located in …….. of Uttar Pradesh ?
(a) जौनपुर
(b) कन्नौज
(c) फतेहपुर सीकरी
(d) बाराबंकी
Ans- c
15. हिमालय का तीसरा सबसे बड़ा शिखर कौन-सा है? Which is the third largest peak of the Himalayas?
(a) माउंट ल्होत्से
(b) माउंट मकालु
(c) माउंट फूजी
(d) माउंट कंचनजंगा
Ans- d
Read More:
SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |