SSC MTS HAVALDAR Exam 2022 GA Expected Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ Tier 1) परीक्षा की शुरुआत मंगलवार 5 जुलाई से हो चूकी है, यह परीक्षा 26 जुलाई 2022 तक चलेगी। ऑनलाइन मोड़ में आयोजित हो रही इस परीक्षा में देश भर से तक़रीबन 13,28,537 अभ्यर्थी शामिल होंगे। चुकी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में अभ्यथियो के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाज़मी है।
एसएससी एमटीएस टीअर 1 परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को जनरल अवेयरनेस पर पकड़ होना ज़रूरी है। यहाँ हम परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यथियो के लिए जनरल अवेयरनेस के सम्भावित सवाल शेअर कर रहे है। परीक्षा हाल में जाने से पहले अभ्यर्थीयो को इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- General Awareness Important Questions for SSC MTS HAVALDAR Exam 2022
प्रश्न- प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 01 जुलाई
(b) 02 जुलाई
(c) 03 जुलाई
(d) 04 जुलाई
Ans- a
प्रश्न- हाल ही में डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने कहाँ पर ‘वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट’ लॉन्च किया है?
(a) उदयपुर
(b) पटना
(c) बेंगलुरू
(d) कोच्चि
Ans- c
प्रश्न- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘राष्ट्रमंडल राजनयिक अकादमी कार्यक्रम’ की घोषणा की है?
(a) बांग्लादेश
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
Ans- c
प्रश्न- 28-29 जून, 2022 को कहाँ पर जीएसटी परिषद् (GST Council) की 47वीं बैठक आयोजित की गई है?
(a) कोच्चि
(b) चंडीगढ़
(c) जयपुर
(d) शिमला
Ans- b
प्रश्न- क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2023 के अनुसार छात्रों के लिए सबसे बेहतर शहरों की सूची में कौन-सा शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में नामित किया गया है?
(a) लंदन
(b) सियोल
(c) म्यूनिख
(d) ज्यूरिख
Ans- a
प्रश्न- हाल ही में किसे गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) मनोज जैन
(b) दीपक गुप्ता
(c) राकेश कुमार जैन
(d) संदीप कुमार गुप्ता
Ans- d
प्रश्न- वर्तमान में भारत का महान्यायवादी कौन है ?
(a) मिलन के. बनर्जी
(b) सोली सोराबजी
(c) मुकुल रोहतगी
(d) के. के. वेणुगोपाल
Ans- d
प्रश्न- हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) धाराशिव
(b) सांभाजी नगर
(c) मोहन नगर
(d) कमल नगर
Ans- b
प्रश्न- हाल ही में कौन चारों ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) रोजर फेडरर
(c) राफेल नडाल
(d) एंडी मरे
Ans- a
प्रश्न- 30 जून, 2022 को किसने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
(a) देवेंद्र फडणवीस
(b) एकनाथ शिंदे
(c) शरद पवार
(d) उद्धव ठाकरे
Ans- b
प्रश्न- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ का आयोजन कब किया जाता है?
(a) जुलाई माह के पहले शुक्रवार
(b) जुलाई माह के पहले शनिवार
(c) जुलाई माह के पहले रविवार
(d) जुलाई माह के पहले सोमवार
Ans- b
प्रश्न- 30 जून, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C53 से किस देश का DS-EO सैटेलाइट लॉन्च किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
Ans- c
प्रश्न- हाल ही में चचा में रहा ‘हामट’ क्या है?
(a) कोरोना वेरिएंट
(b) स्पाइवेयर
(c) अंतरिक्ष मिशन
(d) कोरोना टीका
Ans- b
प्रश्न- 01 जुलाई, 2022 को कहाँ पर भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना चालू हुई है?
(a) रामागुंडम, तेलंगाना
(b) कोटा, राजस्थान
(c) पटना, बिहार
(d) भोपाल, मध्य प्रदेश
Ans- a
प्रश्न- जुलाई, 2022 में कौन इजराइल के 14वें प्रधानमंत्री बने हैं?
(a) बेंजमिन नेतन्याहू
(b) नफ्ताली बेनेट
(c) येर लैपिड
(d) इसाक हरजोक
Ans- c
प्रश्न- हाल ही में नाइट फ्रैंक द्वारा जारी एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 में कौन-सा भारतीय शहर शीर्ष पर है?
(a) बेंगलुरू
(b) दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
Ans- a
प्रश्न- आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे हेतु गठबंधन (CDRI) के संदर्भ में कौन-सा सही है?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CDRI को अंतर्राष्ट्रीय संगठन के रूप में श्रेणीबद्ध करने को मंजूरी दी।
(b) इसे 2019 में लॉन्च किया गया था।
(c) यह भारत सरकार की प्रमुख वैश्विक पहल है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
प्रश्न- हाल ही में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर दूर भाला फेंक कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(a) 89.30 मीटर
(b) 89.94 मीटर
(c) 87.58 मीटर
(d) 90.30 मीटर
Ans- b
प्रश्न- हाल ही में कहाँ पर पाँचवें वैश्विक फिल्म पर्यटन सम्मेलन (GFTC) का उद्घाटन किया है?
(a) पणजी
(b) कोच्चि
(c) जयपुर
(d) मुंबई
Ans- d
प्रश्न- हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने कैपस्टोन (CAPSTONE) अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?
(a) इसरो
(b) नासा
(c) जाक्सा
(d) सीएनएसए
Ans- b
प्रश्न- संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 01 जुलाई
(b) 02 जुलाई
(c) 03 जुलाई
(d) 04 जुलाई
Ans- d
ये भी पढ़ें-
SSC CGL Result 2022: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।