Super Tet 2022 Psychology Practice Set: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार है । उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 17000 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद प्रारंभ हो जाएगी । ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा पैटर्न पर आधारित सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई जारी रखें। जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके । यहां पर हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए साइकोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें ।
साइकोलॉजी के ऐसे प्रश्न जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Super TET 2022 Psychology Important Questions
Q1. पूर्ण से अंश की ओर शिक्षण सूत्र आधारित है ?
(a) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान पर
(b) बाल मनोविज्ञान पर
(c) प्राणी विज्ञान पर
(d) जीव विज्ञान पर
Ans-(a)
Q2. शिक्षा में पंचपदीय प्रणाली का प्रतिपादन किस विद्वान ने किया?
(a) अरस्तु ने
(b) रूसो ने
(c) हरबर्ट ने
(d) प्लेटो ने
Ans- (c)
Q3. ” शिक्षण कौशल शिक्षण व्यवहारों का वह स्वरूप होता है, जो कक्षा की विशिष्ट अन्तःप्रक्रिया परिस्थितियों को उत्पन्न करता है, जो शैक्षिक उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायक होते हैं और छात्र की सीखने में प्रदान करते हैं।” यह कथन है सुगमता का
(a) मैकिन्टर तथा छुवाइट का
(b) बी0के0 पासी तथा ललिता का
(c) गेज का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q4. परिपक्वता का संबंध है?
(a) विकास
(b) बुद्धि
(c) सृजनात्मकता
(d)रूचि
Ans- (a)
Q5. राष्ट्रीय की रूपरेखा, 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में ……..और … है ।
(a) निष्क्रिय, सरल
(b)निष्क्रिय, सामाजिक
(c)सक्रिय, सामाजिक
(d) सक्रिय, सरल
Ans- (c)
Q6. जन्मजात योग्यताओं की तुलना में कम शैक्षिक उपलब्धि होती है
(a) प्रतिभाशाली बालक की
(b) मानसिक रूप से मंद बालक की
(c) पिछड़े बालक की
(d) इन सभी की
Ans- ©
Q7. किस शिक्षा नीति के लिए कोई भी आयोग नहीं बना?
(a) 1968 की नीति
(b) 1986 की नीति
(c)1992 की संशोधित नीति
(d) कोई नहीं
Ans- (b)
Q8. NCF 2005 के बारे में कौन सा कथन सत्य है?
(a) यह मोटी-मोटी पुस्तकों को शिक्षा की असफलता मानता है
(b) यह विद्यालय आधारित आकलन को नही मानता है
(c) इसमें कुल 4 मार्ग दर्शी सिद्धान्त है
(d)यह भारत का तीसरा NCF है
Ans-(a)
Q9. भारत में सहायता अनुदान प्रणाली की स्थापना किसने की?
(a) हण्टर आयोग ने
(b) वुड के घोषणा पत्र ने
(c) 1813 के आज्ञा पत्र ने INS
(d) मुदालियर आयोग ने
Ans- (b)
Q10. ‘शिक्षा से मेरा तात्पर्य बालक एवं मनुष्य के मन, मस्तिष्क एवं आत्मा के सर्वांगीण विकास से है’ यह किसने कहा?
(a) गाँधी जी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) टैगोर
(d) राधाकृष्णन
Ans- (a)
Q11. निम्न में से किसे निषेधात्मक शिक्षा का जनक मानेगे?
(a) डीवी
(b) विवेकानन्द
(c) फ्रोबेल
(d) रूसो
Ans- (d)
Q12. किस शिक्षाशास्त्री ने स्कूल को समाज की प्रयोगशाला है?
(a) टैगोर
(b) जॉन डीवी.
(c) रूसो
(d) मांटेसरी
Ans- (b)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान‘ महत्वपूर्ण सवालों (uper Tet 2022 Psychology Practice Set) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
Divyangjan