Super TET Sanskrit Samas MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक भर्ती परीक्षा याने सुपर टेट का आयोजन बहुत जल्द ही किया जाएगा उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी बता दें कि यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होते हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए संस्कृत ग्रामर में ‘समास प्रकरण’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में मददगार हो सकता है इसलिए इन सवालों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लेवे.
परीक्षा से पूर्व संस्कृत प्रकरण से पूछे जाने वाले इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—Sanskrit Samas Expected MCQ Question for Super TET Exam 2022
1. त्रिभुवनम् में समास है।
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.b
2. चोरभयम् में समास है।
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.d
3. सुमद्रम पद में समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.a
4. अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है।
(a) अनुकूलम्
(b ) हरित्रातः
(c) सुक्षत्रम्
(d) प्रत्याग्नि
Ans.b
5. यूपदारू पद में समास है।
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.d
6. चन्द्रशेखर में समास है?
(a) अव्ययीभावः
(b) बहुव्रीहि
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.b
7. अध्ययनकुशलः में समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.d
8. विपुलधन में समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.c
9. चटकौ में कौन सा समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b ) द्वंद्व
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.b
10. घनश्याम में समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.c
11. प्रतिदिनम् में समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.a
12. नित्यनपुंसकलिंगैकवचनानान्तः समास होता है?
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.a
13. पीताम्बरम् कर्मधारय का विग्रह है?
(a) पीतम् च तत अम्बरम्
(b) पीतम् अम्बरम यस्य सः
(c) पीतम् अम्बरम येन सः
(d) पीतम् अम्बरम् येन सः
Ans.a
14. त्रिवेणी पद में कौन सा समास है।
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.b
15. राजपुत्र में समास है?
(a) अव्ययीभावः
(b) द्विगु
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः
Ans.d
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Samas MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.