SUPER TET 2022 Sanskrit Samas MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली यूपी सुपर टेट भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जा सकता है। इस परीक्षा के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं । यूपी टेट परीक्षा के परिणाम आने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द सुपर टेट 2022 का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है । यदि आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं , तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है । यहां हमने संस्कृत भाषा (Sanskrit Samas MCQ) पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर किया हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है संस्कृत के यह प्रश्न- Sanskrit Important Questions For Super TET Exam 2022
1. ‘पितरौ’ में कौन सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरूष
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
Ans. c
2. ‘पीताम्बरः’ में कौन सा समास है?
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरूष
Ans. b
3. निर्दोषः’ में कौन सा समान है?
(a) नञ् तत्पुरूष
(b) द्वन्द्व
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय
Ans. c
4. उपगंगम् में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु समास
(b) तत्पुरूष
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व
Ans. c
5. नवरात्रम्’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) अव्ययीभाव
Ans. a
6.’त्रिलोचनः’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरूष
(d) अव्ययीभाव
Ans. a
7. ‘यशोधनः’ में कौन सा समास है ?
(a) द्वन्द्व
(b) बहुव्रीहि
(c) द्विगु
(d) अव्ययीभाव
Ans. b
8. ‘प्रतिदिनम्’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरूष
Ans. c
9.’समुद्रम्’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वन्द्व
Ans. b
10. ‘प्रतिगृहम्’ में कौन सा समास है?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वन्द्व
Ans. b
11.’हरिहरौ’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व
Ans. d
12. तत्पुरूष समास में कौन सा पद प्रधान होता है?
(a) पूर्वपद प्रधान
(b) उत्तरपद प्रधान
(c) उभयपद प्रधान
(d) अन्यपद प्रधान
Ans. b
13. ‘यथाशक्तिः’ में समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय.
Ans. c
14. ‘नवरत्नम्’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) अव्ययीभाव
Ans. a
15. राजपुरूषः’ में कौन सा समास है ?
(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु
Ans. a
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (SUPER TET 2022 Sanskrit Samas MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं