CTET 2022 CDP Previous Year Question: विगत वर्ष में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये प्रश्न

Spread the love

CTET 2022 CDP Previous Year Question: ऐसे अभ्यर्थी जो केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। उनके लिए वर्ष मे दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय जैसे KVS, आर्मी पब्लिक स्कूल,NVS जैसे स्कूल में शिक्षक बनने का मौका मिलता है। यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर हमने आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर को जान पाएंगे |

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह प्रश्न पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं— CDP Previous Year Question For CTET Exam 2022

Q.1 एक किशोर जिसमें औपचारिक संक्रियात्मक विचार विकसित कर लिया है, वह 

(1) भविष्य के बारे में व्यस्थित रूप से सोच सकता

(2)किसी दी गई परिस्थिति के लिए व्यवस्थित रूप से विभिन्न संभावनाएं उत्पन्न करता है।

(3) उन दुनिया के बारे में सोचते है, जो वास्तविक रूप में नहीं है।

(4) आगमनात्मक तर्क कर सकता है।

(A) केवल 1, 2 और 4

 (B) केवल 2, 3 और 4

 (C) केवल 1 और 4

 (D) 1, 2, 3 4

 Ans- D

Q.2 निम्नलिखित में से कौनसा छात्र अकादमिक उपलब्धि के लिए अपने साथियों की अपेक्षाओं के अनुरूप होने का प्रयास करेगा?

 (A) एक छात्र जो कक्षा 1 में है।

 (B) एक छात्र जो कक्षा 5 में है।

 (C) एक छात्र जो कक्षा 8 में है। 

 (D) एक छात्र जो कक्षा 12 में है।

Ans- D  

Q.3 बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है.

(A) किशोरावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) शैशवावस्था

(D) प्रौढावस्था

Ans- A

Q.4 व्यक्तिगत भिन्नता का ज्ञान अध्यापक को मदद  करता है .

(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखने में   

(B) छात्रों के गृहकार्य के मूल्यांकन में

 (C) शिक्षण अधिगम क्रियाओं की योजना बनाने में

 (D) कक्षा में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने में

Ans- C 

Q.5 निम्न में से कौन विशेष आवश्यकता वाले बालकों के वर्ग में आता है?

(1) प्रतिभावान

(2) मानसिक रूप से पिछडे

(3) शारीरिक रूप से अक्षम

(4) सामाजिक रूप से अक्षम

(A) 1, 2

(B) 3, 4

(C) 4, 3

(D) उपरोक्त सभी

Ans- D

Q.6 व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रायोजना पद्धति के निर्माता थे?

(A) थार्नडाइक

(B) किलपैट्रिक

(C) पार्कहर्स्ट

(D) वाट्सन

Ans- B

Q.7 अंधे बालकों को शिक्षण देने की पद्धति है?

 (A) पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाये

 (B) श्रव्य सामग्री

 (C) ब्रेल लिपि

  (D) टंकण विधि

Ans- C 

Q.8 बालक की शारीरिक वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करते है?

(A) वंशानुक्रम

(B) वातावरण

(C) केवल वंशानुक्रम

(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण दोनों

Ans- D

Q.9  निम्नलिखित में से कौनसा कथन एक बालक का एक व्यक्ति के रूप में विकास के बारे में सही है ?

 (A) विकास आनुवांशिकी का परिणाम है।

 (B) विकास एक यादृच्छिक प्रारूप द्वारा होता है।

 (C) विकास एक संचयी प्रक्रिया है।

 (D) विकास के विभिन्न पक्ष पृथक है।

Ans- C

Q.10 निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

(A) वृद्धि एवं विकास पर्यायवाची है?

(B) वृद्धि में मात्रात्मक परिवर्तन निहित है।

(C) वृद्धि जीवनपर्यन्त नहीं होती है।

(D) वृद्धि के साथ विकास भी होता है।

Ans- A

Q.11 मानव विकास के सम्बन्ध में कौनसा कथन गलत है?

(A) यह परिपक्वता तक चलता है

(B) यह सतत् प्रक्रिया है

(C) यह परिवर्तनों का प्रगतिशील क्रम है

(D) यह जन्मपूर्व अवस्था में भी होता है

Ans-  A 

Q.12 निम्नलिखित में से कौनसा कथन बालक और प्रौढ़ के संवेगों के बारे में सही नहीं है?

 (A) बालक प्रौढ़ से अधिक स्वैच्छिक रूप में संवेगों को प्रदर्शित करता है।

 (B) बालक के संवेग प्रौढों की तुलना में कम होते है।

 (C) बालक प्रौढ़ की तुलना में क्षीण उद्दीपन के प्रति भी संवेगात्मक व्यवहार करता है।

 (D) प्रौद) के संवेग बालक की तुलना में तुरंत (जल्दी) परिवर्तित होते है।

Ans- D

Q.13 प्रतिपादित की है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 15

Ans- C

Q.14 पलायन यदि मूल प्रवृत्ति है तो संबंधित संवेग कौनसा होगा?

(A) भय

(B) क्रोध

(C) घृणा

(D) आश्चर्य

Ans- A

Q.15  यदि मूल प्रवृत्ति है, तो मैक्डूगल के अनुसार सम्बन्धित संवेग कौन सा है?

 (A) क्रोध

 (B) घृणा

 (C) कात्सल्य 

 (D) आश्चर्य

Ans- A

Read More:-

CTET 2022 EVS NCERT Practice Set 12: जल्द प्रारंभ होंगी दो बड़ी TET परीक्षाएं, पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण’ में NCERT पर आधारित, ऐसे सवाल

CTET 2022 EVS Pedagogy Previous Year MCQ: पिछली सीटेट परीक्षा में ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ से पूछे गए इन सवालों से करें, आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ पर आधारित (CTET 2022 CDP Previous Year Question) महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment