Super TET 2022 Child Psychology: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लंबित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा दरअसल प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर प्राथमिक अध्यापकों और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है विधानसभा चुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा के आयोजन के इंतजार में है यदि आप भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
आगामी सुपर टीईटी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘बाल मनोविज्ञान’ के यह सवाल—Child Psychology MCQ Questions for Super TET Exam 2022
1. “परिवार सामाजिक जीवन की प्रथम पाठशाला है. यह किसने कहा है?
(a) कमेनियस
(b) काम्टे
(c) फ्रोबेल
(d) रेमांट
Ans- (b)
2. निम्न में से निषेधात्मक शिक्षा किसकी देन है?
(a) आदर्शवाद
(b) प्रकृतिवाद
(c) प्रयोजनवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
3.सूक्ष्म शिक्षण की अवधारणा का विकास कूब और कहां हुआ था ?
(a) अमेरिका में 1961
(b) ब्रिटेन में 1959
(c) फ्रांस में 1972
(d) इटली में 1955
Ans -(a)
4. सूक्ष्म शिक्षण पाठ योजना के प्रस्तुतीकरण हेतु कितना समय निश्चित रहता है?
(a) 5 मिनट
(b) 10 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 45 मिनट
Ans – (a)
5. अभिप्रेरणा का ERG किसने दिया है ?
(a) मैक ग्रेगर
(b) मैकक्लीलैण्ड
(c) एर्डफर
(d) स्किनर,
Ans – (c)
6. अभिप्रेरणा का आवश्यकता संप्राप्ति सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) मैक्क्लीलैण्ड
(b) फ्रायड
(c) मैकडुगल
(d) हार्लो
Ans – (a)
7. स्किनर ने दण्ड के कितने प्रकार माने है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans- (b)
8. किसी अविष्कारक के अविष्कार को सुरक्षित रखने वाला वाला कानूनी हक का मालिकाना अधिकार” क्या कहलाता है ?
(a) ट्रेड मार्क
(b) कॉपी राइट
(c) पेटेन्ट
(d) हॉलमार्क
Ans- (c)
9. ब्लूम की टैक्सोनॉमी का भावात्मक पक्ष कित लोगों ने मिलकर दिया है?
(a) 1
(c) 3
(b) 2
(d) 4
Ans- (c)
10. ब्लूम की संशोधित टैक्सोनॉमी के संज्ञानात्मक पक्ष की रचना किसने की?
(a) ब्लूम ने
(b) एण्डर्सन ने
(c) क्राथवेल ने
(d) बी और सी दोनों
Ans- (d)
11. मानव आवश्यकताओं का पदानुक्रम दिया गया है?
(a) स्किनर द्वारा
(b) ब्लूम द्वारा
(c) मास्लों द्वारा
(d) फलैण्ड द्वारा
Ans- (c)
12. स्वामी विवेकानंद के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य कौनसा नहीं है?
(a). अंतर्निहित पूर्णता के व्यक्ति
(b). शारीरिक विकास
(c). संकीर्ण राष्ट्र का विकास
(d). विश्व बंधुत्व की भावना का विकास
Ans- (c)
13. प्रयोजनवाद का रूप कौन-सा है?
(a). मानवीय
(b). प्रयोगात्मक
(c). जीव वैज्ञानिक
(d). लौकिक
Ans- (b)
14. “शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं वरन स्वयं जीवन है.” निम्नलिखित में से किस प्रयोजन वादी के द्वारा यह कथन दिया गया है?
(a). जेम्स का
(b), बेकन का,
(c). ड्यूवी का
(d). बागले का
Ans- (c)
Read More:-
यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET 2022 Child Psychology) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.