SUPER TET 2022 Child Psychology Revision MCQ: बाल मनोविज्ञान से सुपर टेट परीक्षा में पूछे 10 अंक के सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Child Psychology for Super TET: शिक्षकों की नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश राज्य में सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. इसकी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सिलेबस को अच्छे से स्टडी करते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकोसे सफलता अर्जित की जा सके इस आर्टिकल में हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘बाल मनोविज्ञान’ के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Child Psychology Revision Questions for Super TET Exam 2012

1. निम्न में से शिक्षण के बोध स्तर का अन्तिम चरण कौन-सा है?

(a) अभिव्यक्तिकरण

(b) संगठन

(c) समावेशन

(d) प्रस्तुतीकरण

Ans- (a)

2. ब्लूम की संशोधित टैक्सोनॉमी के संज्ञानात्मक पक्ष की रचना किसने की – 

(a) ब्लूम ने

(b) एण्डर्सन ने 

(c) क्राथवेल ने

(d) बी और सी दोनों

Ans – (d)

3. NCERT के पांच क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों में निम्न में से कौन-सा एक नहीं है?

(a) मैसूर

(b) चेन्नई.

(c) शिलांग

(d) भूवनेश्वर

Ans- (b)

4. ब्लूम की टैक्सोनॉमी का भावात्मक पक्ष कितने लोगों ने मिलकर दिया है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans- (c)

5. राज्य शैक्षिक तकनीकि, संस्थान उत्तर प्रदेश के 1299 किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) प्रयागराज

(b) गोरखपुर

(c) लखनऊ

(d) आगरा

Ans- (c)

6. प्राथमिक शिक्षकों के लिए विशेष अनुस्थापन कार्यक्रम (SOPT) के अन्तर्गत कितने शिक्षकों क्रो प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लिया गया है

(a) 4.5 लाख

(b) 5 लाख

(c) 5.5 लाख

(d) 6 लाख

Ans- (a)

7. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का तीसरा चरण कब चलाया गया – 

(a) 1994

(b) 1998

(c) 1999

(d) 2000

Ans- (d)

8. शिक्षण के किस स्तर को पंचपदीय प्रणाली भी कहते है?

(a) बोध स्तर 

(b) स्मृति स्तर 

(c) चिन्तर स्तर 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (b)

9. भारत में शिशु शिक्षा कार्यक्रम के रूप में समेकित बाल विकास सेवायें (ICDS) कब शुरू किया गया

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d)1982

Ans- (a)

10. बालिकाओं के लिए आरम्भिक स्तर पर शिक्षा का राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPEGEL) किस वर्ष शुरू किया गया है?

(a) 2002

(b) 2003

(c) 2004

(d) 2005

Ans- (b)

Read more:-

SUPER TET 2022 Bal Manovigyan MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘बाल मनोविज्ञान’ से 10 अंक के सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 CDP Score Booster MCQ: बाल विकास से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की, पक्की तैयारी

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’  विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Child Psychology for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment