SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पर्यावरण (EVS) के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें

Environment MCQ for Super TET: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है, प्रदेश में विधान सभा चुनाव की समाप्ति के साथ ही SUPER TET परीक्षा के जल्द ही शुरू होने वाली है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके.

SUPER TET परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी क्रम को जारी रखते हुए आज हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य देना चाहिए.

SUPER TET परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Environment Questions for Super TET Exam 2022

1. भारत में ओजोन परत की मोटाई कहां पायी जाती है ?

(a) त्रिवेन्द्रम

(b) कश्मीर

(c) इन्दौर

(d) कोलकाता

उत्तर – (d)

2. भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाला अजैविक प्रदूषक है ?

(a) बैक्टीरिया

(b) शैवाल

(c) आर्सेनिक

(d) विषाणु

उत्तर – (c)

3. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत (बुलाना) किया जाता है –

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा के अध्यक्ष

(c) राज्यसभा के सभापति

(d) संसद

उत्तर -(a)

4. 74वें संविधान संशोधन का संबध किससे है –

(a) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से

(b) शहरी स्थानीय स्वशासन से

(c) राष्ट्रपति की शक्तियों से

(d) संसद की शक्तियों से

उत्तर – (b)

5. किस गैस के वर्षा के आ पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है –

(a) हाइड्रोजन पराक्सॉक्इड

(b) नाइट्रोजन मोनो ऑक्साइड

(c) कार्बन डाई आक्साइड 

(d) सल्फर डाइ आक्साइड

उत्तर -(d)

6. वर्षा जल संग्रहण क्या है –

(a) प्रयुक्त जल का प्रयोग और भंडारण

(b) वर्षा जल का जमाव और भंडारण

(c) पानी का वितरण

(d) कोई नहीं

उत्तर – (b)

7. भारत में सबसे पहला जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र कहां स्थापित हुआ –

(a) ग्रेट निकोबार

(b) मन्नार की खाड़ी

(c) नंदा देवी

(d) नीलगिरि

उत्तर –(d)

8. दंडकारण्य प्रदेश स्थित नहीं है –

(a) आन्ध्रप्रदेश में

(b) छत्तीसगढ़ में

(c) मध्यप्रदेश में

(d) ओडिसा में

उत्तर – (c)

9.  बुंदाला जीव मण्डल आरक्षित क्षेत्र जो यूनेस्को के मानव तथा जीवमण्डल तंत्र में सम्मिलित किया गया है , कहाँ स्थित है –

(a) रूस

(b) भारत

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

उत्तर – (c)

10. दुमारोज बायो – डायवर्सिटी पुस्तक के लेखक है –

(a) डॉ. एम .एल. स्वामीनाथन

(b) डॉ. अनिल अग्रवाल

(c) डॉ. वन्दना शिवा

(d) डॉ. जी . सी . पान्डे

Ans- (c)

11. सर्वाधिक जैव – विविधता पाई जाती है-

(a) शान्त घाटी (केरल)

(b) कश्मीर घाटी

(c) सूरमा घाटी

(d) फूलो की घाटी

Ans-(a)

12. जीवाश्म नेशनल पार्क अवस्थित है –

(a) केरल में

(b) कर्नाटक (धारवाड़ ) में

(c) मध्य प्रदेश (मण्डला ) में

(d) छत्तीसगढ

Ans-(c)

13. भारत में सबसे बड़ा चीता आरक्षण स्थल कहां है –

(a) कारवेट

(b) सुंदरवन

(c) नन्द कानन

(d) नागार्जुन

Ans- (d)

14. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का एक प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व नही है ?

(a) सुन्दरवन

(b) काजीरंगा

(c) सरिस्का

(d) कान्हा

Ans-(b)

15. उत्तर प्रदेश में नवाबगंज पक्षी विहार स्थित है –

(a) गाजियाबाद जनपद में

(b) गोंडा जनपद में

(c)  रायबरेली जनपद में

(d) उन्नाव जनपद में

Ans-(d)

16. शीतकाल में आपको भारत में साइबेरियाई सारस प्राया कहां दिखाई दे सकता है –

(a) सासनगीर सेक्चुअरी

(b) रणथंभोर सेक्चुअरी

(c) डाचिगाम नेशनल पार्क

(d) केवलादेव घाना सेक्चुअरी

Ans-(d)

17. राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है –

(a)  राजस्थान में

(b) मध्यप्रदेश में

(c)  उत्तराखंड में

(d) कर्नाटक मैं

Ans-(d)

18. कार्टाजेना प्रोटोकाल का सम्बन्ध है –

(a) वायु प्रदूषण के उन्मूलन से

(b) जैव सुरक्षा समझौता से

(c) वनों के संरक्षण से

(d) वन्यजीवों के अवैध व्यापार से

Ans-(b)

19. नोकरेक जैव मण्डलीय क्षेत निम्न मे से किस राज्य मे अस्थित है?

(a) पश्चिमी बंगाल

(b) सिक्किम

(c) मेघालय

(d) ओडिसा

Ans-(c)

20. किस प्रकार की जैव विविधता का उपयोग प्रजनन कार्यों में किया जाता है?

(a) आनुवंशिक विविधता

(b) वातावरणीय विविधता

(c) अनुवांशिकता  वातावरणीय विविधता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

Read more:-

SUPER TET 2022 Jeevan Kaushal Expected MCQ: यूपी में 17 हज़ार सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द, बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें ये सम्भावित सवाल

SUPER TET EXAM 2022 Science MCQ: सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Environment MCQ for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

1 thought on “SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पर्यावरण (EVS) के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें”

Leave a Comment