Super TET EVS Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया की जानी हैं जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही सुपर टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है बता दें कि इस परीक्षा में UPTET या CTET क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं.
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा याने सुपर टेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल कर परखे अपनी तैयारी—EVS Practice Questions for Super TET Exam 2022
1. अक्षय अक्षय प्राकृतिक ऊर्जा संसाधन कौन सा है?/Which is the renewable exhaustible natural energy resource ?
a) कोयला
b) पेट्रोलियम
c) मिटटी तेल
d) बायोमास
Ans – d
2. सीधी धूप में उगने वाले पौधे कहलाते हैं /Plants growing under direct sunlight are known as
a) हेलियोफाइट्स
b) शायोफाइट
c) सायमोफाइट्स
d) डाइकोटों
Ans- a
3. शीत उपचार द्वारा फूलों का प्रेरण प्रभावी है…/Induction of flowers by cold treatment is effective in …
a) गर्म देश
b) उष्णकटिबंधीय देश
c) ठंडे देश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans – c
4. जड वाले जलमग्न पौधों को क्या कहते हैं?.. /Rooted submerged plants are known as …
a) नींबू
b) हाइड्रिला
c) टाइफा
d) अप्सरा
Ans- b
5. वह जीव जो भोजन और ऊर्जा के लिए पौधों पर निर्भर करता है, कहलाता है। /The organism that depends on plants for food and energy is called as.
a) उपभोक्ता
b) डीकंपोजर
c) मांसभक्षी
d) कीट खानेवाला
Ans- a
6. पृथ्वी की पपड़ी में कौन से तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं / 6. Which elements are found in abundant in earth’s crust
a) सिलिकॉन
b) ऑक्सीजन
c) अल्युमीनियम
d) लोहा
Ans- b
7. किस प्रकाश में सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषण होता है. /In which light maximum photosynthesis occur
a) लाल
b) नीला
c) लाल +नीला
d) हरा
Ans- c
8. कौन सी गैस प्रकृति में प्रतिक्रियाशील नहीं है /13. Which gas is not reactive in nature
a) नाइट्रोजन
b) आर्गन
c) मस्टर्ड गैस
d) क्लोरीन
Ans- b
9. कोशिका सिद्धांत किस वर्ष प्रस्तावित किया गया /17. Cell theory proposed in which year
a) 1838
b) 1665
c) 1674
d) 1839
Ans- d
10. पारिस्थितिकी शब्द किसके द्वारा दिया किया गया था/The term ecology was intro
a) हेकेल
b) ओडुम
c) तानसेली
d) रामदेव मिश्रा
Ans- a
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET EVS practice MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.