Super TET General Awareness Question: उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन संपन्न हो चुका है जिस की आंसर की जारी कर दी गई है अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है इसके साथ ही शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को सुपर टेट याने शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी इंतजार है, उत्तर प्रदेश में 17000 सहायक अध्यापकों के लिए भर्ती की घोषणा पहले की जा चुकी है, लेकिन प्रदेश में आचार संहिता के चलते यह भर्ती परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद ही होना संभव है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए, इसी संदर्भ में आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य जागरूकता के कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा से पूर्व सामान्य जागरूकता के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—general awareness practice questions for super TET exam 2022
Q.1 दुबई में अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप 2021 किस क्रिकेट टीम ने जीता है ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Ans-(a)
Q.2 पांच ब्रिक्स देशों के अलावा कितने देशों को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(a) 2
(b) 5
(c) 6
(d) 4
Ans- (d)
Q.3 2021-2022 (जनवरी-फरवरी-मार्च 2022) की तिमाही-4 के लिए सुकन्या समृद्धि खातों की ब्याज दर क्या है ?
(a) 7.3 %
(b) 7.8 %
(c) 7.1 %
(d) 7.6 %
Ans-(d)
Q.4 मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है ‘विश्वविद्यालय की आधारशिला पीएम मोदी ने हाल ही में किस शहर में रखी थी ?
(a) मेरठ
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) गाजियाबाद
Ans-(a)
Q.5 किस देश ने 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की अध्यक्षता संभाली है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans-(a)
Q.6 किस देश में जनवरी 2022 से शुरू होकर 6 महीने के लिए यूरोपीय संघ की परिषद की घूर्णन अध्यक्षता संभाली है ?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans-(b)
Q.7 किस देश ने फ्रिगेट और पनडुब्बी से सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है ?
(a) चीन
(b) रूस
(c) इजराइल
(d) दक्षिण कोरिया
Ans-(b)
Q.8 शिक्षा मंत्रालय द्वारा 01 जनवरी 2022 को शुरू किए गए 100 दिवसीय पठन अभियान का नाम बताएं ?
(a) निपुण भारत
(b) सर्व शिक्षा
(c) पढ़े भारत
(d) सीखे भारत
Ans-(c)
Q.9 इनोवेशन अचीवमेंट (ARIIA) 2021 पर संस्थानों की अटल रैंकिंग में किस संस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
(a) ॥T Ropar
(b) IIT Bombay
(c) ॥T Roorkee
(d) ॥T Madras
Ans-(d)
Q.10 भारत की पहली अनोखी ‘रॉक ‘संग्रहालय का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
(a) बेंगलुरु
(b) लखनऊ .
(c) हैदराबाद
(d) गांधीनगर
Ans- (c)
Q.11 झांग मिंग शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ) के नए महासचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है । वह किस देश से है ?
(a) चीन
(b) रुस
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) कजाकिस्तान
Ans-(a)
Q.12 भारत ने पश्चिमी प्रशांत के गुआम सी ड्रैगन 2022 अभ्यास में भाग लिया है। निम्नलिखित में से कौन सा देश सी ड्रैगन 2022 में भाग नहीं ले रहा है ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans-(b)
Q.13 25 मई राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 के मेजबान के रूप में किस राज्य को नामित किया गया है ?
(a) तेलंगाना
(b) तमिल नाडु
(c) पुडुचेरी
(d) कर्नाटक
Ans-(c)
Q.14 जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
Ans-(a)
Q.15 उत्तराखंड के धारचूला में महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए केंद्र ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Ans-(?) इस सवाल का जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिए
ये भी पढ़ें-
शिक्षण कौशल: Teaching Skills Important Questions For Super TET
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य जागरूकता‘ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET General Awareness Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.
C
Nepal
Nepal
Nepal