SUPER TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द होगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आगाज, पूछे जाएंगे ‘भारतीय संविधान’ से संबंधित ऐसे सवाल, अभी देखें

Constitution Questions for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते  इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा नोटिफिकेशन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यदि आप भी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम भारतीय संविधान से सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवालों  का संकलन लेकर आए हैं जो आगामी Super Tet परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी होगा, इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में संविधान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल यहां पढ़िए—Super TET Exam 2022 Constitution Questions

(1) उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष, उच्च न्यायालय का वकील होना चाहिए।

(A) 20

(B) 10

(C) 8

(D) 5

Ans. B

(2) कोविड-19 ऐसी अन्य परिस्थितियों में सरकार किसी भी व्यक्ति/ व्यक्तियों से बिना वेतन अनिवार्य सेवा ले सकती है, किस में उल्लेख है

(A) मूल अधिकारों में

(B) विधिक अधिकारों में

(C) नीति निदेशक तत्वो में

(D) नागरिकता में

Ans. A

(3) संसदात्मक शासन व्यवस्था में होता है

(A) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है।

(B) कार्यपालिका का न्यायपालिका पर नियंत्रण होता है 

(C) कार्यपालिका का विधायिका पर नियंत्रण होता है

(D) विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है

Ans. D

(4) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य परिषद का गठन होता है

(A) अनुच्छेद 254

(B) अनुच्छेद 260 

(C) अनुच्छेद 263

(D) अनुच्छेद 267

Ans. C

(5) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव होता है?

(A) सूची पद्धति द्वारा

(B) एकल संक्रमणीय मतदान द्वारा

(C) व्यापक वयस्क मताधिकार द्वारा

(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Ans. B

(6) एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है?

(A) 25 वर्ष की आयु

(B) 30 वर्ष की आयु 

(C) 18 वर्ष की आयु

(D) 21  वर्ष

Ans. D

(7) भारतीय संसद में शामिल है

(A) केवल लोकसभा

(B) केवल राज्यसभा

(C) केवल राज्य सभा एवं लोकसभा

(D) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति

Ans. D

(8) राज्यसभा का सभापति कौन होता है

(A) उपराष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) राष्ट्रपति

Ans. A

(9) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रवर समिति

Ans. B

(10) लोक सभा हेतु चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष 

(D) 30 वर्ष

Ans. C

(11)निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) कर्नाटक

Ans. C

(12) उच्चतम न्यायालय का प्रारंभिक क्षेत्राधिकार भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

(A) अनुच्छेद 131

(B) अनुच्छेद 132

(C) अनुच्छेद 143

(D) अनुच्छेद 140

Ans. A

(13) मुंबई को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था?

(A) 1963

(B) 1960

(C) 1957

(D) 1953

Ans. B

(14) राज्य में जिला न्यायाधीश को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त करता है?

(A) राज्य का राज्यपाल

(B) भारत का राष्ट्रपति

(C) राज्य का मुख्यमंत्री 

(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Ans. A

(15) राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त

(A) 2साल के बाद

(B) 4 साल के बाद

(C) 5 साल के बाद

(D) 6 साल के बाद

Ans. A

Read More:-

SUPER TET Exam 2022: सूचना तकनीकी से सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

SUPER TET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (Super TET) में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारतीय संविधान के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Constitution Questions for super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment