SUPER TET 2022 Jeevan Kaushal Expected MCQ: यूपी में 17 हज़ार सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द, बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें ये सम्भावित सवाल

SUPER TET Exam 2022 Jeevan Kaushal MCQ: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश में सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से सहायक अध्यापकों (UP Assistant Teacher) के 17 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी (UPTET) रिजल्ट जारी होने के बाद सुपर टेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण.

इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण विषय “जीवन कौशल” से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. परीक्षा में जीवन कौशल से 10 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में यह विषय परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए जीवन कौशल के इन सवालों का अध्ययन आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं.

परीक्षा में पूछे जाएँगे जीवन कौशल से ये सवाल- Jeevan Kaushal Expected MCQ For SUPER TET Exam 2022

Q.1 फ्रायड ने मृत्यु इच्छा का क्या कहा है ? What did Freud say about the death wish?

(a) इरोस (Eros)

(b) थनाटोस (Thanatos)

(c) इड

(d) लिबीडो (libido)

Ans- b

Q.2 किसी कम्पनी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला व्यापार चिन्ह क्या कहलाता है ? What is a trade mark used by a company called?

(a) कॉपीराइट (Copyright)

(b) ट्रेडमार्क (Trademark)

(c) पेटेन्ट (Patent)

(d) हॉलमार्क (Hallmark)

Ans- b

Q.3 पुरस्कार देते समय किन बातों का ध्यान रखें. What are the things to keep in mind while giving prizes?

(a) पुरस्कार की राशि छोटी हो (the amount of the prize is small)

(b ) पुरस्कार में पढ़ाई-लिखायी या दैनिक जीवन से जुड़ी वस्तुएँ दी जाएँ (Objects related to education or daily life should be given in the award.)

(c) हो सके तो पुरस्कार अमूर्त हो (the prize may be intangible, if possible)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above)

Ans- d

Q.4 भारतीय दर्शन में कौन-सा पारलौकिक मूल्य माना जाता है ? Which transcendental value is considered in Indian philosophy?

(a) अर्थ

(b) धर्म

(c) मोक्ष

(d) काम

Ans- c

Q.5 अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों को समझना कौन-सी जीवन कौशल है ? Understanding your responsibilities and duties, which is a life skill?

(a) समानुभूति (empathy)

(b) स्वजागरूकता (Self awareness)

(c ) समस्या समाधान (problem solving)

(d) सृजनात्मक सोच (creative thinking)

Ans- b

Q.6 मानव जीवन का आधार क्या है ? What is the basis of human life?

(a) व्यवसाय (business)

(b) धर्म (religion)

(c) नैतिकता (Morality)

(d) मूल्य (value)

Ans- a

Q.7 शिक्षा में कौन-सी नैतिकता पायी जाती है ? Which morality is found in education?

(a) प्रामाणिक (authentic)

(b) वर्णनात्मक (descriptive)

(c) दोनों (both)

(d) दोनों नहीं (not both)

Ans- b

Q.8 व्यक्तित्व का भूल्य आधारित विभाजन किसने प्रस्तुत किया है ? Who has presented the mistake based division of personality?

(a) कैचमर (catcher)

(b) शेल्डन (Sheldon)

(c) स्प्रैन्जर (Spranger)

(d) हिप्पोक्रेट्स (Hippocrates)

Ans- c

Q.9 अभिप्रेरणा की शुरूआत होती है ? Motivation begins with?

(a) आवश्यकता (necessity)

(b) प्रणोद (thrust)

(c) प्रोत्साहन (incentive)

(d) सभी (all)

Ans- a

Q.10 व्यावसायिक नैतिकता के कितने प्रकार हैं ? How many types of business ethics are there?

(a) 3

(b) 5

(c) 6

(d) 2

Ans- d

Q.11 अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धान्त किसने दिया ? Who gave the expectation theory of motivation?

(a) मैक डूंगल (Mac Dungle)

(b) ब्रूम (Broome)

(c) हल (Hull)

(d) मैस्लो (Maslow)

Ans- b

Q.12 अभिप्रेरणा छात्र में रूचि उत्पन्न करने की कला है, यह परिभाषा किसने दी है ? Motivation is the art of generating interest in the student, who has given this definition?

(a) मैकडूगल (McDougall)

(b) गुड (Good)

(c) रॉस (Ross)

(d) थामसन (Thomson)

Ans- d

Q.13 मैस्लो ने अपने सिद्धान्त में कुल कितने प्रकार की माँगे बतायीं है ? How many types of demands have been given by Maslow in his theory?

(a) 2

(b)3

(c) 5

(d) 6

Ans- c

Q.14  जीवनकौशल एक व्यवहार परिवर्तन या विकासशील व्यवहार की नजरिया है। जिसका उद्देश्य जीवन के तीन क्षेत्रों ज्ञान, दृष्टिकोण एवं कौशलों के बीच संतुलन करना है। यह परिमाण किसने दी हैं ? A life skill is a behavior change or approach to developing behaviour. The aim of which is to strike a balance between the three areas of life, knowledge, attitude and skills. Who gave this quantity?

(a)WHO

(b)UNICEF 

(c) विश्व बैंक

(d) भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Ans- b

Q.15 भारतीय दर्शन में कुल कितने मूल्य हैं ? How many values ​​are there in Indian philosophy?

(a) 6

(b) 8

(c) 5

(d) 4

Ans- d

ये भी पढ़ें-

UPTET Result 2022: यूपी चुनाव ख़त्म, अब जल्द जारी होने जा रहा है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रिज़ल्ट, देखें नई अपडेट

Next CTET July 2022 Notification: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा, क्या है लेटेस्ट अप्डेट

सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Join us on Telegram (SUPER TET)

Leave a Comment