MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan Practice Set: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ ले

Spread the love

Paryavaran Adhyayan Model Test Paper: MPPEB द्वारा प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET Gread -3) का आयोजन किया जा रहा है. 5 मार्च से आयोजित की जा रही परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आप भी MPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन (Paryavaran Adhyayan Model Test Paper) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि आगामी शिफ्ट की परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन एक नजर जरूर कर लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के संभावित सवाल—MP Samvida Shikshak varg 3 Exam Paryavaran Adhyayan Mock Test

1. “परिवार शिक्षा का सर्वोत्तम स्थान और वालक का प्रथम विद्यालय है।” यह किसने कहा है?

(a) पेस्टालॉजी

(b) मैजिनी

(c) वोगाईस

(d) कॉम्टे

Ans-(a)

2. IPL में 100 मैच जीतने वाले कप्तान कौन बने है ?

(a) महेंद्र सिंह धोनी

(b) विराट कोहली

(c) रोहित शर्मा

(d) इशांत शर्मा

Ans -(a)

3.सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है?

(a) हरियाण

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

Ans (c)

4.भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के पिता कहते हैं? 

(a) कृष्णास्वामी रंगा

(b) विक्रम अंबाला साराभाई

(c) रामा के. साराभाई

(d) जी. माधवजन नायर

Ans – (b)

5. आई. आर एस श्रृंखला उपग्रह…….के लिए उपयोग किया जाता हैं?

(a) सुदूर संवेदन

(b) शिक्षा

(c) वानिकी

(d) खगोल

Ans- (a)

6. उत्सर्जन तन्त्र किससे सम्बंधित नहीं है?

(a) वृक्क से

(b) कान से

(c) फेफडे से

(d) त्वचा से

Ans- (b)

7. मध्यप्रदेश में कृषि विभाग को अब किस नाम से जाना जाएगा

(a) किसान एवं कृषि विभाग

(b) कृषि आयोग

(c) कृषक मंत्रालय

(d) किसान कल्याण एवं कृषि विभाग

Ans- (d)

8.भारत और तिब्बत के बीच प्रमुख मार्ग जो कलियोंग को ल्हासा से जोड़ता है किस दरों से होकर निकलता है ?

(a) जोजिला दर्रा

(b) शिपकी ला

(c) लेपला

(d) धागाला

Ans- (c)

9. महासागरों की सर्वाधिक गहराई मीटर में 

(a) 9,428 मी०

(b) 9,364 मी०

(c) 10.993 मी०

(d) 11.033 मी०

Ans- (d)

10. IPL 2021 में किस खिलाड़ी को ‘ऑरेंज कैप (orange cap) से नवाजा गया है ?

(a) रोहित शर्मा

(b) ऋतुराज गायकवाड़

(c). महेंद्र सिंह धोनी

(d) डेविड वार्नर

Ans- (b)

11. खेल तथा कार्य में अन्तर होता है ?

(a) स्वतन्त्रता सम्बन्धी

(b) नियम सम्बन्धी

(d) लक्ष्य सम्बन्धी

(d) ये सभी

Ans – (d)

12. विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है

(a) 25 अप्रैल

(b) 24 मार्च

(b) 20 अगस्त

(d) 1 दिसम्बर

Ans – (a)

13. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के में समय नहीं निकलती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) अमोनिया

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans- (a)

14. राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षाण पुरस्कार दिया जा है

(a) शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को

(b) वन एवं वन्यजीव अधिकारियों को

(c) वन्यजीव संरक्षकों को

(d) उपर्युक्त सभी को

Ans- (d)

15. स्पेशल एग्रीकल्चर जोन (विशेष कृषि क्षेत्र) की स्थापना का उद्देश्य निम्न की उपलब्धता सुनिश्चित करना है

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई सुविधाएं

(b) अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में किसानों को बीज

(c) जैविक खेती करने वाले किसानों को उर्वरक

(d) किसानों को बेहतर प्रौद्योगिकी तथा सामरिक सहयोग

Ans – (d)

16. मध्यप्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार निम्नांकित में से कौन-सा है ?

(a) कुशल पुरस्कार

(b) विक्रम पुरस्कार

(c) ज्योति पुरस्कार

(d) सूर्य पुरस्कार

Ans- (b)

17. हिमालय क्षेत्र खनिज संसाधनों की दृष्टि से समृद्ध नहीं है कारण –

(a) चट्टान संस्तरों के खिसकाव या स्थानान्तरण के कारण चट्टान व्यवस्था बिगड़ कर जटिल हो जाती है

(b) इस क्षेत्र के निर्माण में रवेदार चट्टानों का योगदान है

(c) तराई क्षेत्र के कारण खनिजों का दोहन कठिन कार्य हो जाता है

(d) जलवायु तथा खनिजों के शोषण के लिए उपयुक्त नहीं है

Ans- (a)

Read more:-

MP Samvida Varg 3 EVS Pedagogy प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में पूछे जा रहे है पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Paryavaran Adhyayan Model Test Paper) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment