SUPER TET Sanskrit Practice Set: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘संस्कृत’ के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी लेबल

Super TET Sanskrit MCQ: उत्तर प्रदेश में सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की राह देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद सुपर टीईटी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी बता दें कि प्रदेश में 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी हैशिक्षक बनने की चाह रखने वाले उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इसलिए एक रणनीति बनाकर अभी से पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत भाषा के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो संस्कृत के इन सवालों को ध्यान पूर्वक पढ़ें—Super TET Exam 2022 Sanskrit MCQ Question

1. “फलानां तृप्तः विभक्ति है

(a) षष्ठी

(b) पंचमी

(c) सप्तमी

(d) तृतीया

Ans. A

2. एतन्मुरारी शब्द मे सन्धि का सूत्र है

(A) अनुस्वारस्य ययि परसवर्णः

(B) मोऽनुस्वारः

(C) शश्छोऽटि

(D) यरोऽनुनासिकेऽनुनासिको वा

Ans. D

3. “ईश्वर: संसारं सृजति” वाच्य परिवर्तन कीजिए

(a) ईश्वरेण संसार: सृजयति

(b) ईश्वरेण संसार: सृज्यति

(c) ईश्वरेण संसार: सृज्यते

(d) ईश्वरेण संसार: सृज्यते

Ans. A

4. “विद्यालये छात्रैः संस्कृतं पठ्यते” वाच्य परिवर्तन कीजिए

(a) विद्यालये छात्रा: संस्कृतं पठति

(b) विद्यालये छात्रैः संस्कृतं पठन्ति 

(c) विद्यालयं छात्रा: संस्कृतं पठन्ति

(d) विद्यालये छात्रा: संस्कृतं पठन्ति

Ans. D

5. “यत्र नार्यः पूज्यन्ते” वाच्य परिवर्तन कीजिए

(a) यत्र नारी: पूजयन्ति

(b) यत्र नारी पूजयन्ति

(c) यत्र नारी: पूजयति

(d) यत्र नारीम् पूजयन्ति

Ans. A

7. “विद्यालय में लड़के और लड़कियाँ है) अनुवाद कीजिए

(a) विद्यालये बालक: बालिकाश्च वर्तन्ते 

(b) विद्यालये बालकाः बालिकाच वर्तते

(c) विद्यालयं बालकाः बालिकाश्च वर्तन्ते

(d) विद्यालये बालकाः बालिकाश्च वर्तन्ते

Ans. A

8. “सर्वरात्रः” यहा समास है?

(a) द्वन्द्वः

(b) तत्पुरुषः

(c) अव्ययीभावः

(4) कर्मधारयः

Ans. D

10. “प्रियसर्पिक:” यहा समास है?

(a) द्वन्द्वः

(b) तत्पुरुषः

(c) बहुव्रीहि

(d) कर्मधारयः

Ans. C

11. “रामौ” यहा समास है?

(a) द्वन्द्वः

(b) तत्पुरुषः

(c) बहुव्रीहि

(d) द्विगु:

Ans. A

12. हर्यो: रूप निष्पन्न होता है

(a) द्वितीया विभक्ति एकवचनम्

(b) प्रथमा विभक्ति द्विवचनम्

(c) षष्ठी विभक्ति द्विवचनम् 

(d) पंचमी, एकवचनम्

Ans. C

13. गौः रूप निष्पन्न होता है 

(a) द्वितीया विभक्ति एकवचनम् 

(b) प्रथमा विभक्ति एकचनम् 

(c) षष्ठी विभक्ति द्विवचनम् 

(d) पंचमी, एकवचनम्

Ans. B

14. मुनीन् रूप निष्पन्न होता है 

(a) द्वितीया विभक्ति, बहुवचनम् 

(b) प्रथमा विभक्ति द्विवचनम् 

(c) षष्ठी विभक्ति द्विवचनम् 

(d) पंचमी, एकवचनम्

Ans. A

15. “मासे  दौ पक्षै भवतः” रूप  निष्पन्न होता है

(a) वर्तमान काल

(b) भूतकाल

(c) भविष्यत् काल

(d) आदेश अर्थ मे

Ans. A

Read More:-

SUPER TET 2022 Sanskrit Model Paper 1: संस्कृत भाषा से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी

SUPER TET Exam 2022: 17 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए यूपी सुपेर टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाएँगे ऐसें सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत भाषा विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment