Super TET Teaching Skill Questions: यूपीटीईटी परीक्षा की समाप्ति के बाद अब शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है दरअसल उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके.
सुपर टेट परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं कैंडिडेट के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए शिक्षण कौशल के कुछ 30 महत्वपूर्ण वन लाइनर सवाल लेकर आए हैं. जो आपको आने वाली सुपर टेट परीक्षा में उपयोगी हो सकते हैं.
Teaching Skill Practice Set for super TET Exam 2022—शिक्षण कौशल के इन सवालों का जवाब देकर चेक करें अपनी तैयारी का लेबल
I. प्री विद्यालय शिक्षा कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया ?
Ans- अगस्त, 1996
2. यशपाल समिति का गठन कब किया गया था ?
Ans- वर्ष 1992
3.वर्तमान शिक्षण सिद्धांत किस पर आधारित होते हैं?
Ans- करके सीखना पर |
4. डाल्टन योजना के जनक कौन है ?
Ans- हेलेन पार्खस्ट्र
5. शिक्षण से क्या आशय है ?
Ans- सामाजिक प्रक्रिया, सामाजिक दर्शन, शासन प्रणाली का
6. पूर्ण से अंश की ओर इस शिक्षण प्रक्रिया में मुख्य तत्व क्या – क्या दिये जाते हैं।
Ans- वाक्य, शब्द, वर्ण
7. शिक्षण विधि क्या है ?
Ans- शिक्षक द्वारा शिक्षार्थी को ज्ञान देने की विधि
8. अंधे बालक को पढ़ाने के लिए किस लिपि का प्रयोग किया जाता है?
Ans- ब्रेल लिपि ।
9. कौन सी अक्षमता बच्चों में जन्मजात होती है ?
Ans-मंद बुद्धि, दृष्टि बाधित, प्रवण बाधित |
10. किस विधि में छात्रों को जाँच या पुष्टि के लिए उदाहरण दिये जाते हैं ?
Ans-निगमन विधि |
11. ग्राम शिक्षा समिति की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत हुई –
Ans-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972
12. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की स्थापना किसके अंतर्गत की गई
Ans- 1992 की संशोधित नीति
13. किस विधि में छात्रों को जाँच या पुष्टि के लिए उदाहरण दिये जाते हैं?
Ans- निगमन विधि |
14. किस शिक्षा में बच्चों की छिपी योग्यताओ को उजागर किया जाता है?
Ans- विशिष्ट शिक्षा
15. डाल्टन विधि के प्रतिपादक कौन हैं
Ans- हेलेन पार्कहर्स्ट
16. पढ़ने से पूर्व किस विधि में एक समस्या ली जाती है.
Ans- प्रोजेक्ट विधि में
17. किसके अनुसार- “शिक्षण कौशल, छात्रों के सीखने के लिए सुगमता प्रदान करने के विचार से संपन्न की गई संबंधित शिक्षण क्रियाओं या व्यवहारिक का समूह है। “
Ans- डॉक्टर बी के पासी
18. माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन कब हुआ –
Ans- 1952 में
19. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे –
Ans- डॉ लक्ष्मण स्वामी मुदालियर
20. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का क्या कारण होता है।
Ans- स्कूल का नीरस -वातावरण
21. जब छात्र उन्नति करते हैं तो उनका अध्यापक कैसा महसूस करता है।
Ans- आत्म संतोष
22. प्रयोजना वाद के प्रतिपादक कौन है-
Ans- जॉन डीवी
23. 1984 की शिक्षा नीति किसने तैयार की थी-
Ans- चार्ल्स वुड ने
24. भारत की शिक्षा नीति की वकालत किसके द्वारा की गई थी –
Ans- वुड द्वारा
25. प्राथमिक शिक्षा पर प्रथम आयोग कौन सा था –
Ans– हंटर आयोग
26. उद्देश्यों के आधार पर शिक्षण को कितने भागों में बांटा गया है-
Ans- तीन भागों में
27. MDM (मिड डे मील) योजना कब शुरू हुई –
Ans- 15 अगस्त 1995 में
28. फ्लेनेगन अभिक्षमता परीक्षण में कुल कितनी अभीक्षमताएं हैं –
Ans- 21
29. सृजनात्मक चिंतन में कितनी अवस्थाएं हैं ?
Ans- चार
30. शिक्षण प्रक्रिया की प्रवृत्ति किस प्रकार की है ?
Ans- कलात्मक और वैज्ञानिक दोनों
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षण कौशल“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Teaching Skill Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.