SUPER TET EXAM 2022: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा जल्द होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ (Teaching Skill) से संबंधित ऐसे सवाल, अभी देखें

Teaching Skill Questions for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना  एग्जाम पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘शिक्षण कौशल’ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में उपयोगी हो सकते हैं.

परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘शिक्षण कौशल’ के यह सवाल एक बार जरूर पढ़े—Teaching Skill Expected Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 निम्नलिखित में से कौन प्रभावी शिक्षण में व्यवहार है।

a) संरचना अिध्यापक प्रमुख

b) अनुदेशनात्मक विविधता

c) प्रश्न पूछना 

d) विद्यार्थी के विचारों एवं अवदान का अनुप्रयोग 

Ans-(b)

Q.2 सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन की विशेषताएं क्या-क्या हैं।

1. यह अनेक परीक्षाओं के कारण छात्रों के कार्यभार में वृद्धि करता है।

2. यह प्राप्तांकों को ग्रेड से प्रतिस्थापित करता है।

3. यह छात्र के प्रत्येक पहलू का मूल्यांकन करता है। 

4. यह परीक्षा के डर को कम करने में सहायता करता है। 

नीचे दिए एक कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएं-

(a) 2, 3 और 4

(b) 1, 2, 3 और 4 

(c) 2 और 4

(d) 1, 2 और 3

Ans-(a)

Q.3 शिक्षक कक्षा में एक संदेश शब्दों या चित्रों में भेजता है। विद्यार्थी वास्तव में है।

(a) एनकोडर्स 

(b) डिकोडर्स

(c) एजिटेटर्स

(d) प्रोपेगेटर्स

Ans-(a)

Q.4 निम्नांकित में से कौन-सा तत्व शिक्षण को प्रभावित नहीं करता।

(a) शिक्षण का ज्ञान

(b) कक्षा की ऐसी गतिविधियाँ जो सीखने को प्रोत्साहित करती हैं। 

(c) शिक्षकों और विदयार्थियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि

(d) अनुभव द्वारा सीखना

Ans-(c)

Q.5 शिक्षण सहायक सामग्री के बारे में निम्न में से कौन-से कथन सही है।

1. वे संकल्पना धारण को लम्बे समय तक बनाए रखने में मदद करती है। 

2. वे विद्यार्थियों को अच्छी तरह से सीखने में मदद करती है।

3. वे शिक्षण और अधिग्रम अप्रक्रिया को रोचक बनाती है।

4. वे रटकर सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है।

कूट:

(a) 1, 2 और 4

(b) 1, 2 और 3 

(c) 2, 3 और 4

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(b)

Q.6 शिक्षण द्वारा अध्यापन के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक शामिल हैं।

1. व्याख्यान

2. पारस्परिक क्रिया आधारित

3. सामूहिक कार्य

4. स्वाध्याय

कूट:

(a) 1, 2 और 3

(b) 2, 3 और 4 

(c) 1, 2 और 4

(d) सभी

Ans-(a)

Q.7 कक्षा में संवाद अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

(a) तद्नुभृतिक 

(b) अमूर्त

(c) गैर-विवरणात्मक

(d) काल्पनिक

Ans-(a)

Q.10 अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग।

(a) कक्षा को गरिमा प्रदान करने के लिए 

(b) विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए

 (c) संकल्पनाओं की स्पष्टता के लिए 

(d) अनुशासन की सुनिश्चितता के लिए

Ans-(c)

Q.11 उच्चस्तरीय क्रियात्मक ज्ञान का सम्बन्ध है?

(a) अनुबन्धन से 

(b) प्रशिक्षण से 

(c) ज्ञानात्मक स्तर से 

(d) अनुदेशन से

Ans-(b)

Q.12 एक छात्र के व्यवहार आदि से आप सख्त नाराज हैं और उनके प्रति आपकी धारणा निष्पक्ष नहीं है, उसे परीक्षा में अंक प्रदान करते समय ।

(a) बिना किसी पूर्वाग्रह के उसकी योग्यता अनुसार मूल्यांकन करेंगे।

(b) अपने साथियों से भी उस छात्र को कम अंक देने के लिए कहेंगे।

(c) नाराजगी के कारण उसके अंक काट लायेंगे।

(d) पक्षपातरहित होकर मूल्यांकन करेंगे।

Ans-(a)

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022: जीवन कौशल (Life Skills) के इन चुनिंदा सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षण कौशल विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Teaching Skill Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment