Super TET Exam Science Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘विज्ञान’ के ये संभावित सवाल

Science MCQ for Super Tet 2022: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने और परिणाम जारी होने के साथ ही शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट का बेसब्री से इंतजार है प्रदेश में लगभग 17000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है लेकिन चुनावी माहौल के चलते यह भर्ती प्रक्रिया टलती आ रही है लेकिन अब उम्मीद है कि जल्दी ही शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.

इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिएपरीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे ।

सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—Science Practice MCQ for Super TET Exam 2022

1. निम्न में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण नहीं है?

(a) शरीर में भोजन का पाचन

(b) दूध का दही बनना

(c) जल का जल वाष्प में परिवर्तन

(d) लोहे में जंग लगना

Ans. C

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उर्ध्वपातक पदार्थ नहीं है? 

(a) नेफ्थलीन

(b) कपूर

(c) अमोनियम क्लोराइड

(d) सोडियम सल्फेट

Ans. D

3.डाल्टन का सिद्धांत कौन-से नियम पर आधारित है? 

(a) नियत अनुपात

(b) रासायनिक संयोजन

(c) गति का संरक्षण

(d) द्रव्यमान संरक्षण

Ans. B

4. निम्नलिखित में से वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने का उपकरण है 

(a) ओडोमीटर

(b) स्पीडोमीटर

(c) एक्सिलरोमीटर

(d) अल्टीमीटर

Ans. A

5. निम्नलि खित में से किस रक्त समूह में एंटीजन नहीं पाई जाती है? 

(a) 0+

(b) 0

(c) A+B+

(d) A

Ans. B

6. हवा के परागण को क्या कहा जाता है?

(a) हाइड्रोफिली 

(b) पॉलिनोफोली

(c) एनिमोफिलीम

(d) हरबोफिली

Ans. C 

7. निम्नांकित में से फूलों में प्रजनन के लिए आवश्यक अंग कौन सा  होता है?

(a) बाह्यदल और पुंकेसर

(b) पुंकेसर और स्त्रीकेसर

(c) बाह्यदल और पंखुड़ियाँ 

(d) पंखुड़ियाँ और स्त्रीकेस

Ans. B

8.अम्लीय वर्षा में जल का pH होता है

(a) 5.6 से कम 

(b) 5.6 से ज्यादा

(c) 6.5 से कम

(d) 6.5 से ज्यादा

Ans. A

9. घर्षण बल कार्य करता है

(a) बल की दिशा के लंबवत 

(b) बल की दिशा में किसी कोण पर

(c) बल की दिशा में

(d) बल की दिशा के विपरीत

Ans. D

10. इलेक्ट्रिक बल्ब में भरने हेतु निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(a) H2 और N2

(b) Arऔर H₂

(c) N2 और O2

(d) Ar और N₂

Ans. D

11. विद्युत बल्ब का सूत्र (फिलामेंट) आमतौर पर टंगस्टन का क्यों बना होता है? 

(a) इसकी उच्च चालकता तथा गलनांक के कारण 

(b) इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा गलनांक के कारण

(c) इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा क्वथनांक के कारण

(d) इसकी उच्च चालकता तथा क्वथनांक के कारण

Ans. B

12. पक्षियों द्वारा की जाने वाली परागण क्रिया को इस नाम से जाना जाता है?

(a) अर्निथोफिली

(b) एम्ब्रयोफिली

(c) हाइड्रोफिली

(d) एंटीमोफिली

Ans. A

13. निम्नांकित में से किस धातु का उपयोग उसकी मूल अवस्था में किया जाता है?

(a) एल्यूमिनियम

(b) सोना 

(c) क्रोमियम

(d) जिंक

Ans. B

14. किस उर्वरक में नाइट्रोजन का प्रतिशत सबसे अधिक होता है? 

(a) कैल्सियम नाइट्रेट

(b) अमोनियम नाइट्रेट

(c) कैल्सियम फास्फेट

(d) यूरिया

Ans. D

15. कौन-सा वैज्ञानिक उपकरण तारों एवं आकाश गंगाओं की चौड़ाई मापने के काम में आता है?

(a) बेरोमीटर

(b) स्पेक्ट्रोफोटो मीटर

(c) इंटरफेरोमीटर 

(d) रेडियोमीटर

Ans. C

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 SCIENCE Practice Set: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, सामान्य विज्ञान के इन सवालों से जारी रखें, अपनी तैयारी

SUPER TET Exam 2022 Science MCQ: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science MCQ for Super Tet 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment