SUPER TET Sanskrit Practice Set 6: आगामी सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

Spread the love

Super TET Sanskrit Expected MCQ: भारत में प्रतिवर्ष शिक्षक बनने की चाह लेकर लाखों युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं जिन का आयोजन राज्य तथा केंद्र के द्वारा किया जाता है यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश राज्य की तो यहां शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 17000 से अधिक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देना चाहिए ताकि  परीक्षा में अच्छा परिणाम अर्जित कर सकें इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘संस्कृत भाषा’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्पफुल होंगे.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘संस्कृत व्याकरण’ के महत्वपूर्ण सवाल—Super TET 2022 Sanskrit Expected Question

1. पदसंज्ञा विधायक सूत्र है?

(A) हलोऽनन्तराः संयोगः

(B) उपदेशेऽजनुनासिक

(C) सुप्तिङन्तं पदम्

(D) अदर्शनं लोपः

उत्तर -C

2. ‘ऐच्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत आने वाले वर्ण हैं?

(A) ए, ओ, ऐ, औ

(B) ऐ, औ

(C) ए, ओ

(D) ऐ, औ, च्

उत्तर – B

3. ‘स्ववीर्यगुप्ता हि मनोः प्रसूतिः’ यह सूक्ति किस कवि के ग्रन्थ से अवतरित है?

(A) भवभूति

(B) कालिदास

(C) भारवि

(D) माघ

उत्तर -B

4. ‘कमलयोनिरिव विमानीकृतराजहंसमण्डलः’ यह विशेषण किसके लिए प्रयुक्त है?

(A) शूद्रक

B) कुमारपालित

C) चन्द्रापीड

D) वैशम्पायन

उत्तर – A

5. ‘परसवर्ण’ करने वाला सूत्र है?

(A) हुना टुः

(B) जशत्व सन्धि.

(C) मोऽनुस्वारः

(D) तोर्लि

उत्तर -D

6. ‘यदा कृष्णः आगच्छति तदा अहं गमिष्यामि – इस वाक्य में अव्ययपद है?

A) यदा

B) तदा

(C) यदा-तदा

(D) अहं

उत्तर – C

7. संस्कृत साहित्य में कथा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शब्द नहीं प्रयुक्त होता था?

(A) आख्यायिका

(B) कथानिका

(C) वृत्तान्त

(D) गद्यखण्ड

उत्तर – D

8.’पंचगंगम्’ में समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) बहुव्रीहि

(D) द्वन्द्व

उत्तर – B

9. ‘चाहिये’ अर्थ में कौन सा प्रत्यय प्रयुक्त होता है –

(A) तुमुन्

(B) तव्यत्

(C) क्तवतु

(D) ल्यप्

उत्तर -B

10. “मुझे संस्कृत अच्छी लगती है” इसका संस्कृत अनुवाद क्या है?

(A) अहं संस्कृतं भाति 

(B) अहं संस्कृतं रुचिकरम् 

(C) मह्यं संस्कृतं रोचते

(D) मया संस्कृतं रोचते

उत्तर – C

Read more:-

Super TET Sanskrit Model Paper 4: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व दीजिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों के सही जवाब, और चेक कीजिए अपना नॉलेज

Super TET 2022 Sanskrit Mock Test 5: संस्कृत में ,समास प्रकरण, से पूछे जा सकते हैं ये सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Expected MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment