drdo mts quiz in hindi Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/drdo-mts-quiz-in-hindi/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Thu, 03 Dec 2020 16:56:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg drdo mts quiz in hindi Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/drdo-mts-quiz-in-hindi/ 32 32 DRDO MTS Exam Quiz Test | Science Questions for DRDO MTS https://exambaaz.com/drdo-mts-exam-quiz-test/ https://exambaaz.com/drdo-mts-exam-quiz-test/#respond Mon, 23 Dec 2019 04:36:07 +0000 https://exambaaz.com/?p=5205 DRDO MTS Exam Quiz Test: Science DRDO MTS is a great opportunity for all aspirants with a total of 1817 ...

Read moreDRDO MTS Exam Quiz Test | Science Questions for DRDO MTS

The post DRDO MTS Exam Quiz Test | Science Questions for DRDO MTS appeared first on ExamBaaz.

]]>
DRDO MTS Exam Quiz Test: Science

DRDO MTS is a great opportunity for all aspirants with a total of 1817 vacancy and science is an important subject of the same. Here we are providing the science quiz (DRDO MTS Exam Quiz Test ) to help our aspirants ace this subject.

Science Questions for DRDO MTS

This Quiz Test in both Hindi and English language. In this quiz, we are including the previous year’s science questions that can help you to understand which type of question will be asked in the DRDO MTS Exam 2020.

Q1. जब एक धातु की अँगूठी या छल्ले को गर्म किया जाता है तब उसके छिद्र का क्या होता है?

(a) वह फैलता है (b) वह सिकुड़ता है (c) वह अपने व्यास के अनुसार फैलता या सिकुड़ता है (d) वह अपने फैलाव के गुणांक के अनुसार फैलता या सिकुड़ता है

Ans: (a)

Q2. बरसात की बूँदे बहुत ऊँचाई से गिरती हैं, उनके बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही है ?

(a) वे उन अन्तिम वेगों के साथ गिरती हैं, जो विभिन्न आकारों की बूँदों के लिए विभिन्न होते हैं ।

(b) वे समान अन्तिम वेग के साथ गिरती हैं

(c) उनके वेग बढ़ते रहते हैं और जमीन पर विभिन्न वेगों के साथ गिरती हैं

(d) उनके वेग बढ़ते रहते हैं और वे जमीन पर समान वेग के साथ गिरती हैं

Ans: (a)

Q3. यदि एक केशिका के व्यास को दुगुना किया जाए, तो उसके भीतर के पानी का उठाव होगा–

(a) दोगुना (b) आधा (c) चौगुना (d) उस पर कोई असर नहीं होगा

Ans: (b)

Q4. पानी की सतह पर हल्के रखी गई एक लोहे की सूई उस पर क्यों तैरती रहती है ?

(a) जब वह पानी के भीतर रहेगी तब वह अपने वजन से अधिक पानी का विस्थापन करेगी

(b) सूई की सघनता पानी की सघनता से कम होती है

(c) उसके पृष्ठीय-तनाव के कारण

(d) उसके आकार के कारण

Ans: (c)

Q5. रॉकेट को अन्तरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूतम पलायन वेग की आवश्यकता होती है ?

(a) 5 किमी/से.

(b) 6 किमी/से.

(c) 11 किमी/से.

(d) 15 किमी/से.

Ans: (c)

Q6. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है अपने—

(a) आयतन के बराबर (b) भार के बराबर

(c) पृष्ठ भाग के बराबर (d) घनत्व के बराबर

Ans: (b)

Q7. सीसे के एक टुकड़े सहित बर्फ का एक ब्लॉक (खंड) पानी में तैरता है । यदि बर्फ पिघलती है तो पानी का स्तर

(a) ऊपर उठता है (b) नीचे गिरता है (c) उतना ही रहता है (d) पहले गिरता है और फिर उठता है

Ans: (c)

Q8. जब एक कार की गति दोगुनी कर दी जाती है तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Braking force) कितना होगा ?

(a) चौगुना (b) दोगुना (c) आधा (d) एक-चौथाई

Ans: (a)

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल परिमाण है ?

(a) आयतन (b) काल/समय (c) वेग (d) बल

Ans: (b)

Q10. किसी रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ा व्यक्ति आती एवं जाती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवाज सुनता है । उसे सीटी की आवाज

(a) दोनों मामलों में सभी दृष्टियों से एक समान सुनाई दी

(b) रेलगाड़ी के आने पर अधिक तीव्र सुनाई दी

(c) रेलगाड़ी के आने पर ऊँची सुनाई दी (d) रेलगाड़ी के छूटने पर ऊँची सुनाई दी

Ans: (c)


Facebook
:  ExamBaazFor The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

You may also like to Read:



The post DRDO MTS Exam Quiz Test | Science Questions for DRDO MTS appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/drdo-mts-exam-quiz-test/feed/ 0