JEE Main 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/jee-main-2022/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Thu, 04 Aug 2022 06:36:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg JEE Main 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/jee-main-2022/ 32 32 JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  https://exambaaz.com/jee-main-2022-session-2-answer-key-download/ https://exambaaz.com/jee-main-2022-session-2-answer-key-download/#respond Thu, 04 Aug 2022 06:36:22 +0000 https://exambaaz.com/?p=29187 JEE Main Session 2 Answer Key Download: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस के सेशन ...

Read moreJEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

The post JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Session 2 Answer Key Download: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस के सेशन 2 की परीक्षाएँ सफलतापूर्वक आयोजित कराई जा चुकी है। एनटीए द्वारा इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर की जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस वर्ष एनटीए द्वारा जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.), पेपर 2A (बी.आर्क.) तथा पेपर 2B (बी.प्लानिंग) की अस्थायी आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नं. तथा पासवर्ड/जन्मतिथि के जरिये आन्सर की चेक कर सकते हैं।

5 अगस्त तक कर सकते आपत्ति दर्ज 

यदि अभ्यर्थी को आन्सर की या प्रश्न पत्र से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो वे प्रश्न पत्र व आन्सर के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें, आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक) है। निर्धारित तिथि के बाद अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रु. का शुल्क देना होगा। 

जानें कैसे कर सकते हैं अंकों की गणना 

अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि आन्सर की में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का कोई विवरण नहीं दिया जाएगा, केवल प्रश्न के सही तथा अभ्यर्थी द्वारा चुने गए उत्तरों का विवरण दिया जाता है। जिससे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की गणना करने में कठिनाई होती है। हम आपको आन्सर की के जरिये प्राप्त अनुमानित अंक ज्ञात करने की आसान प्रक्रिया बताएँगे। 

अभ्यर्थियों को बता दें, इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, तथा गलत उत्तर चुनने पर 1 अंक प्रति उत्तर काटा जाता हैं। जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलता। मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने से पहले अपने अनुमानित अंकों की गणना करने के लिए अभ्यर्थी इस सूत्र की सहायता ले सकते हैं- 

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 4) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1) = अनुमानित अंक

कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाउनलोड

अभ्यर्थी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step- 2. कैंडिडैट एक्टिविटी सेक्शन में दिख रही ‘JEE(Main) 2022 Session 2, Display Question Paper and Answer Key’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ किसी एक ऑप्शन को चुनें। 

Step-4. यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. तथा पासवोर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-5. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

The post JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-2022-session-2-answer-key-download/feed/ 0
JEE Main Session 2 Answer Key 2022: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की जल्द होगी जारी, जाने नई अपडेट https://exambaaz.com/jee-main-session-2-answer-key-2022-release-soon-at-jeemain-nta-nic-in/ https://exambaaz.com/jee-main-session-2-answer-key-2022-release-soon-at-jeemain-nta-nic-in/#respond Tue, 02 Aug 2022 10:52:45 +0000 https://exambaaz.com/?p=29066 JEE Main Session 2 Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस सेशन 2 ...

Read moreJEE Main Session 2 Answer Key 2022: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की जल्द होगी जारी, जाने नई अपडेट

The post JEE Main Session 2 Answer Key 2022: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की जल्द होगी जारी, जाने नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Session 2 Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस सेशन 2 की परीक्षाएँ 30 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुकी हैं। अब जल्द ही एनटीए की ओर से इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी आन्सर की जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस वर्ष जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षाएँ 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए तकरीबन 6,29,778 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया था। संभावनाएं हैं, कि एनटीए द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की आज जारी कर दी जाएगी। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

How to Download JEE Main Session 2 Answer Key

अभ्यर्थी नीचे बताई प्रक्रिया के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकेंगे- 

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. यहाँ दिख रही “JEE Main Session 2 Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

The post JEE Main Session 2 Answer Key 2022: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की जल्द होगी जारी, जाने नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-session-2-answer-key-2022-release-soon-at-jeemain-nta-nic-in/feed/ 0
JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक https://exambaaz.com/jee-mains-result-2022-released-at-jeemain-nta-nic-in-check-how-to-download-result/ https://exambaaz.com/jee-mains-result-2022-released-at-jeemain-nta-nic-in-check-how-to-download-result/#respond Mon, 11 Jul 2022 09:20:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=27597 JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस के सेशन 1 परीक्षा का ...

Read moreJEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

The post JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस के सेशन 1 परीक्षा का रिज़ल्ट अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए डाइरेक्ट डाउनलोड लिंक से अपने परीक्षा परिणाम की जाँच कर सकते है।

एनटीए नें इस परीक्षा की प्रोविज़नल आन्सर की 3 जुलाई 2022 को जारी की थी, तथा आन्सर की या प्रश्न पत्र के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 थी। एनटीए द्वारा दर्ज हुई आपत्तियों के समाधान के बाद फ़ाइनल आन्सर की जारी कर दी गई है। 

बता दें, एनटीए नें जेईई मेंस के सेशन 1 की परीक्षाएँ 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 जून 2022 को आयोजित की थी, जिसकी फ़ाइनल आन्सर की एनटीए द्वारा कल दिनांक 6 जुलाई 2022 को जारी की जा चुकी हैं।

यहाँ जानें कैसे चेक करें रिज़ल्ट  (How to check JEE Mains Result 2022 )

अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के जरिये अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे- 

Step-1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही ‘JEE Mains Result 2022’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-4. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

Step-5. इसमे अपना नाम व स्कोर चेक करें तथा पेज को डाऊनलोड कर प्रिंट निकलवाएँ। 

Direct Link to Check Result: JEE Main 2022 Result

ये भी पढ़ें-

JEE Main Final Answer Key 2022: जेईई मेंस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी, यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे अंकों की गणना 

The post JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-mains-result-2022-released-at-jeemain-nta-nic-in-check-how-to-download-result/feed/ 0
JEE Main Exam 2022 Expert Last Minute Tips: परीक्षा में बचा है केवल 1 दिन, अंतिम चरण में कैसे करें तैयारी  https://exambaaz.com/jee-main-exam-2022-tomorrow-check-last-minute-preparation-tips/ https://exambaaz.com/jee-main-exam-2022-tomorrow-check-last-minute-preparation-tips/#respond Wed, 22 Jun 2022 11:56:27 +0000 https://exambaaz.com/?p=26718 JEE Main Session 1 Exam Last Minute Tips: नेशनल टेस्टिंग अकैडमी यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की परीक्षाएँ ...

Read moreJEE Main Exam 2022 Expert Last Minute Tips: परीक्षा में बचा है केवल 1 दिन, अंतिम चरण में कैसे करें तैयारी 

The post JEE Main Exam 2022 Expert Last Minute Tips: परीक्षा में बचा है केवल 1 दिन, अंतिम चरण में कैसे करें तैयारी  appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Session 1 Exam Last Minute Tips: नेशनल टेस्टिंग अकैडमी यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की परीक्षाएँ कल दिनांक 23 जून से 29 जून 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। एनटीए द्वारा जेईई परीक्षा के पहले चरण के एड्मिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउन्लोड करें। 

चूँकि अब परीक्षा के लिए एक ही दिन बचा है, अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को एक फ़ाइनल टच देने की जरूरत है। इसलिए हम यहाँ अभ्यर्थियों के साथ कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी तैयारी को एक नया आयाम देने में सहायता मिले। 

इस स्ट्रेटजी से स्कोर कर सकेंगे अधिक अंक, ये टिप्स रहेंगे कारगार 

किसी भी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सबसे आधिक आवश्यक है रणनीति बनाना। परीक्षा में अधिक से अधिक अंक तभी प्राप्त किए जा सकते हैं, जब अभ्यर्थी नें लक्ष्य नियोजन, अभ्यास, रिवीजन व कड़ी मेहनत की हो। अभ्यर्थी जो कल से जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, नीचे बताई स्ट्रेटजी और टिप्स के जरिये अपनी तैयारी को एक नया मोड़ दे सकते हैं-

1. रिवीजन से मिलेगी चीजें याद रखने में मदद 

जैसा की आप जानते हैं, परीक्षा के लिए अब केवल एक ही दिन बाकी है। इतने कम समय में अभ्यर्थियों के लिए अनुकूल होगा कि वे कुछ नया पढ़ने के स्थान पर पढ़ी हुई चीजों को ही रिवाइज़ करें, एवं वे अधिक महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन भली-भांति व पहले कर लें। 

2. विगत वर्षों के पेपर से मिलेगा प्रश्नों के पैटर्न का आइडिया

अभ्यर्थियों के लिए पढ़ने के साथ ही साथ विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना भी कारगार साबित होगा। पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से अभ्यर्थी को अधिकतम आने वाले प्रश्न और प्रश्नों के पैटर्न से संबन्धित जानकारी आसानी से मिल जाती है, साथ ही साथ अभ्यर्थी को प्रत्येक वर्ष रिपीट होने वाले प्रश्नो का भी ज्ञान हो जाता है।  

3. मोक टेस्ट करेंगे टाइम मैनेजमेंट में मदद

पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने के साथ-साथ मोक टेस्ट हल करना भी जरूरी है। बता दें, कि मोक टेस्ट हल करने के जरिये अभ्यर्थी को टाइम मैनेजमेंट में सहायता मिलती है। ये न केवल अभ्यर्थी को परीक्षा जैसा माहौल देते हैं, बल्कि इसके अतिरिक्त इनके जरिये इस वर्ष किन प्रश्नों के आने की संभावना अधिक है, इसकी जानकारी भी मिलती है। 

4. आराम करना है सबसे आवश्यक 

परीक्षा से पहले आराम करना भी उतना ही आवश्यक है, जितना की रिवीजन और मोक टेस्ट। आराम करने से अभ्यर्थी का मस्तिष्क अधिक फोकस के साथ कार्य कर पता है। यदि अभ्यर्थी थके हुए शरीर या मस्तिष्क के साथ परीक्षा में बैठता है, तो उन्हें ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी होती है। अतः कठिन परिश्रम के साथ-साथ अभ्यर्थी के लिए आराम करना भी बहुत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें-

JEE Main Admit Card 2022: जेईई मेंस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

The post JEE Main Exam 2022 Expert Last Minute Tips: परीक्षा में बचा है केवल 1 दिन, अंतिम चरण में कैसे करें तैयारी  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-exam-2022-tomorrow-check-last-minute-preparation-tips/feed/ 0
JEE Main Admit Card 2022: आज जारी होंगे जेईई मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-download-check-step-by-step-guide/ https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-download-check-step-by-step-guide/#respond Thu, 16 Jun 2022 12:19:18 +0000 https://exambaaz.com/?p=26385 JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) आयोजित की जाती है। ...

Read moreJEE Main Admit Card 2022: आज जारी होंगे जेईई मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

The post JEE Main Admit Card 2022: आज जारी होंगे जेईई मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) आयोजित की जाती है। बता दें, कि इस वर्ष जेईई मेंस के पहले सत्र कि परीक्षा 20 जून से 29 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएगी। एनटीए द्वारा इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आज जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउन्लोड कर पाएंगे। 

करियर 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए इन प्रवेश पत्रों को आज शाम 6 बजे (16 June) जारी करेगा। प्रवेश पत्र डाउन्लोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि आदि दर्ज करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना जेईई मेंस का प्रवेश पत्र और एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

जानें क्या है जेईई परीक्षा?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JEE, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अभियांत्रिकी (इंजीन्यरिंग) के लिए कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा वर्ष में चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई में) आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं- जेईई मेंस (JEE Mains) व जेईई एडवांस (JEE Advance)। चयनित छात्र अनेक कॉलेज जैसे IIT, NIT, CFTI आदि में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Plan आदि कोर्सेज़ में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

कैसे कर सकेंगे डाउन्लोड? (How to Download JEE Main Admit Card)

अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउन्लोड कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. सत्र 1 के एड्मिट कार्ड कि लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. जेईई मेंस 2022 का एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. हाल टिकिट/प्रवेश पत्र डाउन्लोड करें। 

प्रवेश पत्र के साथ ही एनटीए द्वारा एक घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए ये घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। इस घोषणा पत्र में पिछले कुछ समय कि ट्रेवल हिस्ट्री और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भरना होगा। ये घोषणा पत्र कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए भरवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी

The post JEE Main Admit Card 2022: आज जारी होंगे जेईई मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-download-check-step-by-step-guide/feed/ 0
JEE Main Admit Card 2022: जल्द ही जारी होंगे जेईई मेन्स के एड्मिट कार्ड, साथ ही भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-released-soon-check-latest-update-here/ https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-released-soon-check-latest-update-here/#respond Thu, 09 Jun 2022 11:45:36 +0000 https://exambaaz.com/?p=26029 JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के एड्मिट कार्ड जारी ...

Read moreJEE Main Admit Card 2022: जल्द ही जारी होंगे जेईई मेन्स के एड्मिट कार्ड, साथ ही भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म

The post JEE Main Admit Card 2022: जल्द ही जारी होंगे जेईई मेन्स के एड्मिट कार्ड, साथ ही भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के एड्मिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए 10 जून 2022 के बाद कभी भी एड्मिट कार्ड जारी कर सकता है, ये एड्मिट कार्ड 12 जून 2022 को जारी होने की संभावना है। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एड्मिट कार्ड डाउन्लोड कर पाएंगे। 

जेईई मेंस या जेईई एडवांस क्या है?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JEE, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अभियांत्रिकी (इंजीन्यरिंग) के लिए कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा वर्ष में चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई में) आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं- जेईई मेंस (JEE Mains) व जेईई एडवांस (JEE Advance)। चयनित छात्र अनेक कॉलेज जैसे IIT, NIT, CFTI आदि में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Plan आदि कोर्सेज़ में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म 

एड्मिट कार्ड के साथ ही एनटीए एक घोषणा पत्र भी जारी करेगा। इस घोषणा पत्र में अभ्यर्थियों को अपने पिछले कुछ समय की ट्रैवल हिस्ट्री और स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी भरनी होगी। अभ्यर्थियों को ये घोषणा पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुँचनें से पहले भर्ना होगा। आपको बता दें, की ये घोषणा पत्र कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भरवाया जा रहा है। 

ऐसे कर सकेंगे एड्मिट कार्ड डाउन्लोड 

एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एड्मिट कार्ड चेक व डाउन्लोड कर सकेंगे-

1. सर्वप्रथम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

2. ‘डाउन्लोड एड्मिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।

3. पूछी गयी जानकारी भरकर सबमिट करें। 

4. एड्मिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

20 से 29 जून 2022 तक आयोजित कराया जाएगा सेशन 1

जेईई मेन्स 2022 के सेशन 1 की परीक्षा 20 से 29 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहले पेपर मे गणित, भौतिक विज्ञान और रासायनिक विज्ञान से संबन्धित बहु-विकल्पीय प्रश्न तथा पेपर 2A-BArch में गणित और एप्टिट्यूड टेस्ट से संबन्धित बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग 3 ड्राविंग टेस्ट होगा, जो ऑफलाइन मोड में कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

ये भी पढ़ें-

CTET Pass Rickshawala Viral News: बेरोजगारी से परेशान ये सीटीईटी पास युवक चला रहा है रिक्शा, सांसद वरुण गांधी नें जताया दुःख

The post JEE Main Admit Card 2022: जल्द ही जारी होंगे जेईई मेन्स के एड्मिट कार्ड, साथ ही भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-admit-card-2022-released-soon-check-latest-update-here/feed/ 0
JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी https://exambaaz.com/jee-main-2022-physics-sample-questions-paper-solve-these-and-check-your-preparation-level/ https://exambaaz.com/jee-main-2022-physics-sample-questions-paper-solve-these-and-check-your-preparation-level/#respond Thu, 27 Jan 2022 03:27:36 +0000 https://exambaaz.com/?p=22147 JEE Main 2022: (JEE Main 2022 Physics Sample Questions) इंजीनियरिंग करने के लिए देश के शीर्ष संस्थानों बीटेक पाठ्यक्रमों में ...

Read moreJEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी

The post JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
JEE Main 2022: (JEE Main 2022 Physics Sample Questions) इंजीनियरिंग करने के लिए देश के शीर्ष संस्थानों बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के सपने संजोए बैठे लाखों स्टूडेंट्स तैयार हो जाएं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA जेईई मेंस 2022 की तारीखों का ऐलान जल्द कर सकता है. जेईई मेंस परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. ऐसे में इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स के प्रैक्टिस क्वेश्चन (Physics Sample Questions) शेयर कर रहे हैं जो स्टूडेंट्स को अपनी जेईई मेंस की तैयारी को परखने में मदद कर सकते हैं.

Physics Sample Questions for JEE Main Exam 2022

1. The external and internal diameters of a hollow cylinder are measured to be (4.23 ± 0.01) cm and (3.89 ± 0.01) cm. The thickness of the wall of the cylinder is

(a) (0.34± 0.02) cm

(b) (0.17 ± 0.02) cm 

(c) (0.170.01) cm

(d) (0.34±0.01) cm

Ans- (c)

2. In vernier calipers, N divisions of the main scale coincide with N + m divisions of the vernier scale. What is the value of m for which the instrument has minimum least count?

(a) 1

(b) N

(c) N/10

(d) N/2

Ans- (a)

3. In a meter bridge setup, which of the following should be the properties of the one-meter-long wire? 

(a) High resistivity and low-temperature coefficient

(b) Low resistivity and low-temperature coefficient 

(c) Low resistivity and high-temperature coefficient

(d) High resistivity and high-temperature coefficient

Ans- (a)

4. The dimension of the ratio of magnetic flux and the resistance is equal to that of 

(a) emf

(c) inductance

(b) charge 

(d) current

Ans- (b)

5. 1 cm on the main scale of vernier calipers is divided into 10 equal parts. If 10 divisions of vernier coincide with 8 small divisions of the main scale, then the least count of the vernier caliper is

(a) 0.01 cm 

(b) 0.02 cm 

(c) 0.05 cm

(d) 0.005 cm

Ans- (b)

6. The vernier constant of a traveling microscope is 0.001 cm. If 49 main scale divisions coincide with 50 vernier scale divisions, then the value of 1 main scale division is

(a) 0.1 mm 

(b) 0.5 mm 

(c) 0.4 mm

(d) 1 mm

Ans- (b)

7. 1 cm of the main scale of a vernier caliper is divided into 10 divisions. The least count of the calipers is 0.05 cm, then the vernier scale must have

(a) 10 divisions 

(b) 20 divisions 

(c) 25 divisions

(d) 50 divisions

Ans- (b)

8. The diameter and height of a cylinder are measured by a meter scale to be 12.6 ± 0.1 cm and 34.2 ± 0.1 cm, respectively. What will be the value of its volume inappropriate significant figures?

(a) (4300+80) cm³

(b) (426080) cm’ 3

(c) (4264.4+81.0) cm³

(d) (4264 ± 81) cm³

Ans- (b)

9. The result after adding 3.8×10-6 and 4.2×10-5 with due regards to significant figures is 

(a) 4.58×10-5

(b) 0.458×10-4

(c) 4.6×10-5

(d) 45.8×10-6

Ans- (c)

10. In an experiment, the refractive index of glass was observed to be 1.45, 1.56, 1.54, 1.44, 1.54, and 1.53. The mean absolute error in the experiment is

(a) + 0.04

(c) -0.03

(b) 0.02

(d) ± 0.01

Ans- (a)

11. If speed V, area A, and force F are chosen as fundamental units, then the dimensional formula of Young’s modulus will be

(a) FA²V-3

(b) FA-¹v0 

(c) FA²V-2

(d) FA ²v-1

Ans- (b)

12. While determining the value of g using a simple pendulum, we plot a graph between 1 and T2 which is

(a) a straight line 

(b) a parabola

(c) an ellipse

(d) a circle

Ans- (a)

13. How many wires are used in Searl’s experiment for determining Young’s modulus of elasticity? 

(a) 3

(b) 1

(c) 2

(d) 4

Ans- (c)

14. In Searl’s experiment, a graph is plotted between 

(a) load on hanger and radius of the wire 

(b) load on a hanger and mean value of spherometer screw reading

(c) the radius of the wire and spherometer screw reading

(d) None of the above

Ans- (b)

15. The least count of the main scale of a screw gauge is 1 mm. The minimum number of divisions on its circular scale required to measure 5 um diameter of a wire is

(a) 50

(b) 200

(c) 500

(d) 100

Ans- (b)

16. The dimensions of E² (ε0 = permittivity of free space; E= electric field) is

(a) [MLT-¹] 

(b) [ML-¹T-2]

(c) [MLT-2]

(d) [ML²T-¹]

Ans- (b)

17. Which of the following sets have different dimensions?

(a) Pressure, Young’s modulus, Stress

(b) Emf, Potential difference, Electric potential

(c) Heat, Work done, Energy

(d) Dipole moment, Electric flux, Electric field

Ans- (d)

18. The significant digits in 200.40 are

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 3

Ans- (b)

19. After rounding off, the number 4621 to 2 significant digits the value becomes

(a) 4600 

(b) 4620

(c) 4700 

(d) 4720

Ans- (a)

20. The area of a rectangle of size 1.23 cm x 2.345 cm is-

(a) 2.88 cm 2

(b) 2.884 cm 2

(c) 2.9 cm 2

(d) 2.88435 cm 2

Ans- ??? Please Give your Answer In Comment Section

यहां हमने जेईई मेंस परीक्षा हेतु फिजिक्स के सैंपल क्वेश्चन पेपर (JEE Main 2022 Physics Sample Questions) का अध्ययन किया है.  जेईई परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते हैं.

Read More:

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/jee-main-2022-physics-sample-questions-paper-solve-these-and-check-your-preparation-level/feed/ 0