lahore adhiveshan 1929 in Hindi Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/lahore-adhiveshan-1929-in-hindi/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Wed, 15 Dec 2021 17:23:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg lahore adhiveshan 1929 in Hindi Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/lahore-adhiveshan-1929-in-hindi/ 32 32 Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi https://exambaaz.com/congress-lahore-adhiveshan-questions-and-answers-in-hindi/ https://exambaaz.com/congress-lahore-adhiveshan-questions-and-answers-in-hindi/#respond Wed, 22 Apr 2020 08:45:51 +0000 https://exambaaz.com/?p=7141 कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, ...

Read moreCongress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi

The post Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi appeared first on ExamBaaz.

]]>
कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi )

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को सेवानिवृत्त ब्रिटिश अधिकारी एलेन ओक्टोवियन हयूम द्वारा की गयी थी. भारत में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आधुनिक के भारत इतिहास से प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए हमने UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कॉंग्रेस के लाहोर अधिवशन पर  (Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi) आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नों को शेअर किया है।

Congress Lahore Adhiveshan Objective Questions:

1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था जब ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था?

(a) दादा भाई नौरोजी (b) जवाहर लाल नेहरू (c) लाला लाजपत राय (d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

Ans – (b)

2. कांग्रेस के 1929 के लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस का लक्ष्य ‘पूर्ण स्वराज्य’ किसके द्वारा घोषित किया गया?

(a) महात्मा गांधी (b) मोतीलाल नेहरू (c) जवाहरलाल नेहरू (d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans─(c)

3. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का वह अधिवेशन जिसमें सम्पूर्ण स्वाधीनता की शपथ ली गयी थी ‚ कौन सा था?

(a) बेलगाँव अधिवेशन ‚ 1924(b) कलकत्ता अधिवेशन ‚ 1928 (c) लाहौर अधिवेशन ‚ 1929 (d) मद्रास अधिवेशन ‚ 1927

Ans – (c)

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था─

(a) वर्ष 1929 (b) वर्ष 1931 (c) वर्ष 1939 (d) वर्ष 1941

Ans─(a)

5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ था─

(a) सन्‌ 1927 में (b) सन्‌ 1929 में (c) सन्‌ 1931 में (d) सन्‌ 1935 में

Ans─(b)

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहर लाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?

(a) लाहौर अधिवेशन ‚ 1929 (b) कलकत्ता अधिवेशन ‚ 1928 (c) लखनऊ अधिवेशन ‚ 1936 (d) रामगढ़ अधिवेशन ‚ 1940

Ans – (a)

7. ‘पूर्ण स्वराज’ की वचनबद्धता के साथ भारत में प्रथम स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया था?

(a) 26 जनवरी ‚ 1930 (b) 15 अगस्त ‚ 1947 (c) 26 नवम्बर ‚ 1949 (d) 26 जनवरी ‚ 1950

Ans – (a)

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 26 जनवरी को प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया ─

(a) 1920 में (b) 1925 में (c) 1930 में (d) 1947 में

Ans─(c)

9. जवाहरलाल नेहरू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहली बार अध्यक्ष कब बने?

(a) 1929 (b) 1927 (c) 1921 (d) 1932

Ans (a)

10. स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है ‚ क्योंकि इस अधिवेशन में

(a) काँग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई

(b) काँग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया

(c) असहयोग आन्दोलन का आरम्भ हुआ

(d) लन्दन में गोल मे़ज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया

Ans–(b)

11. 1929 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी:

(a) मोतीलाल नेहरू ने (b) सी.आर. दास ने

(c) जवाहर लाल नेहरू ने (d) एस.सी. बोस ने

Ans─(c)
12. पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?

(a) बी.जी. तिलक (b) जे. एल. नेहरू (c) एम. के. गांधी (d) सरदार पटेल

Ans: (b)

13. निम्नांकित में से कौन सा 1929 में काँग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?

(a) भारत की विदेश नीति की घोषणा (b) पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य की घोषणा

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ करने की तैयारी (d) अस्पृश्यता उन्मूलन

Ans – (d)

14. 31 दिसम्बर ‚ 1929 को अर्धरात्रि में भारतीय राष्ट्रध्वज को किसने फहराया था?

(a) मोतीलाल नेहरू ने (b) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ने (c) महात्मा गांधी ने (d) जवाहर लाल नेहरू ने

Ans – (d)

15. किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया?

(a) मौलाना मोहम्मद अली (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) महात्मा गांधी (d) मौलाना हसरत मोहानी

Ans─(d)

16. दिसम्बर 1929 ‚ के लाहौर कांग्रेस के अधिवेशन ने जोर दिया।

(a) होम-रूल

b) पूर्ण स्वराज

(c) औपनिवेशिक स्वशासन

(d) प्रशासन में भारतीयों की सही भागीदारी

Ans (b)

Download PDF (Join Telegram Channel)

इसी तरह कि सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वैबसाइट को बूकमार्क अवश्य करे साथ ही आप हमारे facebook page को भी लाइक करे जिससे आप सभी सरकारी नौकरी से संबन्धित नवीनतम अपडेट प्राप्त कर पाएंगे। 

Read Also 

The post Congress Lahore Adhiveshan Questions and Answers In Hindi appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/congress-lahore-adhiveshan-questions-and-answers-in-hindi/feed/ 0