असहयोग आन्दोलन संबंधी प्रश्न- For UPSC, SSC, Railway & All Competitive Exam

Spread the love

असहयोग आन्दोलन संबंधी प्रश्न (Asahyog Andolan Most Important Questions) || Non-cooperation movement Important Questions

दोस्तों इस पोस्ट में हम असहयोग आंदोलन से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर आप के साथ शेयर कर रही हैं यह प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी एसएससी रेलवे एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

असहयोग आन्दोलन-

सितम्‍बर 1920 से फरवरी 1922 के बीच महात्‍मा गांधी तथा भारतीय राष्‍ट्रीय कॉन्‍ग्रेस के नेतृत्‍व में असहयोग आंदोलन चलाया गया, जिसने भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन को एक नई जागृति प्रदान की। जलियांवाला बाग नर संहार सहित अनेक घटनाओं के बाद गांधी जी ने अनुभव किया कि ब्रिटिश हाथों में एक उचित न्‍याय मिलने की कोई संभावना नहीं है इसलिए उन्‍होंने ब्रिटिश सरकार से राष्‍ट्र के सहयोग को वापस लेने की योजना बनाई और इस प्रकार असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई और देश में प्रशासनिक व्‍यवस्‍था पर प्रभाव हुआ। यह आंदोलन अत्‍यंत सफल रहा, क्‍योंकि इसे लाखों भारतीयों का प्रोत्‍साहन मिला।

प्रश्न- गांधी जी की गिरफ्तारी निम्नलिखित कूटों में से अपना उत्तर चुने

(a) 1, 2, 3 एवं 4

(b) 2, 1, 3 एवं 4

(c) 4, 1, 2 एवं 3

(d) 2, 1, 4 एवं 3

Ans-(a) BPSC (Pre)

प्रश्न- चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?

(a) देवरिया (b) गोरखपुर (c) कुशीनगर (d) महाराजगंज

Ans – (b) UPPCS (Main) Spl. G.S. Ist Paper UP RO/ARO (Pre)

प्रश्न- चौरीचौरा की घटना घटित हुई थी

(a) 1 फरवरी ‚ 1922 को (b) 2 फरवरी ‚ 1922 को

(c) 4 फरवरी ‚ 1922 को (d) 5 फरवरी ‚ 1922 को

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S.,Ist

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन चौरीचौरा काण्ड की वास्तविक तिथि है?

(a) फरवरी 5, 1922 (b) फरवरी 4, 1922 (c) फरवरी 2, 1922 (d) फरवरी 6, 1922

Ans – (a) UP Lower (Pre) Spl,

प्रश्न- असहयोग आन्दोलन को कब स्थगित किया गया?

(a) 1940 (b) 1932 (c) 1922 (d) 1920

Ans (c) MPPSC (Pre) G.S. -06

प्रश्न- “एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति” लक्ष्य था

(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का

(b) गृह शासन आन्दोलन का

(c) खिलाफत आन्दोलन का

(d) असहयोग आन्दोलन का

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

प्रश्न- ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया?

(a) दाँडी मार्च के समय

(b) असहयोग आन्दोलन के समय

(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय

(d) गोलमेज सम्मेलन के समय

Ans – (b) UPPCS (Pre) Opt. History UPPCS (Main) G.S. Ist

प्रश्न- महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित कर दिया ‚ क्योंकि

(a) आम जनता का समर्थन सन्तोषजनक नहीं था

(b) मुसलमानों ने आन्दोलन से अपने आपको अलग रखा

(c) ब्रिटिश सरकार ने कांग्रेस पार्टी की माँगों को सहृदयतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया

(d) चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी

Ans (d) Uttarakhand PCS (Pre) -05

प्रश्न- 1922 में गांधी जी ने सत्याग्रह आन्दोलन वापस लिया

(a) चौरी-चौरा हिंसा के कारण

(b) कांग्रेस के सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण

(c) अंग्रेजी सरकार द्वारा गांधी की मांगे मान लेने के कारण

(d) जनता के समर्थन के अभाव के कारण

Ans ─ (a) UPPCS (Pre) G.S.,

प्रश्न- महात्मा गाँधी ने 1922 में असहयोग आंदोलन क्यों वापस ले लिया था?

(a) अधिकतर नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे एवं जेल में थे

(b) अंगे्रज अंशत: माँगे मानने को तैयार हो गए थे

(c) चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण

(d) उन्हें आंदोलन की सफलता की कोई संभावना नहीं दिखी

Ans ─ (c) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 BPSC (Pre) -04 MPPSC (Pre) G.S.,

प्रश्न- गाँधीजी ने असहयोग-आन्दोलन कब प्रारंभ किया?

(a) 1920 (b) 1919 (c) 1921 (d) 1922

Ans─(a) BPSC (Pre) -01, -08

प्रश्न- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ किया था?

(a) 1918 ई. में (b) 1919 ई. में (c) 1920 ई. में (d) 1921 ई. में

Ans─(c) MPPSC (Pre) GS, UP Lower (Pre) BPSC (Pre)

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने 1920 के कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में महात्मा गांधी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया था?

(a) सी.आर. दास (b) बी.सी. पाल (c) एनी बेसेण्ट (d) मोतीलाल नेहरू

Ans─(d) UPPCS (Pre) Opt. History

प्रश्न- किसकी अध्यक्षता में कलकत्ता में सितम्बर 1920 में कांग्रेस का वह विशिष्ट अधिवेशन हुआ था जिसमें “असहयोग” का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ था?

(a) एनी बेसेन (b) सी.आर. दास

(c) लाला लाजपत राय (d) मोतीलाल नेहरू

Ans–(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 UPPCS (Pre) Opt. History IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?

(a) सी.आर. दास ने (b) एनी बेसेण्ट ने (c) बी.सी. पाल ने (d) मदन मोहन मालवीय ने

Ans─(a) UP UDA/LDA Spl. – UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- वर्ष 1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में निम्नलिखित में से किसने असहयोग का मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया था?

(a) सी. राजगोपालाचारी (b) सी.आर. दास (c) मदन मोहन मालवीय (d) मोतीलाल नेहरू

Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न-  महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था─

(a) असहयोग आन्दोलन (b) नमक आन्दोलन (c) भारत छोड़ो आन्दोलन (d) नील आन्दोलन

Ans ─ (a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने के लिए गाँधी जी ने कौनसा आन्दोलन किया

(a) असहयोग आन्दोलन (b) नमक आन्दोलन (c) भारत छोडों आंदोलन (d) नील आन्दोलन

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) मोहम्मद अली

(c) लॉर्ड रीडिंग (d) मोतीलाल नेहरू

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S. Uttarakhand PCS (Pre) -03 UPPCS (Main) Spl. G.S.

प्रश्न- असहयोग आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने विदेशी वस्त्रों का जलाये जाने को ‘अविवेकी बर्बादी’ कहा था?

(a) सी. आर. दास ने (b) मोतीलाल नेहरू ने (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने (d) वल्लभभाई पटेल ने

Ans – (c) UPPCS (Main) G.S. Ist,

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को लिखा था?

(a) चितरंजन दास (b) महात्मा गाँधी (c) मोतीलाल नेहरू (d) मदनमोहन मालवीय

Ans ─ (b) UPPCS (Pre) Opt. History,

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया ‚ परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?

(a) बाल गंगाधर तिलक (b) लाला लाजपत राय

(c) मोतीलाल नेहरू (d) चितरंजन दास

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- चौरी चौरा की घटना के समय महात्मा गाँधी कहाँ थे?

(a) दिल्ली में (b) कलकत्ता में (c) चौरी-चौरा में (d) बारदोली में

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

प्रश्न- किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?

(a) चौरी-चौरा (b) खेड़ा सत्याग्रह (c) नागपुर सत्याग्रह (d) राजकोट सत्याग्रह

Ans─(a) BPSC (Pre)

प्रश्न- किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे?

(a) छपरा (b) दिल्ली (c) लखनऊ (d) पटना

Ans─(a) BPSC (Pre)

प्रश्न- ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया ‚ वह थी

(a) हिंद केसरी (b) कैसर-ए-हिन्द (c) रायबहादुर (d) राइट ऑनरॅबल

Ans ─(b) IAS (Pre) G.S. UP Lower (Pre)

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौनसी एक योजना वस्तुत: असहयोग आंदोलन की मूल योजना का भाग नहीं थी ‚ किन्तु आंदोलन के दौरान देश के विभिन्न भागों में बहुत लोकप्रिय हुई थी?

(a) विदेशी वस्त्रों का विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना

(b) सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का बहिष्कार

(c) ताड़ी विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना

(d) लोक परिवहन तथा संचार प्रणाली का बहिष्कार

Ans–(c) IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न- असहयोग आन्दोलन की सही उपलब्धि क्या रही

(a) लोगों के मस्तिष्क से अंग्रेजों का भय निकला गया

(b) ब्रिटिश शासन कमजोर पड़ गया

(c) राष्ट्रीय एकता में दृढ़ता आई

(d) उक्त में कोई नहीं

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न- महात्मा गाँधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठायी थी?

(a) शौकत अली (b) मोहम्मद अली (c) मौलाना ए. के. आजाद (d) एम. ए. अंसारी

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था

(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता

(b) सूबों को अधिक शक्तियाँ

(c) केंद्रीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि

(d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में विभाजन

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- निम्न में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?

(a) महात्मा गाँधी ने (b) मदनमोहन मालवीय ने

(c) तेजबहादुर सप्रू ने (d) चितरंजन दास ने

Ans–(d) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा असहयोग आंदोलन के सम्बन्ध में सही नहीं है?

(a) इस आंदोलन की अवधि 1920 से 1922 तक थी।

(b) एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति इसका लक्ष्य था।

(c) इसमें बहिष्कार की योजना थी।

(d) एम. ए. जिन्ना ने इस आंदोलन का समर्थन किया था।

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन नेता असहयोग आन्दोलन का हिस्सा नहीं था?

(a) एम.ए. अन्सारी (b) एम.ए. जिन्ना

(c) अबुल कलाम आजाद (d) हकीम अजमल खाँ

Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History

प्रश्न- दिल्ली में 24 फरवरी ‚ 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आन्दोलन वापस लेने के लिए गाँधीजी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?

(a) के.टी. शाह (b) विपिन चन्द्र पाल

(c) सुभाषचंद्र बोस (d) डॉ. मुन्जे

Ans–(d) UPPCS (Main) G.S.

प्रश्न- असहयोग आन्दोलन के प्रभाव से कौन-सी एक घटना घटित नहीं हुई थी?

(a) भारतीय शिक्षण संस्थाओं की स्थापना

(b) स्वदेशी को प्रोत्साहन

(c) ब्रिटिश अदालतों का बहिष्कार

(d) महिलाओं को मताधिकार

Ans ─ (d) MPPSC (Pre) Opt. History

प्रश्न-  निम्नलिखित नेता असहयोग आंदोलन एवं खिलाफत आन्दोलन में शामिल नहीं हुआ था

(a) एम. ए. अन्सारी

(b) एम. ए. जिन्ना

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) हकीम अजमल खान

Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96

प्रश्न- निम्नलिखित में से किसने तार द्वारा महात्मा गाँधी को चौरी-चौरा की घटना की सूचना दी थी?

(a) फिराक गोरखपुरी ने

(b) बाबा राघव दास ने

(c) विश्वनाथ मुखर्जी ने

(d) दशरथ प्रसाद द्विवेदी ने

Ans (d) UPPSC Food Safety Inspector Exam.

प्रश्न- असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20दिन ही बचे थे?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) बज्र किशोर

(c) जय प्रकाश नारायण

(d) श्री कृष्ण सिंहा

Ans (c) BPSC (Pre) G.S.

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम कांग्रेस के द्वारा असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करते समय नहीं अपनाया गया था?

(a) उपाधियों और मानद पदों का त्याग ‚ स्थानीय निकायों में नामांकित स्थानों से इस्तीफा ‚ सरकारी और अर्धसरकारी समारोहों का बहिष्कार

(b) बच्चों को सरकारी पाठशालाओं और महाविद्यालयों से हटा लेना

(c) चुनावों ‚ विदेशी माल और सरकारी न्यायालयों का बहिष्कार

(d) सरकार को मालगुजारी देने से इन्कार

Ans: (d) UPSC CAPF G.S. Ist

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन-सी महात्मा गांधी की ‚ असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करने से पूर्व समझौते की शर्त के रूप में सरकार से की गई माँग नहीं थी?

(a) सरकार रौलेट एक्ट वापस ले

(b) सरकार जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिये खेद व्यक्त करें

(c) ब्रिटिश सरकार तुर्की (Turkey) के साथ उदारतापूर्वक व्यवहार करें

(d) सरकार 1919 के एक्ट के सुधारों की अपेक्षा बेहतर सुधार की योजना प्रस्तुत करे

Ans: (d) UPSC CAPF G.S. Ist

प्रश्न- दक्षिण भारत में चार भाषाई क्षेत्रों में से कौन सा ‚ असहयोग आंदोलन (1921-22) से अप्रभावित रहा?

(a) केरल (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक

Ans–(d) UPSC CDS Ist

post Tag: asahyog andolan questions, असहयोग आन्दोलन संबंधी प्रश्न, Non-cooperation movement Important Questions, Asahyog Andolan Most Important Questions

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी जाने: Madhya Pradesh Samanya Gyan

Get Madhya Pradesh Monthly Current Affairs 2020


Spread the love

Leave a Comment