Home Rule League Questions for UPSC & All Competitive Exams

Spread the love

Home Rule League Questions for UPSC & All Competitive Exams

दोस्तों इस पोस्ट में हम आधुनिक भारत के इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय होम रूल लीग (Home Rule League) के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों (Home Rule League Questions for UPSC) का अध्ययन करेंगे.

यह प्रश्न उत्तर यूपीएससी परीक्षाओं के साथ ही अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं प्रश्नों का अध्ययन से पूर्व हम होम रूल लीग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन करेंगे तत्पश्चात बहुविकल्पी प्रश्न

Home Rule League (होमरूल आन्दोलन)

“होमरूल” शब्द आयरलैंड के एक ऐसे ही आन्दोलन से लिया गया था जिसका सर्वप्रथम प्रयोग श्यामजी कृष्ण वर्मा  ने 1905 में लन्दन में किया था| लेकिन इसका सार्थक प्रयोग करने का श्रेय बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट  को है|

भारत में दो होमरूल लीगों की स्थापना की गयी,जिनमे से एक की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने अप्रैल 1916 में पूना में की थी और दूसरी की स्थापना एनी बेसेंट ने सितम्बर 1916 में मद्रास में की थी|

Objectives of the Home Rule League movement (होमरूल लीग आन्दोलन के उद्देश्य)

  • स्व-शासन या स्वराज को प्राप्त करना
  •  ब्रिटिश शासन के वास्तविक चेहरे को सामने लाना और ब्रिटिश विरोधी संघर्ष को आन्दोलनों के माध्यम से गति प्रदान करना
  • प्रोत्साहित करना
  • कांग्रेस के सिद्धांतों को बनाये रखते हुए अपने दम पर राजनीतिक गतिशीलता लाना
  • सरकार में और अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त करना

Home Rule Movement Result (होमरूल आन्दोलन का परिणाम)

  • स्वतंत्रता आन्दोलन उच्च वर्ग के आन्दोलन से जनांदोलन में परिवर्तित हो गया और स्वतंत्रता संघर्ष को एक नया आयाम मिला
  • इस आन्दोलन के परिणामस्वरूप ही 1919 ही मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार लाये गए थे
  • लीग के डोमिनियन सरकार के मॉडल पर आधारित स्व-शासन के उद्देश्य ने राष्ट्रीय आन्दोलन को गति प्रदान की

Home Rule League Questions Answer

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सी एक ‚ भारत में होम रूल आंदोलन की विशेषता नहीं थी?

(a) बहिष्कार तथा धरना

(b) एक अखिल भारतीय होम रूल संगठन के स्थान पर दो पृथक होम रूल लीग

(c) चर्चा समूहों तथा वाचनालयों की स्थापना

(d) पुस्तिकाओं (पैंफलेट्‌स) का विक्रय तथा वितरण

Ans: (a) UPSC CAPF G.S. Ist

प्रश्न- एनी बेसेण्ट मुख्यत: सम्बद्ध रही हैं

(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से

(b) गृह शासन आन्दोलन से

(c) खिलाफत आन्दोलन से

(d) असहयोग आन्दोलन से

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

प्रश्न-  होमरूल लीग आन्दोलन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ किया─

(a) ऐनी बेसेन्ट

(b) सरोजनी नायडू

(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(d) तिलक

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न-  एनी बेसेंट ……………..

1. होम रूल आन्दोलन प्रारम्भ करने के लिए उत्तरदायी थीं

2. थियोसोफिकल सोसाइटी की संस्थापिका थीं

3. इंडियन नेशनल कांग्रेस की एक बार अध्यक्षा थीं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Ans – (c) (IAS (Pre) Ist Paper G.S. )

प्रश्न-  ‘होमरूल’ आंदोलन किसने प्रारम्भ किया─

(a) एनी बेसेन्ट

(b) लोकमान्य तिलक

(c) महात्मा गांधी

(d) सरदार पटेल

Ans─(a) IAS (Pre) Opt. History UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- सन्‌ 1915-16 ई. में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई थी ‚ नेतृत्व में

(a) तिलक एवं एनी बेसेन्ट के

(b) तिलक एवं अरविन्द घोष के

(c) तिलक एवं लाला लाजपत राय के

(d) तिलक एवं विपिन चन्द्र पाल के

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.,

प्रश्न- निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था?

(a) ऐनी बीसेंट

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) माइकेल मधुसूदन दत्त

(d) आर. पाम दत्त

Ans: (a) (IAS (Pre) G.S. )

प्रश्न- बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?

(a) स्वदेशी आन्दोलन

(b) क्रान्तिकारी आन्दोलन

(c) होमरूल आन्दोलन

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans – (c) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन होमरूल आन्दोलन से नहीं जुड़ा था?

(a) सी.आर.दास (b) एस. सुब्रमणियम अय्यर (c) एनी बेसेन्ट (d) बी.जी. तिलक

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम नेता एनी बेसेन्ट द्वारा स्थापित होमरूल लीग में शामिल हुआ?

(a) मुहम्मद इकबाल

(b) मुहम्मद अली जिन्ना

(c) सैयद अहमद खाँ

(d) अबुल कलाम आजाद

Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

प्रश्न- ‘इंडियन होम रूल सोसायटी’ स्थापित हुई थी

(a) 1900 ई. में

(b) 1901 ई. में

(c) 1902 ई. में

(d) 1905 ई. में

Ans–(d) UP RO/ARO (M)

प्रश्न-  होमरूल आन्दोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरम्भ का द्योतक था ‚ क्योंकि

(a) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी

(b) आन्दोलन का नेतृत्व गांधी जी के हाथ में आ गया

(c) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारम्भ किया

(d) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मेल स्थापित किया

Ans-(a) BPSC (Pre)

प्रश्न- होमरूल लीग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या असत्य है?

(a) सबसे पहले इसकी योजना एनी बेसेन्ट ने वर्ष 1914-15 में प्रस्तुत की थी

(b) तिलक की होमरूल लीग महाराष्ट्र ‚ कर्नाटक ‚ मध्य प्रान्त एवं बरार तक सीमित थी

(c) तिलक द्वारा स्थापित होमरूल लीग अधिक शक्तिशाली थी

(d) तिलक और बेसेन्ट के मतभेदों के उपरान्त भी दोनों लीग बनी रहीं

Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आंदोलन जो भारत में लोकप्रिय हुआ ‚ वह था

(a) स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन

(b) होमरूल आंदोलन

(c) पृथकवादी आंदोलन

(d) स्वराजिस्ट पार्टी आंदोलन

Ans─(b) UP Lower (Pre)

प्रश्न-  किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?

(a) कांग्रेस के सन्‌ 1916 के लखनऊ अधिवेशन में

(b) सन्‌ 1920 के बम्बई में होने वाले ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन में

(c) सन्‌ 1918 में होने वाले प्रथम ए. यू. पी. किसान सभा में

(d) सन्‌ 1938 में नागपुर की संयुक्त ए. आई. टी. यू. सी. और ए. एफ. टी. यू. सभा में

Ans – (a) BPSC (Pre)

प्रश्न- अप्रैल ‚ 1916 में स्थापित इण्डियन होम रूल लीग का प्रथम प्रेसीडेंट कौन था?

(a) जोसेफ बपिस्टा (b) एनी बेसेन्ट

(c) एन.सी. केलकर

(d) बी.जी. तिलक

Ans (a) RAS/RTS (Pre) Opt. History- UPPCS (Pre) Opt. History

प्रश्न-  निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?

(a) बालगंगाधर तिलक

(b) ऐनी बेसेन्ट

(c) एम. सुबह्मण्यम अय्यर

(d) टी. ए. अल्कॉट

Ans-(d) BPSC (Pre)

प्रश्न-  तिलक तथा एनी बेसेंट द्वारा बनाये गये होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था:

(a) 1916 में

(b) 1918 में

(c) 1920 में

(d) 1923 में

Ans: (b) Uttarakhand PCS (M) -03

Post Tag: Home Rule League Questions for UPSC home rule movement in hindi Home rule league upsc questions in hindi home rule league ke prashn uttar

यहां हमने होम रूल लीग के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों का अध्ययन किया है जो कि पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं एवं यह प्रश्न कई बार परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं इसीलिए इन प्रश्न उत्तरों का अध्ययन आप को ध्यान पूर्वक करना चाहिए।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहें इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 

प्रतिदिन के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जानने के लिए यहा क्लिक करे – CLICK HERE

DOWNLOAD Current Affairs PDF CLICK HERE

हमारा प्रयास है कि कम समय मे आपको सभी जरूरी करेंट अफेयर्स की जानकारी दे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं!!!!

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:


Spread the love

Leave a Comment