sst for ctet Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/sst-for-ctet/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Fri, 12 Aug 2022 08:02:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg sst for ctet Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/sst-for-ctet/ 32 32 CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें https://exambaaz.com/ctet-2022-sst-polity-most-repetitive-questions-for-ctet-paper-2-exam/ https://exambaaz.com/ctet-2022-sst-polity-most-repetitive-questions-for-ctet-paper-2-exam/#respond Fri, 12 Aug 2022 07:55:05 +0000 https://exambaaz.com/?p=29603 CTET 2022 SST POLITY MCQ: शिक्षक की नौकरी को एक सबसे बेहतर कैरियर विकल्प में से एक माना जाता है ...

Read moreCTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

The post CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET 2022 SST POLITY MCQ: शिक्षक की नौकरी को एक सबसे बेहतर कैरियर विकल्प में से एक माना जाता है और इसीलिए हर साल लाखों अभ्यर्थी सीटेट सहित विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (TET) में शामिल होते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल ही में सीटेट परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी गई है. यह परीक्षा दिसंबर माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित होगी, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस पर सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसे आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Read More: CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 के महत्वपूर्ण टॉपिक “सामाजिक अध्ययन” (SSC) के अंतर्गत पूछे जाने वाले के सवाल (CTET 2022 SST POLITY MCQ) शेयर कर रहे हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

SST POLITY MOST Repetitive Questions for CTET December Exam 2022- (सीटीईटी परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके है ये सवाल…)

1. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां है? 

At present, how many schedules are there in the Indian  Constitution? 

(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) 14

Ans- c

2. संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी अनुसूचियां थी? 

How many schedules were there  in the draft constitution presented by the Drafting  Committee of the Constituent Assembly?

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 12

Ans- b 

3. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोड़ी गई? 

By which Constitutional Amendment Act the 9th Schedule was added to the Indian Constitution?

(a) पहला / First

(b) दूसरा / Second

(c) सातवाँ / Seventh

(d) नौवां / Ninth

Ans- a

4. 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई. में कौन-सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया? 

Which schedule was included in the Indian Constitution in 1985 by the 52nd Constitutional Amendment Act? 

(a) 9 वीं

(b) 10 वीं

(c) 11 वीं

(d) 12 वीं

Ans- b 

5. किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा  सकती है ?

If an Act is included in which schedule of the Constitution, its validity cannot be challenged in any court?

(a)  5वीं अनुसूची / 5th Schedule

(b) 8 वीं अनुसूची / 8th Schedule 

(c) 9 वीं अनुसूची / 9th Schedule

(d) 10 वीं  अनुसूची / 10th Schedule

Ans- c

6. 73वें संविधान संशोधन अधिनियमद्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई? 

Which schedule was added to the Indian Constitution by the 73rd Constitutional Amendment Act?

(a) 9वीं

(b) 10वीं

(c) 11 वीं 

(d) 128 वीं

Ans- c

7. 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई? 

Which schedule was added to the Indian Constitution by the 74th Constitutional Amendment Act?

(a) 9वी

(b) 10वी

(c) 11वी 

(d) 12वी

Ans- d

8. संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किससे है? 

 The Second Schedule of the Constitution is related to

(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से / Representation in the Rajya Sabha

(b) भाषाओं से / Languages

(c) शपथ ग्रहण से / By taking oath

(d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से / From the salary of important officials

Ans- d 

9. भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है? 

 In which schedule of the Indian Constitution mentions the states and union territories included in the Union of India? 

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule 

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule

Ans- a 

10. राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, संसद तथा राज्य विधानमंडलों के अधिकारियों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ?

In which Schedule of the Constitution provision has been made regarding the salaries of the President, Governors of the States, Judges of Supreme Court and High Courts, officers of Parliament and State Legislatures, Comptroller and Auditor General of India etc.?

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule 

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule 

Ans- b

11. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां थी? 

How many schedules were there in the constitution finally passed by the Constituent Assembly?

(a) 6

(b) 8

(c) 10

(d) 12

Ans- b 

12. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का संबंध है 

The Third Schedule of the Indian Constitution is concerned with –

(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से / Representation in the Rajya Sabha

(b) शपथ तथा प्रतिज्ञान से / Oath and affirmation

(c) भाषाओं से / Languages 

(d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से / From the salary of important officials

 Ans- b

13. संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है?

Which Schedule of the Constitution lists the allocation of seats in the Rajya Sabha for each of the States and Union Territories? 

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule 

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule

Ans- d 

14. भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। इन राजभाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है? 

The status of official language has been given to 22 languages in the Indian Constitution. In which schedule these official languages are mentioned?

(a) सातवीं / Seventh 

(b) आठवीं / Eighth

(c) नौवीं / Ninth

(d) दसवीं / Tenth

Ans- b  

15. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया  गया है ?

Which state’s reservation bill has been included in the 9th schedule?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) कर्नाटक / Karnataka

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) उड़ीसा / Orissa

Ans- a

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 CDP Mock Test 1: सीटेट के पेपर 1 और पेपर 2 में पूछे जाने वाले CDP के यह सवाल, बढ़ाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र में ‘अधिगम’ से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

The post CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ctet-2022-sst-polity-most-repetitive-questions-for-ctet-paper-2-exam/feed/ 0
CTET/UPTET 2021 NCERT Based SST Questions: टीईटी परीक्षा मे पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ये प्रश्न, अभी देखें https://exambaaz.com/ctet-uptet-2021-ncert-based-sst-mcq-these-important-social-science-questions-will-be-asked-in-ctet-and-uptet-14-december-2021/ https://exambaaz.com/ctet-uptet-2021-ncert-based-sst-mcq-these-important-social-science-questions-will-be-asked-in-ctet-and-uptet-14-december-2021/#respond Mon, 13 Dec 2021 17:00:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=19191 CTET/UPTET 2021 (NCERT Based SST MCQ): सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए लाखों अभ्यर्थी CTET तथा UPTET परीक्षा ...

Read moreCTET/UPTET 2021 NCERT Based SST Questions: टीईटी परीक्षा मे पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ये प्रश्न, अभी देखें

The post CTET/UPTET 2021 NCERT Based SST Questions: टीईटी परीक्षा मे पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ये प्रश्न, अभी देखें appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET/UPTET 2021 (NCERT Based SST MCQ): सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए लाखों अभ्यर्थी CTET तथा UPTET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं ये दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षाएं (TET) नवंबर तथा दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी हैं CTET परीक्षा 16 दिसंबर जबकि UPTET परीक्षा 28 नवंबर को ऑफलाइन आयोजित होगी। UPTET परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिससे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है वही CBSE द्वारा CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में अभी कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की गई है परंतु उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में CTET के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इन शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है। 

आप CTET या UPTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा के दिनों में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस टेस्ट का अभ्यास भी करना बेहद जरूरी है ताकि परीक्षा में होने वाली गलतियों से बचा जा सके। हम CTET तथा UPTET परीक्षा के लिए रोजाना महत्वपूर्ण रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम सीटेट तथा यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले SST के NCERT बेस्ड जरूरी सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

NCERT पर आधारित सामाजिक विज्ञान (Social Science) के महत्वपूर्ण सवाल जो सभी TET परीक्षा मे पूछे जाते है— CTET- UPTET 2021 NCERT Based SST Questions

Q1. भारत की लगभग मध्य भाग से होकर गुजरने वाला प्रमुख अक्षांश है?

(a) मकर रेखा (मकर वृत्त)

(b) आर्कटिक वृत्त

(c) कर्क रेखा (कर्क वृत्त)

(d) भूमध्य रेखा (विषुवत वृत्त)

Ans: (c)

Q2. निम्नलिखित में से किस आदिवासी समाज को “खेल” मे विभाजित किया गया?

(a) संथाल

(b) भील

(c) गोंड

(d) अहोम

Ans: (d)

Q3. कृष्णा राज सागर बांध निम्नलिखित नदियों में से किस पर बनाया गया है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) महानदी

(d) कावेरी

Ans: (d)

Q4. पृथ्वी के घूमने से लगने वाले बल को जाना जाता है?

(a) वायुमंडलीय दबाव

(b) समान दबाव

(c) कोरिओलिस बल

(d) उपरोक्त सभी

Ans: (c)

Q5. रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु

(d) मध्य प्रदेश

Ans: (a)

Q6. भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है?

(a) गेहूं

(b) मक्का

(c) चावल

(d) चना

(a) इंडिगा बागान के मालिक

Ans: (c)

Q7. गुमाश्ता किस के एजेंट थे?

(b) इंडिगो कृषक

(c) ग्राम प्रधान

(d) गवर्नर जनरल

Ans: (a)

Q8. निम्न में से किस गुप्त शासक ने हुणों को हराया?

(a) समुद्रगुप्त

(b) कुमारगुप्त

(c) स्कंद गुप्त

(d) चंद्रगुप्त द्वितीय

Ans: (c)

Q9. पृथ्वी दिन कहलाता है?

(a) जितने समय तक सूर्य पृथ्वी पर एक विशेष स्थान पर चमकता है।

(b) ग्रीनविच का मानक समय

(c) पृथ्वी द्वारा अपने अक्ष पर घूमने में लिया गया समय

(d) पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर परिक्रमा में लिया गया समय

Ans: (c)

Q10. चोल काल में सामंत किसे कहा जाता था?

(a) जमींदार

(b) वास्तुकार

(c) किसान

(d) मूर्तिकार

Ans: (a)

Q11. जनपद की स्थलों पर पाए जाने वाले विशेष प्रकार की मिट्टी के बर्तन हैं?

(a) लाल और काला बर्तन

(b) धूसर रंग का बर्तन

(c) लाल और नीले बर्तन

(d) काली पॉलिश का बर्तन

Ans: (b)

Q12. निम्नलिखित में कौन ध्रुव तारा के बारे में गलत है?

(a) यह उत्तर दिशा को इंगित करता है।

(b) आकाश में 15 दिन के बाद इसकी स्थिति बदल जाती है।

(c) इसे उत्तर तारा के नाम से भी जाना जाता है

(d) सप्त ऋषि की सहायता से इसकी स्थिति का पता चलता है।

Ans: (b)

Q13. जून को होने वाली घटनाओं के बारे में क्या सच है?

(a) सूर्य मकर रेखा पर सीधे चमकता है।

(b) पूरी पृथ्वी पर बराबर दिन और रात होते हैं।

(c) उत्तरी ध्रुव सूर्य की ओर झुकता है।

(d) भूमध्य रेखा के दक्षिण में सबसे लंबा दिन होता है।

Ans: (c)

Q14. किस दिन सूर्य मकर रेखा पर सीधे चमकता है?

(a) 21 मार्च

(b) 23 सितंबर

(c) 21 जून

(d) 22 दिसंबर

Ans: (d)

Q15. वायुमंडल की निम्नलिखित में से कौन सी परत तरंगों के संचरण में मदद करती है?

(a) समताप मंडल

(b) मध्य मंडल

(c) बाह्य वायुमंडल

(d) बहिर्मडल

Ans: (d)

ये भी पढ़ें…

CDP: Action Research Notes and MCQ for CTET and All TET Exams: क्रियात्मक अनुसंधान नोट्स हिंदी में

CTET 2021 English Pedagogy MCQ: नोएम चोम्स्की की थ्योरी पर बेस्ड इन सवालों से चेक करें, अपनी तैयारी

यहा हमने CTET / UPTET परीक्षा के लिए NCERT Based SST MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post CTET/UPTET 2021 NCERT Based SST Questions: टीईटी परीक्षा मे पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ये प्रश्न, अभी देखें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ctet-uptet-2021-ncert-based-sst-mcq-these-important-social-science-questions-will-be-asked-in-ctet-and-uptet-14-december-2021/feed/ 0
CTET 2021: NCERT Based SST MCQ’s परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी देखें https://exambaaz.com/ncert-based-sst-questions-for-ctet-december-2021/ https://exambaaz.com/ncert-based-sst-questions-for-ctet-december-2021/#respond Wed, 01 Dec 2021 15:51:19 +0000 https://exambaaz.com/?p=19532 CTET 2021 (NCERT Based SST for CTET): यदि आप सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक ...

Read moreCTET 2021: NCERT Based SST MCQ’s परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी देखें

The post CTET 2021: NCERT Based SST MCQ’s परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी देखें appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET 2021 (NCERT Based SST for CTET): यदि आप सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

CTET परीक्षा शुरू होने में अब 15 दिन शेष रह गए हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन  शेष दिनों में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 हेतु सामाजिक अध्ययन (SST) के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा मे शामिल होने से पहले इन प्रश्नो को जरूर पढ़ लेवे— NCERT Based SST Questions for CTET Dec 2021

Q1. भारत में शुतुरमुर्ग इस दौरान पाए गए ?

(a)पुरापाषाण काल

(b)मध्य पाषाण काल

(c) नवपाषाण युग

(d) महापाषाण युग

Ans-(a)

Q2. बेलन घाटी स्थित है ?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) बिहार

Ans-(b)

Q3. उन लोगों के सामने कौन थे जिन्हें बज्जी में सभाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं थी ?

(a) महिलाएं दास और कामगार

(b) व्यापारी और शिल्पकार

(c) पुजारियों के बच्चे

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(a)

Q4.सिक्कों पर किस गुप्त शासक को वीणा बजाते हुए चित्र किया गया था ?

(a) श्री गुप्त

(b) कुमारगुप्त

(c) समुद्रगुप्त

(d) चंद्रगुप्त प्रथम

Ans-(c)

Q5. सिंधु घाटी सभ्यता किस युग से संबंधित है ? 

(a) पुरापाषाण युग

(b) कांस्य युग

(c) मध्य पाषाण युग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (b)

Q6. राजा राममोहन राय ने कब तात्कालिक गवर्नर जनरल विलियम बेंटिक के साथ मिलकर बंगाल सती प्रथा विनिमय विनियमन की स्थापना की थी ?

(a) 5 दिसंबर 1859

(b) 5 नवंबर 1839

(c) 4 नवंबर 1849

(d) 4 दिसंबर 1829

Ans-(d)

Q7. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस वेद में है?

(a)ऋग्वेद

(b)सामवेद

(c यजुर्वेद

(d) अथर्ववेद

Ans-(a)

Q8. ‘पॉवर्टी एंड द अन – ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी ?

(a) दादाभाई नरोजी

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) एमजी रानाडे

Ans-(a)

Q9. किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कहा ?

(a)वी डी सावरकर

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) दीनदयाल उपाध्याय

(d)स्वामी विवेकानंद

Ans-(a)

Q10. आदि मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया ?

(a) बैल

(b) कुत्ता

(c) हाथी

(d) गाय

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Math Pedagogy Model Paper

CTET 2021 Most Scoring Topics for Paper 1 & Paper 2

आज हमने CTET 2021 के लिए NCERT Based SST Questions शेअर किए है जो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post CTET 2021: NCERT Based SST MCQ’s परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी देखें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ncert-based-sst-questions-for-ctet-december-2021/feed/ 0