CTET 2021: NCERT Based SST MCQ’s परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी देखें

Spread the love

CTET 2021 (NCERT Based SST for CTET): यदि आप सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

CTET परीक्षा शुरू होने में अब 15 दिन शेष रह गए हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के इन  शेष दिनों में अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 हेतु सामाजिक अध्ययन (SST)

के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा मे शामिल होने से पहले इन प्रश्नो को जरूर पढ़ लेवे— NCERT Based SST Questions for CTET Dec 2021

Q1. भारत में शुतुरमुर्ग इस दौरान पाए गए ?

(a)पुरापाषाण काल

(b)मध्य पाषाण काल

(c) नवपाषाण युग

(d) महापाषाण युग

Ans-(a)

Q2. बेलन घाटी स्थित है ?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) बिहार

Ans-(b)

Q3. उन लोगों के सामने कौन थे जिन्हें बज्जी में सभाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं थी ?

(a) महिलाएं दास और कामगार

(b) व्यापारी और शिल्पकार

(c) पुजारियों के बच्चे

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(a)

Q4.सिक्कों पर किस गुप्त शासक को वीणा बजाते हुए चित्र किया गया था ?

(a) श्री गुप्त

(b) कुमारगुप्त

(c) समुद्रगुप्त

(d) चंद्रगुप्त प्रथम

Ans-(c)

Q5. सिंधु घाटी सभ्यता किस युग से संबंधित है ? 

(a) पुरापाषाण युग

(b) कांस्य युग

(c) मध्य पाषाण युग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (b)

Q6. राजा राममोहन राय ने कब तात्कालिक गवर्नर जनरल विलियम बेंटिक के साथ मिलकर बंगाल सती प्रथा विनिमय विनियमन की स्थापना की थी ?

(a) 5 दिसंबर 1859

(b) 5 नवंबर 1839

(c) 4 नवंबर 1849

(d) 4 दिसंबर 1829

Ans-(d)

Q7. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस वेद में है?

(a)ऋग्वेद

(b)सामवेद

(c यजुर्वेद

(d) अथर्ववेद

Ans-(a)

Q8. ‘पॉवर्टी एंड द अन – ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी ?

(a) दादाभाई नरोजी

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) एमजी रानाडे

Ans-(a)

Q9. किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कहा ?

(a)वी डी सावरकर

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) दीनदयाल उपाध्याय

(d)स्वामी विवेकानंद

Ans-(a)

Q10. आदि मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया ?

(a) बैल

(b) कुत्ता

(c) हाथी

(d) गाय

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 Math Pedagogy Model Paper

CTET 2021 Most Scoring Topics for Paper 1 & Paper 2

आज हमने CTET 2021 के लिए NCERT Based SST Questions शेअर किए है जो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment