CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

Spread the love

CTET 2022 SST POLITY MCQ: शिक्षक की नौकरी को एक सबसे बेहतर कैरियर विकल्प में से एक माना जाता है और इसीलिए हर साल लाखों अभ्यर्थी सीटेट सहित विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (TET) में शामिल होते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल ही में सीटेट परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी गई है. यह परीक्षा दिसंबर माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित होगी, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस पर सीटेट परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसे आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Read More: CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 के महत्वपूर्ण टॉपिक “सामाजिक अध्ययन” (SSC) के अंतर्गत पूछे जाने वाले के सवाल (CTET 2022 SST POLITY MCQ) शेयर कर रहे हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

SST POLITY MOST Repetitive Questions for CTET December Exam 2022- (सीटीईटी परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके है ये सवाल…)

1. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां है? 

At present, how many schedules are there in the Indian  Constitution? 

(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) 14

Ans- c

2. संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी अनुसूचियां थी? 

How many schedules were there  in the draft constitution presented by the Drafting  Committee of the Constituent Assembly?

(a) 6

(b) 8

(c) 9

(d) 12

Ans- b 

3. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोड़ी गई? 

By which Constitutional Amendment Act the 9th Schedule was added to the Indian Constitution?

(a) पहला / First

(b) दूसरा / Second

(c) सातवाँ / Seventh

(d) नौवां / Ninth

Ans- a

4. 52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1985 ई. में कौन-सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया? 

Which schedule was included in the Indian Constitution in 1985 by the 52nd Constitutional Amendment Act? 

(a) 9 वीं

(b) 10 वीं

(c) 11 वीं

(d) 12 वीं

Ans- b 

5. किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा  सकती है ?

If an Act is included in which schedule of the Constitution, its validity cannot be challenged in any court?

(a)  5वीं अनुसूची / 5th Schedule

(b) 8 वीं अनुसूची / 8th Schedule 

(c) 9 वीं अनुसूची / 9th Schedule

(d) 10 वीं  अनुसूची / 10th Schedule

Ans- c

6. 73वें संविधान संशोधन अधिनियमद्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई? 

Which schedule was added to the Indian Constitution by the 73rd Constitutional Amendment Act?

(a) 9वीं

(b) 10वीं

(c) 11 वीं 

(d) 128 वीं

Ans- c

7. 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई? 

Which schedule was added to the Indian Constitution by the 74th Constitutional Amendment Act?

(a) 9वी

(b) 10वी

(c) 11वी 

(d) 12वी

Ans- d

8. संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किससे है? 

 The Second Schedule of the Constitution is related to

(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से / Representation in the Rajya Sabha

(b) भाषाओं से / Languages

(c) शपथ ग्रहण से / By taking oath

(d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से / From the salary of important officials

Ans- d 

9. भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है? 

 In which schedule of the Indian Constitution mentions the states and union territories included in the Union of India? 

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule 

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule

Ans- a 

10. राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों, सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, संसद तथा राज्य विधानमंडलों के अधिकारियों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ?

In which Schedule of the Constitution provision has been made regarding the salaries of the President, Governors of the States, Judges of Supreme Court and High Courts, officers of Parliament and State Legislatures, Comptroller and Auditor General of India etc.?

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule 

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule 

Ans- b

11. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां थी? 

How many schedules were there in the constitution finally passed by the Constituent Assembly?

(a) 6

(b) 8

(c) 10

(d) 12

Ans- b 

12. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का संबंध है 

The Third Schedule of the Indian Constitution is concerned with –

(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से / Representation in the Rajya Sabha

(b) शपथ तथा प्रतिज्ञान से / Oath and affirmation

(c) भाषाओं से / Languages 

(d) महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से / From the salary of important officials

 Ans- b

13. संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है?

Which Schedule of the Constitution lists the allocation of seats in the Rajya Sabha for each of the States and Union Territories? 

(a) प्रथम अनुसूची / First Schedule

(b) द्वितीय अनुसूची / Second Schedule

(c) तृतीय अनुसूची / Third Schedule 

(d) चतुर्थ अनुसूची / Fourth Schedule

Ans- d 

14. भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है। इन राजभाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है? 

The status of official language has been given to 22 languages in the Indian Constitution. In which schedule these official languages are mentioned?

(a) सातवीं / Seventh 

(b) आठवीं / Eighth

(c) नौवीं / Ninth

(d) दसवीं / Tenth

Ans- b  

15. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया  गया है ?

Which state’s reservation bill has been included in the 9th schedule?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) कर्नाटक / Karnataka

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) उड़ीसा / Orissa

Ans- a

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 CDP Mock Test 1: सीटेट के पेपर 1 और पेपर 2 में पूछे जाने वाले CDP के यह सवाल, बढ़ाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र में ‘अधिगम’ से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment