Teaching Method Model Paper for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब गिने-चुने दिनों का समय ही शेष बचा हुआ है 23 और 24 जुलाई को प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं परीक्षा के कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां हम रीट के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन सवालों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
इसी संदर्भ में हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में भी हम ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए ऐसे अभ्यर्थी जो रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं फ्री में रीट के मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए Exambaaz Aap डाउनलोड जरूर करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है-
शिक्षण विधियों के ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाएंगे, अभी पढ़े—teaching method model paper for REET level 1 and 2 exam 2022
प्रश्न- 1 छात्र विद्यालय में रहकर जो कुछ सीखता है, उसकी जांच हेतु जो परीक्षाए आयोजित की जाती है, वे कहलाती है ?
(1) निष्पत्ति परीक्षण
(2) निदानात्मक परिक्षण
(3) उपचारात्मक परीक्षण
(4) सभी
Ans.1
प्रश्न – 2 विचार विमर्श का महत्व है ?
(1) लिखित परीक्षाओं में
(2) मोखिक परीक्षाओं में
(3) प्रयोगात्मक परीक्षाओं में
(4) ये सभी
Ans.2
प्रश्न – 3 निगमन विधि का उपयोग है?
(1) मानसिक क्षमता बढ़ाना
(2) वेज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना
(3) सूत्र की स्थापना करना
(4) नियमो का प्रयोग करना
Ans.4
प्रश्न-4 मैजिक लैंटर्न में प्रयुक्त होती है ?
(1) फ़िल्म स्ट्रिप
(2) वास्तविक पदार्थ
(3) ट्रांसपरेंसी
(4) कांच की पारदर्शक स्लाइड
Ans.4
प्रश्न – 5 निम्न में से किस उपकरण को कंप्यूटर व इंटरनेट द्वारा जोड़कर शिक्षण अध्यापन कार्य कराया जा सकता है ?
(1) एपीडिस्कोप
(2) ओवरहेड प्रोजेक्टर
(3) LCD प्रोजेक्टर
(4) ग्रामोफ़ोन
Ans.3
प्रश्न – 6 शैक्षिक तकनीकी में दृश्य श्रव्य सामग्री के उपयोग को कहा जाता है ?
(1) सॉफ्टवेयर उपागम
(2) हार्डवेयर उपागम
(3) दोनों
(4) कोई नही।
Ans.2
प्रश्न – 7 DLP का पूरा नाम है ?
(1) DIGITAL LIGHT PROJECTOR
(2) DIGITAL LIGHT PROCESSING
(3) DOLBY LIGHT PROJECTOR
(4) इनमे से कोई नही
Ans.2
प्रश्न – 8 बालक को उसके वातावरण पर आधारित ज्ञान दिये जाने की विधि है ?
(1) अवलोकन विधि
(2) प्रयोगशाला विधि
(3) अन्वेषण विधि
(4) ये सभी
Ans.1
प्रश्न – 9 प्रयोगशाला विधि में महत्व दिया जाता है
(1) प्रयास व त्रुटि को
(2)करके सीखने के सिद्धान्त को
(3) अनुबन्धन को
(4) अवलोकन को
Ans.2
प्रश्न – 10 विशिष्ट उद्देश्य सम्बंधीत होते है
(1) अध्यापक व्यवहार से
(2) विषयवस्तु से
(3) विषय वस्तु की सूची से
(4) जीवन मूल्यों से
Ans.2
प्रश्न – 11 con of Experience किसने दिया ?
(1) एडगर डेल
(2) बी एफ स्कीनर
(3) एस के कोचर
(4) डेंट
Ans.1
प्रश्न – 12 आपके स्कूल का निरीक्षण हो रहा है, आप विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए विधि का प्रयोग करेंगे ?
(1) प्रयोजना विधि
( 2 ) प्रदर्शन विधि
(3) समस्या समाधान विधि
( 4 ) खोज विधि
Ans.2
प्रश्न – 13 प्रस्तुतिकरण के अंश नही है ?
(1) आदर्श वाचन
(2) अनुकरण वाचन
(3) अशुद्धि वाचन
(4) प्रस्तावना
Ans.4
प्रश्न – 14 लेखनी सही पकड़ने के अभ्यास पर कौनसी विधि अधिक जोर देती है ?
(1) पेस्टोलोजी विधि
( 2 ) मोंटेसरी विधि
(3) जेकाटाट विधि
(4) सभी
Ans.2
प्रश्न – 15 समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि के सोपानों की संख्या कितनी है ?
(1) 5
(2) 6
(3) 8
(4) 3
Ans.4
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों‘ (Teaching Method Model Paper for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.