SUPER TET 2022 Teaching Skill: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ के ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

Teaching Skill for Super TET 2022: प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है  जिसके नोटिफिकेशन का इंतजार अभ्यर्थियों को लंबे समय से है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सुपर टेट का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘शिक्षण कौशल’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं इस टॉपिक से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इनका अध्ययन आपको एक नजर अवश्य कर लेना चाहिए.

परीक्षा से पूर्व शिक्षण कौशल के इन सवालों से जांच अपनी तैयारी का स्तर—Teaching Skill Expected Questions for Super TET Exam 2022

Q.नीचे दिए गए मनोवैज्ञानिक मैसेज कौन शिक्षण के अग्रिम संगठन प्रतिमान के प्रवर्तक है

(A ) गार्डनर

(B ) स्कीनर

(C) ग्लेसर

(dD) आसुबेल

Ans- D

Q. शिक्षक अपने संपूर्ण विषयवस्तु को छोटे- छोटे खंडों में विभाजित करके छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करता है यह अधिगम के किस सिद्धांत पर आधारित है

(A) तत्परता का नियम

(B) मनोवृति का नियम

(C) बहु प्रतिक्रिया का नियम

(D) आंशिक क्रिया का नियम

Ans-D

Q. इनमें से कौन सी विधि शिक्षण के लिए सबसे उपयुक्त विधि है

( A ) मॉण्टेसरी विधि

(B) खेल विधि

(C) किण्डरगार्टन विधि

(D) ये सभी

Ans-D

Q. शिक्षण – प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए ?

(A) विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता

(B) अनुशासन और नियमित उपस्थिति

(C) गृहकार्य की जांच में लगन

(D) विषय वस्तु का कठिनाई स्तर

Ans- A

Q.माइक्रो टीचिंग का प्रथम पद निम्न में से कौन सा होता है?

(A) प्रतिपुष्टि

(B) शिक्षण

(C) योजना बनाना 

(D) प्रस्तावना

Ans- C

Q. निम्न में से किसके सुधार हेतु  शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग किया जाता है ?

(A) समझ

(B) अनुप्रयोग

(C) सृजनात्मकता

(D) अभिप्रेरणा

Ans -C

Q. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है

(A) प्रभाव का नियम

(B) सादृश्यता का नियम

(C) तत्परता का नियम

(D) साहचर्य का नियमं

Ans – C

Q. “छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला है । “

(A) शिक्षण

(B) सहानुभूति

(C) समदृष्टि

(D) प्रेरणा

Ans -D

Q. एक प्राथमिक कक्षा कक्ष में एक शिक्षक निम्न में से क्या करना अधिक उपयुक्त होगा 

(A) केवल उदाहरण देने चाहिए ।

(B) केवल गैर- उदाहरण देने चाहिए ।

(C) उदाहरण एवं गैर उदाहरण दोनों का प्रयोग करना चाहिए।

(D) उदाहरण या गैर- उदाहरण दोनों नहीं देने चाहिए ।

Ans- C

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से बच्चों में अर्थ निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कौनसी रणनीति सबसे उपयुक्त होगी

(A) अन्वेषण एवं परिचर्चा

(B) सूचनाओं का संचरण

(C) दंडात्मक साधनों का प्रयोग करना

(D) एकरूप एवं मानकीकृत परीक्षण

Ans- A

Q. बच्चे की संरचनात्मक ढांचे के संबंध में निम्न में से कौन सा विकल्प सर्वाधिक उपयुक्त है

(A) लघु वयस्क ‘ के रूप में जो सभी पक्षों जैसे आकार, संज्ञान तथा संवेग में वयस्क की तुलना में कम है।

(B) कोरी पटिया ‘ या ‘ खाली स्लेट’ जिसके जीवन को अनुभव के द्वारा पूर्ण रूप से आकार दिया जाता है।

(C) एक निष्क्रिय प्राणी ‘ जिसे अनुबंधन के द्वारा किसी भी रूप में आकार दिया जा सकता है तथा ढाला जा सकता है

(D) किसी भी समस्या का समाधान करने वाला और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में

Ans – D

Q. यदि कोई शिक्षक अपनी कक्षा में सहयोगात्मक अधिगम का उपयोग करता है तो उसकी भूमिका कैसी होनी चाहिए

(A) शिक्षक को एक मूर्ख दर्शक के रूप में होना चाहिए बच्चा जो करता है उसे करने दें।

(B) कक्षा को छोड़ देना तथा बच्चों को स्वयं कार्य करने देना ।

(C) सहयोगात्मक होना तथा प्रत्येक समूह की निगरानी करना ।

(D) उस समूह का सहयोग करना जिसमें ‘ होनहार ‘ एवं प्रतिभाशाली बच्चे हैं।

Ans – C

Read More:-

SUPER TET Teaching Skill Practice Set: शिक्षण कौशल के ये स्कोर बूस्टर सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षण कौशल“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Teaching Skill for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment