TET Exam 2023: हर शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं जीन पियाजे, वैगोत्स्की तथा कोहलबर्ग सिद्धांत के ये 15 प्रश्न

CTET 2022 MCQ Based on Jean Piaget, Vygotsky and Kohlberg : सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए देश के लाखों युवा सीटेट, यूपी टेट, रीट सहित अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओ में शामिल होते हैं। शिक्षक बनाने के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न अन्य सरकारी नौकरी हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से भिन्न होता है। लगभग हर टीईटी परीक्षा का सिलेबस समान ही होता है जिसमें “बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP)” एक मुख्य विषय है जहां से परीक्षा में सबसे अधिक सवाल पूछे जाते हैं। यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए TET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

सीटेट हो या यूपी टेट लगभग सभी टीईटी परीक्षा में बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) विषय के अंतर्गत जीन पियाजे, वाइगोत्सकी  तथा कोहल वर्ग के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं । इसीलिए इस आर्टिकल में हम इन तीनों प्रसिद्ध वैज्ञानिक को द्वारा दिए गए थ्योरी पर आधारित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं।

Read More: CTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क

TET परीक्षा में पूछे जाएँगें ये सवाल- Jean Piaget, Vygotsky and Kohlberg Theory Based Questions for All TET Exams

1. पियाजे के सिद्धांत में आयतन लंबाई मात्रा इत्यादि का संरक्षण किस अवस्था में होता है ?

(a) स्थूल प्रक्रिया

(b) औपचारिक प्रक्रिया

(c) पूर्व प्रक्रिया

(d) संवेदी पेशीय प्रक्रिया

Ans- a 

2. पियाजे के अनुसार अहंकेन्द्रित क्या है ?

(a) वातावरण ज्ञान का केन्द्र

(b) बालक विश्व का केन्द्र है और हर चीज उसके इर्द गिर्द घूमती है 

(c) संवेदी गामक अवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

3. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही मिलान वाला जोड़ा है ?

(a) मूर्त संक्रियात्मक बच्चा – संधारण एवं वर्गीकरण करने योग्य

(b) औपचारिक संक्रियात्मक बच्चा – अनुकरण प्रारंभ, कल्पनापरक खेल

(c) शैशवावस्था – तर्क का अनुप्रयोग और अनुमान लगाने में सक्षम

(d) पूर्वसंक्रयात्मक बच्चा निगमनात्मक विचार

Ans- a 

4. किसी बच्चे का दिया गया विशिष्ट उत्तर कोहलबर्ग के नैतिक तर्क के सोपानों की विषयवस्तु के किस सोपान के अंतर्गत आएगा ? ” यदि आप ईमानदार हैं, तो आपके माता पिता आप पर गर्व करेंगे। इसलिए आपको ईमानदार रहना चाहिए। “

(a) दंड आज्ञाकारिता अनुकूलन

(b) सामाजिक संकुचन अनुकूलन

(c) अच्छी लड़की अच्छा लड़का अनुकूलन

(d) कानून और व्यवस्था अनुकूलन

Ans- c 

5. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है।

(a) संतुलन

(b) सामाजिक अन्योन्यक्रिया

(c) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज) का समायोजन

(d) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन

Ans- b 

6. लॉरेन्स कोहलबर्ग के सिद्धान्त में कौन सा स्तर नैतिकता की अनुपस्थिति को सही अर्थ में सूचित करता है?

(a) स्तर III

(b) स्तर IV

(c) स्तर l

(d ) स्तर ॥

Ans- c 

7. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलती हैं ?

(a) बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते हैं 

(b) बच्चे स्वभाव से बहुत बातूनी होते हैं

(c) बच्चे अहंकेन्द्रित होते हैं

(d) बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं

Ans- d 

8. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा (अवधारणा) में बदलाव की प्रक्रिया …………. कहलाती है।

(a) अनुकूलन

(b) आत्मसात्करण

(c) समायोजन

(d) अहंकेन्द्रिता

Ans- c 

9. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार, इन्द्रिय- गामक (संवेदी प्रेरक) अवस्था किसके साथ सम्बन्धित है ?

(a) सामाजिक मुद्दों से सरोकार 

(b) अनुकरण, स्मृति और मानसिक निरुपण

(c) तार्किक रूप से समस्या समाधान की योग्यता

(d) विकल्पों के निर्वाचन और विश्लेषण करने की योग्यता

Ans- b 

10. कोहलवर्ग के सिद्धान्त के पूर्व परम्परागत स्तर के अनुसार, कोई नैतिक निर्णय लेते समय एक व्यक्ति निम्नलिखित में से किस तरफ प्रवृत होगा ?

(a) अंतर्निहित संभावित दंड

(b) व्यक्तिगत आवश्यकताएँ तथा इच्छाएँ

(c) व्यक्तिगत मूल्य

(d) पारिवारिक अपेक्षाएँ

Ans- a 

11. प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) समायोजन

(b) साम्यधारण 

(c) आत्मसात्करण

(d) संगठन

Ans- c 

12. लव वाइगोत्स्की के अनुसार

(a) बच्चे भाषा अर्बन की एक युक्ति से कोई भाषा सीखते हैं।

(b) वयस्कों और साथियों से अन्योन्यक्रिया करने का भाषा के विकास में कोई प्रभाव नहीं पड़ता

(c) भाषिक विकास मानव चिंतन के स्वभाव को बदल देता है 

(d) भाषिक विकास में संस्कृति की भूमिका बहुत कम होती है।

Ans- c 

13. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में अमूर्त तर्क एवं परिपक्व नैतिक चिंतन किस अवस्था की विशेषताएँ हैं ?

(a) संवेदनात्मक गामक अवस्था

(b) पूर्व संक्रियावस्था

(c) औपचारिक संक्रियावस्था

(d) मूर्त संक्रिया अवस्था

Ans- c 

14. मध्य बाल्यावस्था में भाषा ………. के बजाय ……….. अधिक है।

(a) समाजीकृत, अहंकेन्द्रित

(b) जीववादी, समाजीकृत

(c) परिपक्व, अपरिपक्व

(d) अहंकेन्द्रित, समाजीकृत

Ans- a 

15. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है

(a) 6 वर्ष की आयु में

(b) 8 वर्ष की आयु में

(c) 11 वर्ष की आयु में 

(d) 15 वर्ष की आयु में

Ans- c

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment