Top 5 AI Tools for Teachers in 2023: टीचर के लिए बहुत काम के है ये 5 AI टूल्स

Spread the love

AI Tools for Teachers: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस दौर में लगभग सभी फील्ड में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं, AI की मदद से घंटों का काम मिनटों में आसानी से किया जा सकता है. इस नई टेक्नोलॉजी का प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, विभिन्न कंपनियों द्वारा नए-नए AI टूल लॉन्च किए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने काम को बेहद आसान बना सकते हैं. यदि आप एक शिक्षक हैं तो आपको इस आर्टिकल में शेयर किए गए 5 बेस्ट AI टूल्स (AI Tools for Teachers)

के बारे में जरूर जान लेना चाहिए जो आपके समय बचाने और बेहतर टीचिंग देने के लिए मदद कर सकते हैं.

टीचिंग में AI Tools प्रयोग करने के फायदे:

AI का प्रयोग कर टीचर्स कई लाभ ले सकते हैं पहला तो इन टूल्स का उपयोग करके अपना समय बचा सकते हैं और टीचिंग के लिए अधिक महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. AI टूल्स की सहायता से शिक्षक स्टूडेंट्स के लिए पाठ योजनाएं, पाठ्यक्रम को संशोधित करना, प्रेजेंटेशन बनाना तथा मानचित्रण आदि कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं.

हालांकि इन एआई टूल्स को प्रयोग करने के लिए उन्हें सीखने तथा समझने की आवश्यकता होती है ताकि इनका सही तरह से प्रयोग किया जा सके.

TOP 5 AI Tools for Teachers in 2023

#1. ClassPoint AI:

यदि आप एक टीचर हैं तो ClassPoint AI टूल आपके बेहद काम का है. यह AI खास तौर पर टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है.  इसकी सहायता से आप किसी भी टॉपिक पर प्रश्न तथा उनके उत्तर जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ़ संबंधित टॉपिक का नाम कमांड में एंटर करना होगा जिसके बाद इससे जुड़े प्रश्न-उत्तर आपको मिल जाएंगे. 

 इस AI Tool की मदद से शिक्षक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, शॉर्ट आंसर क्वेश्चन या फिल इन द ब्लैंक प्रश्न तथा उत्तर तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है कि टीचर प्रश्नों के कठिनाई लेवल को भी अपने मुताबिक बदल सकते हैं. इसके लिए यह टूल ब्लूम टैक्सनॉमी के आधार पर बच्चों के कक्षा के हिसाब से प्रश्न तथा उत्तर जनरेट करके देता है.

इस टूल के फ्री तथा पेड वर्जन है वैसे तो फ्री वर्जन में बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है पर यदि आप इसके एडवांस फ़ीचर्स भी प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका paid plan लेना होगा.

#2 PowerPoint Speaker Coach:

आजकल अधिकाश स्कूलो में स्मार्ट क्लास की सुविधाये दी जाने लगी है जिसमे बच्चों को डिजिटल तकनीकों का इस्तमाल कर पढ़ाया जाता है. इन डिजिटल क्लास को लेने के लिए टीचर्स को सबसे अधिक समय डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में लगता है, ऐसे में टीचर्स को क्लास के लिए PPT बनाने के लिए PowerPoint Speaker Coach AI TOOL बहुत मददगार साबित हो सकता है.

जैसा कि इस AI टूल के नाम से ही स्पष्ट है कि यह टूल टीचर्स को क्लास में स्टूडेंट्स के लिए प्रेजेंटेशन बनाने के लिए मदद कर सकता है. ये टूल बहुत सारे फ़ीचर्स प्रोवाइड करता है जिससे बहुत कम समय में टीचर्स अपने मुताबिक़ क्लास के लिए प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है. ख़ास बात यह है कि यह टूल फ्री तथा पैड प्लान के साथ आता है, वैसे तो इसके फ्री प्लान बहुत से फ़ीचर्स प्रोवाइड करता है परंतु एक्स्ट्रा फ़ीचर्स उसे करने के लिए आपको इसका पैड प्लान लेना होगा.

#3 Slides AI IO: 

टीचर्स अपनी क्लास में स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत इंगेजिंग विज़ुअल प्रेजेंटेशन बनाने के लिए Slides AI IO का इस्तमाल कर सकते है. ये टूल लेटेस्ट AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, जो आपको प्रेजेंटेशन के टॉपिक के अनुसार फोटो ग्राफ़िक्स तथा वीडियो सजेस्ट करता है.

ख़ास बात यह है कि इसे इतमाल करना बेहद आसान है तथा कुछ स्टेप्स में ही आप के बढ़िया इंगेजिंग प्रेज़ेंटेशन तैयार कर सकते है. यह टूल फ्री तथा पैड प्लान के साथ आता है जिसके सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आप कुछ एक्स्ट्रा फ़ीचर् का उपयोग कर पायेंगें।

#4 Education Co Pilot:

Education Co Pilot एक ऐसा AI टूल है जो हर टीचर की ज़रूरतों को पूरा करता है, इस AI Tool के ज़रिए टीचर अपनी क्लास के लिए curriculum, lesson schedule, Student Activity को ट्रैक कर सकते है, साथ ही इसकी सहायता से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का प्रोग्रेस चार्ट भी तैयार कर सकते है.

इस टूल की ख़ास बात यह है कि ये टीचर को क्लास के प्रत्येक स्टूडेंट के लिए कस्टम स्टडी प्लान तैयार करने में हेल्प करता है. यह tool फ्री है जिसे आप आसानी से प्रयोग कर सकते है, हालाकि यदि आप इसके एडवांस फीचर प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

#5 Formative AI

Formative AI एक एडवांस टीचिंग टूल है जो स्टूडेंट्स की लर्निंग प्रोग्रेस को मॉनिटर करने, रियलटाईम फीडबैक तथा स्टूडेंट की परफॉरमेंस के मुताबिक़ टीचर को उस स्टूडेंट की स्ट्रेंथ तथा वीकनेस के बारे में जानकारी देता है इसके साथ ही स्टूडेंट के लिए अलग Teaching Strategies के सुझाव भी देता है.

यह Tool शिक्षकों के लिए पूरी तरह से फ्री है. Formative AI आपको बहुत सारे प्रीमियम फ़ीचर्स जैसे- assessment options, including multiple-choice, open-ended, and image-based questions जैसी ऑप्शन देता है, इसके pre-make templates का प्रयोग कर टीचर अपने समय को बचा सकते है।

Read More:

Teaching Interview: स्कूल टीचर के इंटरव्यू में पूछे जाते है कुछ इस तरह के सवाल, अभी पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment