UPSSSC PET 2022 GK/GS: सितंबर में होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

GK Questions for UPSSSC PET Exam: UPSSSC याने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित है. वहीं परीक्षा तिथि की बात करें तो आयोग की ओर जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यह 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जा सकती है.

यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है आज के इस आर्टिकल में हम इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान की कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.

बेहतर परिणाम पाने के लिए सामान्य ज्ञान के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—GK Important Questions for UPSSSC PET Exam 2022

Q. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे? / With which Mughal general did Shivaji sign the Treaty of Purandar in 1665 AD?

(a) दिलेर खां/Diler Khan

(b) जयसिंह /Jai Singh

(d) शाइस्ता खां/Jaswant Singh

(c) जसवंत सिंह/Shaista Khan

Ans- (b)

Q. लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है./ Lok Sabha sitting can be abolished

(a) स्थगन द्वारा/by adjournment

(b) सत्रावसान द्वारा/by prorogation

(c) विघटन द्वारा/by dissolution 

(d) उपरोक्त सभी द्वारा/by all of the above

Ans- (d)

Q. अंधी घाटियां पाई जाती हैं -/ Blind valleys are found in

(a) कार्ट प्रदेश में/Cart region

(b) शुष्क प्रदेश में/in arid region

(c) हिमानीकृत प्रदेश में /in the glacial region

(d) टुंड्रा प्रदेश में/Tundra region

Ans- (a)

Q. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे -/ During 1845-1855 the Public Works Department was shaped by

(a) लॉर्ड डलहोजी/ Lord Dalhousie

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस/Lord Cornwallis

(c) जॉर्ज ऑकलैंड /George Auckland

(d) वारेन हेस्टिंग्स/Warren Hastings

Ans- (a)

Q. ग्रेट-साल्ट झील कहां स्थित है?/ Where is the Great-Salt Lake located?

(a) ईरान/Iran

(b) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)/USA (United States of america)

(c) तुर्की /Turkey 

(d) भारत/India

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?/Which one of the following is not correctly matched?

(a) मध्य एशिया      –      अल्पाइन /Central Asia     –      Alpine

(b) कांगो बेसिन      –      नीग्रेटो /Congo Basin    –     Negroto

(c) कालाहारी         –      बुशमैन/Kalahari           –     Bushman

(d) स्कैंडिनेविया     –      नार्डिक/scandinavia     –       Nordic

Ans- (b)

Q. बांस एक तरह की ….. है/Bamboo is a kind of ……

(a) जड़ी /herbs

(b) वृक्ष/tree

(c) झाड़ी/bush

(d) घास/Grass

Ans- (d)

Q. निम्न में से कौन-से समजात अंग हैं? /Which of the following are homologous organs? 

(a) कीटों और पक्षियों के पंख /Wings of insects and birds

(b) मछली और बिल्ली की पूंछ/Fish and Cat’s Tail

(c) मगर की त्वचा और पक्षियों के पंख /Crocodile skin and bird feathers

(d) घोड़े और आदमी का अग्रपाद/Forelimb of horse and man

Ans-(b)

Q. S.D.R. का पूर्ण रूप है -/S.D.R. is the full form of –

(a) स्पेशल डॉलर राइट्स /Special Dollar Rights

(b) स्पेशल ड्राइंग राइट्स/Special drawing rights

(c) स्टेट ड्राइंग राइट्स /State Drawing Rights

(d) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स/Specific dollar rights

Ans- (b)

Q. तीन कठिया कानून किस स्थान पर किसकी खेती से संबंधित है?/At which place the Teen Kathia law is related to the cultivation of?

(a) गोरखपुर-अफीम/Gorakhpur-Opium

(b) बेगूसराय-धान/ Begusarai-Paddy

(c) चंपारन-नील/Champaran-Nil

(d) बर्दवान धान/Waste-Paddy

Ans- (c)

Q. अगस्त, 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की/In August 1923, the session of the Banaras Hindu Mahasabha was presided over by –

(a) स्वामी श्रद्धानंद /Swami Shraddhanand

(b) राजेंद्र प्रसाद/Rajendra Prasad

(c) लाला लाजपत राय/Lala Lajpat Rai

(d) पंडित मदन मोहन मालवीय/ Pandit Madan Mohan Malviya

Ans- (d)

Q. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन (Amendment Act) विधेयक लाया गया/The First Amendment Act Bill was brought to the Indian Constitution –

(a) 1950

(b) 1951

(c) 1955

(d) 1958

Ans- (b)

Q. चिसापानी गॉर्ज स्थित है -/Chisapani Gorge is located in –

(a) भारत में/in India

(b) नेपाल में/ Nepal

(c) बांग्लादेश में/Bangladesh

(d) पाकिस्तान में/Pakistan

Ans- (b)

Q. अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?/Who wrote the play ‘Andher Nagri Chaupat Raja’?

(a) गोवर्धन राम एम. त्रिपाठी/Govardhan Ram M. Tripathi

(b) मुंशी प्रेमचंद/Munshi Premchand

(c) फकीर मोहन सेनापति/Fakir Mohan Senapati

(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र/Bhartendu Harishchandra

Ans- (d)

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: पीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी, आज ही करें आवेदन, जानें किन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी है ये परीक्षा


Spread the love

Leave a Comment