Budget 2023:देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पांचवी बार बजट पेश करने जा रहे हैं 1 फरवरी को वह संसद में साल 2023-24 का बजट लेकर आई है, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी बजट है। देश की तरक्की तथा विकास के लिए बजट की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्या आप जानते हैं की 2023 में पेश होने वाले बजट में आजादी से पहले से अब तक कई बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय बजट के इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक सवालों तथा उनके जवाब इस आर्टिकल में शेयर किए गए हैं जिनकी उत्तर आपको जरूर पता होना चाहिए.
Budget History in India: Top Questions and Answer (भारतीय बजट इतिहास से जुड़े रोचक सवाल तथा जबाब)
Q.1 सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
a) यसवंत सिन्हा
(b) मोरारजी देसाई
c) मनमोहन सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans-d
निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के दौरान 2 घंटे 43 मिनट सक भाषण को पढ़ा, जो कि भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण बन गया | इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था।
Q.2 बजट शब्द का अर्थ क्या होता है ?
a) पैसों का थैला
b) कपड़े का थैला
c) चमड़े का थैला
d) उपर्युक्त सभी
Ans-c
बजट शब्द अंग्रेजी भाषा के bowgette’ से आया है जो मूल रूप से फ्रेंच भाषा का शब्द है | जिसका मतलब होता चमड़े का बैग है
Q.3 भारत में पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी के जेम्स विल्सन ने किस वर्ष में पेश किया था ?
a) 1860
b) 1865
c) 1870
d) 1884
Ans-a
भारत में पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी के जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पेश किया था. जेम्स विल्सन को भारतीय बजट | (Budget) व्यवस्था का जनक भी कहा जाता है.
Q.4 साल 2000 तक अंग्रेजी परंपरा के हिसाब से Budget शाम 5 बजे पेश किया जाता था, इ परंपरा को किसके द्वारा समाप्त किया गया
a) नरेंद्र मोदी
b) वी पी सिंह
(c) मनमोहन सिंह
d) अटल बिहारी वाजपेयी-
Ans-d
साल 2001 में अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने इस परंपरा को तोड़ा. अब सुबह 11 बजे संसद में बजट (Budget) पेश करने की परंपरा शुरू की गयी.
Q.5 भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले वित्त वर्ष की शुरुआत कब हुई थी ?
a) 1857
b) 1864
c) 1867
d) 1870
Ans-c
भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले वित्त वर्ष की शुरुआत 1867 में हुई थी. इससे पहले तक 1 मई से 30 अप्रैल तक वित्त वर्ष होता था.
Q.6 स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया थ ?
a) जॉन मथाई
b) सी डी देशमुख
c) सी राजगोपालाचारी
d) आर.के षणमुखम चेट्टी
Ans-d
स्वतंत्र भारत का पहला बजट (Budget) वित्त मंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया.
Q.7 गणतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) राजेंद्र प्रसाद
c) जॉन मथाई
d) सुकुमार सेन
Ans-c
गणतंत्र भारत का पहला बजट (Budget) 28 फरवरी 1950 को जॉन मथाई ने पेश किया था
Q.8 वर्ष 1948-49 के बजट में पहली बार अंतरिम (Interim) शब्द का प्रयोग किसने किया ?
a) आर. के षणमुखम चेट्टी
b) सी.डी देशमुख
c) जॉन मथाई
d) लॉर्ड माउंटबेटन
Ans-a
चेट्टी ने 1948-49 के बजट (Budget) में पहली बार अंतरिम (Interim ) शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद ही छोटी अवधि के बजट के लिए ‘अंतरिम’ (Interim) शब्द का प्रयोग शुरू हुआ
Q.9 वार्षिक वित्तीय विवरण का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
a) अनुच्छेद 108
b) अनुच्छेद 110
c) अनुच्छेद 112
d) अनुच्छेद 116
Ans-c
भारतीय संविधान में कहीं भी बजट शब्द का जिक्र नहीं है. बल्कि संविधान के अनुच्छेद 112 में इसे वार्षिक वित्तीय विवरण नाम दिया गया है.
Q.10 अब तक सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
a) पी चिदंबरम
(b) मोरारजी देसाई
c) प्रणब मुखर्जी
d) इंदिरा गांधी
Ans-b
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अब तक सबसे अधिक 10 बार | बजट पेश किया. वे 6 बार वित्त मंत्री और 4 बार उप प्रधानमंत्री रहे. मोरारजी देसाई के बाद पी. चिदंबरम हैं, जिन्होंने कुल 8 बार संसद में बजट पेश किया है.
Q.11 Union Budget पेश करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री कौन बनें ?
a) इंदिरा गांधी
b) मोरारजी देसाई
c) लाल बहादुर शास्त्री
d) जवाहरलाल नेहरू
Ans-d
साल 1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बजट (Budget) पेश किया. इसकी वजह यह थी कि उस समय वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी उनके पास ही थी. Union Budget पेश करने वाले वे | देश के पहले प्रधानमंत्री बने.
Q.12 भारतीय बजट व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ?
a) लार्ड रिपन
(b) लार्ड डलहौज़ी
c) जेम्स विल्सन
(d) अस्वोनों स्मिथ
Ans-c
Read More:
UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट