UP PET EXAM 2022 Geography: भूगोल के इन रोचक और चुनिंदा सवालों से करें, यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की पक्की तैयारी

UPSSSC PET Geography Practice MCQ: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सपना रखने वाले उन लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि प्रदेश में यूपीएसएसएससी के द्वारा PET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह परीक्षा अगले  महीने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. जिसमें शामिल होने के लिए  रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किए गए हैं, सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में प्रतियोगियों के बीच प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (UPSSSC PET Geography Practice MCQ) के प्रैक्टिस सेट आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आने वाली परीक्षा के दृष्टिकोण से अभी से शुरू कर देना चाहिए.

अक्टूबर में होने वाली UP PET परीक्षा में बेहद काम आएंगे, भूगोल के यह सवाल—Geography practice test paper for UP PET exam 2022

1. ताम्रपर्णी नदी का उद्गम स्थान है ? 

(a) पश्चिमीघाट का अगत्स्यमलाई पहाड़ी 

(b) पूर्वी घाट का महेन्द्रगिरि चोटी

(c) पश्चिमी घाट का एलीफैण्टा पर्वत

(d) कार्डिनम हिल्स

Ans- a

2. नागार्जुन सागर बांध कहां अवस्थित है ?

(a) तमिलनाडु में 

(b) आंध्रप्रदेश में

(c) कर्नाटक में

(d) ओड़िशा में

Ans-  b 

3. कौन-सी नदी ‘बंगाल की खाड़ी’ में नहीं गिरती है ?

(a) महानदी 

(b) कृष्णा

(c) ताप्ती

(d) गोदावरी

Ans- c

4. कार्बी जनजाति का सम्बन्ध है –

(a) मेघालय 

(b) सिक्किम

(c) तमिलनाडु

(d) असम

Ans- d

5. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? 

(a) नेलांगघाटी अरुणांचल प्रदेश में स्थित है। 

(b) ब्रह्मपुत्र नदी केवल असम में बुलाया जाता है। 

(c) सिलचन स्थान असम है। 

(d) वंदे भारत भारत की सेमी. हाईस्पीड ट्रेन है।

Ans- a 

6. इनमें से किस मृदा का रंग ईंट के समान लाल है ?

(a) लाल मृदा

(b) पीली मृदा

(c) जलोढ़ मृदा

(d) लैटेराइट मृदा

Ans- d 

7. अरीय अपवाह प्रतिरूप सम्बन्धित है ?

(a) अरावली पर्वतमाला

(b) नीलगिरि पर्वत

(c) प. घाट

(d) अमरकण्टक चोटी

Ans- d 

8. कैसूरिना वृक्ष सम्बन्धित है –

(a) मैंग्रोव वन 

(b) ज्वारीय वन

(c) सुन्दरवन

(d) सभी

Ans- d 

9. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है। – 

(a) भारत के केरल में सबसे पहले वर्षा होती है।

(b) लैटेराइट मृदा को मरदरैला कहते हैं।

(c) भारत के अण्डमान-निकोबार के सबसे पहले वर्षा होती है। 

(d) वाइपर द्वीप अण्डमान द्वीप समूह में स्थित है।

Ans- a 

10. इनमें से कौन-सा पर्वत / पहाड़ी मध्य हिमालय का भाग है ? 

(a) नंदा देवी

(b) मिश्मी पहाड़ी

(c) दार्जिलिंग पहाड़ी

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- c

11. अटलदर्रा इनमें से किस दरें का वर्तमान नाम है ?

(a) लनका दर्रा 

(b) पेन्सीला दर्श

(c) जोजिला दर्रा 

(d) रोहतांग दर्रा

Ans- d

12. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनदीमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?

(a) हुगली

(b) भागीरथी 

(c) गोदावरी

(d) कृष्णा

Ans- a  

13. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है –

(a) नासिक 

(b) पुणे

(c) मुंबई

(d) शोलापुर

Ans- a 

14. सेनकोट्टा दर्रा जोड़ता है –

(a) केरल                –        तमिलनाडु             

(b) मुम्बई                –        पुणे

(c) तिरुअनन्तपुरम    –       मदुरै

(d) मुम्बई                –      नासिक

Ans- c 

15. “ब्रह्मपुत्र” नदी किस हिमनद से निकलती है ?

(a) सियाचीन

(b) गंगोत्री

(c) यमुनोत्री

(d) चेमायुंगडुंग

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment