UPSSSC PET 2022: भारत की जनजातियों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, जरूर कर लें

UPSSSC PET MCQ on Major Tribes of India: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा के रूप में आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, परीक्षा आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुछ ही सप्ताह 15 व 16 अक्टूबर को किया जाएगा।  इस परीक्षा की तैयारी लाखों उम्मीदवार शामिल होकर अपनी सफलता प्राप्त करने हेतु कर रहे है।  अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो हमने इस लेख में परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार भारत की प्रमुख जनजातियां से जुड़े बेहद ही रोचक सवालों को प्रस्तुत किया है, जिनका अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

आपको बता दे कि: यह एक अहर्ता परीक्षा है इसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में आगामी ग्रुप ‘सी’ के पदों के लिए अपनी भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है। 

परीक्षा मे सफलता हेतु इन सवालों को अवश्य पढ़े- Major Tribes of India Questions For UPSSSC PET Exam 2022

1. निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है? In which of the following state tribal community has not been identified?

(a) महाराष्ट्र / (a) Maharashtra

(b) छत्तीसगढ़ / Haryana

(c) हरियाणा / Chhattisgarh

(d) कर्नाटक /Karnataka

Ans- c

2. भारत में निम्न में से कहां एकमात्र मानव कपि पाया जाता है / The only human ape found in India is

(a) हनुमान बंदर / Hanuman monkey

(b) पश्चिमी घाट सिंह-पुच्छी मकाक / Western Ghats Lion-Puchhi Macaque

(c) असम का मन्थर लोरीस / Manthar Loris of Assam

(d) असम का श्वेतभी गिबन / White-browed Gibbon of Assam

Ans- d

3. भारत की कौन सी जनजाति प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड  प्रजाति से संबंध रखती है / Which of the following tribes of India is related to Proto-Australoid species

(a) इरुला // Irula

(b) खासी  / Khasi 

(c) संथाल / Santhal

(d) थारु / Tharu

Ans- c

4. कौन-सी जनजाति दिवाली को शोक का त्योहार मानती है / Which tribe considers Diwali a festival of mourning?

(a) खासी / Khasi

(b) मुंडा / shaved

(c) भीत / Bhil

(d) थारू / Tharu

Ans- d

5. संथाल निवासी हैं – / Santhal residents are –

(a) मध्य भारत के / Central India

(b) दक्षिणी भारत के / Southern India 

(c) पश्चिमी भारत के / Western India

(d) पूर्वी भारत के / Eastern India

Ans- d

6. निम्न में से कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है? / Which of the following is the main tribe of Dhauladhar range region?

(a) अबोर / Abor

(b) गटी  / Gaddi

(c) लेप्वा / Lepcha

(d) थारू / Tharu

Ans- b

7. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

 जनजाति                     राज्य

(1) लिम्बू                  सिक्किम

(2) कार्बी                  हिमाचल प्रदेश

(3) डोंगरिया कोंध        ओडिशा

(4) बोंडा                   तमिलनाडु

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

(a) केवल 1 और 3 

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 1.3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

Ans- a 

8. निम्नांकित में कौन सुमेलित नहीं है / Which of the following is not correctly matched? 

(a) भील-गुजरात / Bhil-Gujarat

(b) जौनसारी-उत्तराखंड / Jaunsari-Uttarakhand

(c) संथाल – छत्तीसगढ़ / Santhal-Chhattisgarh 

(d) खासी मेघालय / Khasi-Meghalaya

Ans- c 

9. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सी केरल में पाई जाती है?

(a) चेंचू 

(b) लेप्चा 

(c) डफला

(d) डाफर 

Ans- a 

10. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं – / Bodo residents are –

(a) गारो पहाड़ी के / Garo Hills

(b) संथाल परगना के / Santhal Pargana 

(c) अमेजन बेसिन के / Amazon basin

(d) मध्य प्रदेश के / Madhya Pradesh

Ans- a 

11. ऋतु-प्रवास किया करते हैं – / Do season-travel –

(a) भूटिया / Bhutia

(b) भुक्सा / Bhuksa

(c) जौनसारी / Jaunsari

(d) थारू / Tharu

Ans- a 

12. निम्नलिखित में भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है / Which of the following is the largest tribe of India?

(a) टोडा  / Toda

(b) गोड / Gond

(c) भील / Bhil

(d) गारो / Garo

Ans- c 

14. निम्नलिखित जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है। / Which of the following tribes believes in the practice of polyandry marriage? 

(a) कादर / Kadar

(b) लोढ़ा / Lodha

(c) मुंडा / shaved

(d) टोडा / Toda

Ans– d 

15. एक जनजाति, जो सरहुल त्योहार मनाती है, वह है – / A tribe which celebrates Sarhul festival is –

(a) संथाल / Santhal

(b) मुंडा / shaved

(c) भील  / Bhil

(d) थारु / Tharu

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के प्रमुख ‘खनिज संसाधन’ से पूछे जाने वाले संभावित सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET Geography Practice Set 1: भूगोल में पर्वत चोटियों से जुड़े ऐसे सवाल, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (UPSSSC PET MCQ on Major Tribes of India) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment