यूपी पीईटी परीक्षा 2022: 37 लाख अभ्यर्थी अलगे महीने देंगे UP PET परीक्षा, जीके पर पकड़ दिलाएगी सफलता, यहाँ देखे ज़रूरी सवाल

UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET Exam 2022) के आयोजन में अब कुछ दिनों का समय ही शेष रह गया है, यह परीक्षा अगले महीने 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में अगले 1 साल के भीतर आयोजित होने वाली सभी ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल तथा करंट अफेयर जैसे विषयों से सबसे अधिक सवाल पूछे जाएँगें। लिहाजा अभ्यर्थियों को अपने सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है, यहां हम कुछ ऐसे ही संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

READ MORE: UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

Most Important GK Questions for UPSSSC PET Exam – परीक्षा में आएँगे यहाँ से सवाल

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है? / Which of the following rivers flows through a fault valley? 

(a) कावेरी / Kaveri

(b) नर्मदा / Narmada

(d) ब्रह्मपुत्र / Godavari

(c) गोदावरी / Brahmaputra

Ans- b 

Q2. 1178 ई. में किस शासक ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया था / Which ruler defeated Mohammad Ghori in 1178 AD? 

(a) पृथ्वीराज चौहान / Prithviraj Chauhan 

(b) भीम द्वितीय / Bhima II 

(c) पृथ्वीराज तृतीय / Prithviraj III 

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

Q3. निम्न में से कौन सही सुमेलित है / Which of the following is correctly matched?

 (झील)                      (अवस्थि ति)

(a) लोनार          –          मध्य प्रदेश

(b) नक्की          –          गुजरात

(c) कोलेरू        –         आंध्र प्रदेश

(d) पुलिकट       –          केरल

Ans- c

Q4. प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए साइमन कमीशन भारत कब आया था? / When did the Simon Commission come to India to consider administrative reforms?

(a) वर्ष 1931 ई. में / in the year 1931 AD 

(b) वर्ष 1928 ई. में / in the year 1928 AD

(c) वर्ष 1927 ई. में / in the year 1927 AD 

(d) वर्ष 1930 ई. में / in the year 1930 AD

Ans- b 

Q5. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती ?/ Which of the following river does not meet with Yamuna river?

(a) केन / Ken 

(b) बेतवा  / Betwa 

(c) सोन / Son

(d) चंबल / Chambal

Ans- c 

Q6. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस जिले में समान्तर सरकार की स्थापना की गई थी / In which district of Uttar Pradesh parallel government was established during the Quit India Movement? 

(a) इलाहाबाद / Allahabad 

(b) बलिया / Ballia

 (c) लखनऊ / Lucknow

(d) फैजाबाद / Faizabad

Ans- b 

Q7. व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरूआत कब हुई ? / When did Individual Satyagraha start?

(a) वर्ष 1938 / Year 1938

(b) वर्ष 1939 / Year 1939 

(c) वर्ष 1940 / year 1940

(d) वर्ष 1942 / year 1942

Ans- c 

Q8. अग्रेंजों से आजादी के लिए लड़ रहे भारतीयों द्वारा उठाई गई शपथ कि वे सिर्फ भारतीय निर्मित सामानों, विशेष रूप से कपड़े का उपयोग करेंगे, को ……… आन्दोलन कहा जाता है। / The oath taken by the Indians fighting for independence from the British that they would use only Indian made goods, especially cloth  is called …………

(a) भारत छोड़ो / leave India.

(b) विदेशी / foreign 

(c) स्वदेशी / Swadeshi

(d) होमरूल / Home Rule

Ans- c 

Q9.गाँधीजी को ‘वन मैन बाऊंड्री फोर्स’ कहकर किसने सम्बोधित किया? / Who addressed Gandhiji as ‘One Man Boundary Force’? 

(a) चर्चिल ने / Churchill

(b) एटली ने / Atlee 

(c) माउण्टबेटन ने / Mountbatten

(d) साइमन ने / Simon

Ans- c 

Q10. किसने रानी विक्टोरिया को भारत की सामाजी घोषित कराया / Who declared Queen Victoria as the Empress of India? 

(a) लार्ड रिपन / Lord Ripon

(b) कैनिंग / Canning

(c) लार्ड लिटन / Lord Lytton

(d) लार्ड डफरिन / Lord Dufferin

Ans- c 

Q11. मनसबदारी प्रणाली निम्न में से किसने आरम्भ की थी / Who among the following started the Mansabdari system?

(a) जहाँगीर / Jahangir

(b) अकबर / Akbar

(c) औरंगजेब / Aurangzeb 

(d) शेरशाह सूरी / Sher Shah Suri

Ans- b

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी विश्व की दूसरी सर्वाधिक लवणीय झील है / Which of the following is the second most saline lake in the world? 

(a) लाल सागर / Red Sea

(b) मृत सागर  / Dead Sea

(c) बाल्टिक सागर / Baltic Sea

(d) वॉन झील (तुर्की) / Vaughan Lake (Turkey)

Ans- b 

Q13. बेसीन की संधि (1802 ई.) के द्वारा निम्नलिखित में से किसने अंग्रेजों की संरक्षता  स्वीकार की / Who among the following accepted the protection of the British through the Treaty of Basin (1802 AD ) ? 

(a) बाजीराव प्रथम / Bajirao I

(b) बाजीराव दवितीय  / Bajirao II 

(c) बालाजी विश्वनाथ / Balaji Vishwanath 

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

Q14. किस दिन पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है? / On which day is the Earth closest to the Sun? 

(a) 21 दिसम्बर / 21 December

(b) 3 जनवरी / January 3

(c) 21 सितम्बर / 21st September

(d) 1 जून / 1st June

Ans- b 

Q15. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक के नाम का स्पष्ट उल्लेख प्राप्त होता है? /In which of the following inscriptions the name of Ashoka is clearly mentioned?

(a) मास्की तथा गुर्जरा / Maski and Gurjara 

(b) नेट्टूर / Nettur

(c) उडेगोलम् / Udegolam

(d) इन सभी से / All of these

 Ans- d 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

UP PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में भारत के भूगोल से पूछे जाने वाले कुछ अजब-गजब से सवाल, यहां देखें

UPSSSC PET General Awareness: उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं, तो जनरल अवेयरनेस के इन सवालों पर, एक नजर जरूर डालें

UPSSSC PET Science Model Test Paper 3: कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित होगी यूपी PET परीक्षा, सामान्य विज्ञान के इन सवालों से, चेक! करें कितनी है आपकी तैयारी

Leave a Comment