UPPCL Recruitment 2022: UPPCL में एक्ज़िक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी, जानें अधिक जानकारी 

UPPCL Recruitment 2022: उत्तर-प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड यानि UPPCL में एक्ज़िक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के जरिये अपना आवेदन कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस प्रक्रिया के जरिये UPPCL में एक्ज़िक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1033 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए निर्धारित समयावधि में आवेदन करें। 

Read More: IBPS Recruitment 2022: बैंक पीओ/एमटी के लगभग 6000+ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, जानें अन्य जानकारी

किस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित हैं कितने पद 

UPPCL में एक्ज़िक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1033 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। इनमें से 416 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए, 103 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए, 278 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के नॉन-क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों के लिए, 216 पद अनुसूचित जाति के तथा 20 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आपको बता दें, ऐसे सभी अभ्यर्थी जो उत्तरप्रदेश राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, वे अनारक्षित वर्ग में ही सम्मिलित किए जाएंगे। 

कौन कर सकता है आवेदन 

एक्ज़िक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के निम्न निर्धारित योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

1. आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा (1 जनवरी 2022 तक) न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। 

2. शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएँ होना आवश्यक है- 

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • अभ्यर्थी की हिन्दी टंकण गति न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क (Exam fee)

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के लिए कितना आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, इसका विवरण नीचे दिया गया है-

वर्ग (श्रेणी)आवेदन शुल्क 
अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग यानि OBC (नॉन-क्रीमी लेयर वाले)1180 रु. 
उत्तरप्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) 826 रु. 
उत्तरप्रदेश के विकलांग अभ्यर्थी 12 रु. 

Note- ऐसे अभ्यर्थी, जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, वे अनारक्षित श्रेणी से ही आवेदन करें।

Read Official Notification Here (UPPCL Recruitment 2022 Notification)

ये भी पढ़ें-

DRDO Recruitment Last Date Reminder: 630 साइंटिस्ट बी के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 

Leave a Comment