UPSSSC PET EXAM CENTER: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। एड्मिट कार्ड जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा लगातार उनके परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन करने की माँग की जा रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
आपको बता दें, UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 15 व16 अक्टूबर 2022 को कराई जानी है। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके होमटाउन से काफी दूर के जिले में परीक्षा केंद्र अलोट किए गए हैं, जिसके कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में परेशानी होगी, अतः उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन करने की माँग की जा रही है।
आख़िर क्या है पूरा मामला
उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के एड्मिट कार्ड जारी हो चुके हैं। ये एड्मिट कार्ड जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र को लेकर परेशान हैं। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को उनके होमटाउन से 300-400 किमी दूर के जिलों में परीक्षा केंद्र अलोट किए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कठिनाई होगी। इस कारण अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आयोग से माँग की जा रही है, कि उनके परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया जाए एवं उन्हें नजदीक के किसी जिले में परीक्षा केंद्र अलोट किए जाएँ।
बता दें, परीक्षा केन्द्रों की दूरी से मुख्यतः ऐसी महिला अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है, जो अधिक दूरी तक यात्रा करने में असमर्थ है एवं जिन्हें इतनी दूरी पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाती है। उनके लिए इतने दूर के जिले में समय पर पहुँचकर परीक्षा में उपस्थित हो पाना कठिन हो गया है। अब आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की मांगों पर क्या कार्यवाही की जाती है एवं क्या एक्शन लिया जाता है, परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन किया जाता है या नहीं, ये अवश्य जानने योग्य होगा। इस संबंध में कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त होने पर हम अभ्यर्थियों के साथ जानकारी साझा करेंगे।
अभ्यर्थी ट्विटर पर सरकार से पीईटी परीक्षा केंद्र बदलने की कर रहे है माँग
PET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही अभ्यर्थीयो द्वारा उनके परीक्षा केंद्र बहुत अधिक दूर दिए जाने को लेकर शिकायतें की जा रही है। हज़ारों अभ्यर्थीयो द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार तथा एजुकेशन मिनिस्ट्री को टेग करते हुए परीक्षा केंद्रो को बदलने की माँग की जा रही है।
परीक्षा केंद्र की दूरी को ले कर अभ्यर्थी कस रहें है तंज-
सोशल मीडिया के इस दौर में हर व्यक्ति अपनी बात लोगों के सामने रख सकता है, ऐसें में UPSSSC द्वारा जब अभ्यर्थीयो को परीक्षा केंद्र दूर दराज के इलाक़ों में दिए है तो अभ्यर्थीयो द्वारा भी अपने ही अन्दाज़ में परीक्षा आयोजको पर तंज कसे जा रहे है। आइए जाने क्या कह रहें है अभ्यर्थी-
ये भी पढ़ें-