UPSSSC PET 2022 GK/GS Set 2: अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में सफलता पाने के लिए, GK/GS के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

GK Practice Set for UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष  आने वाले माह अक्टूबर में किया जाएगा वर्ष 2021 से इस परीक्षा की शुरुआत की गई है देखा जाए तो पिछले वर्ष भी इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इस वर्ष आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है.

ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें देखने को मिलेगी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें कवर करने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी इस परीक्षा के संदर्भ में आज किस आर्टिकल में हम ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET 2022 GK/GS: अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश का आरंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर Score करना चाहते हैं तो, GK/GS के इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, जीके/जीएस के यह सवाल, अभी पढ़े—GK/GS Question and Answer for UPSSSC PET Exam 2022

Q1. नई दिल्ली का मुख्य वास्तुविद एवं डिज़ाइनर कौन था?Who was the chief architect and designer of New Delhi ? 

(a) एडविन लुट्येन्स/Edwin Lutyens 

(b) धनपत राय चौधरी/Dhanpat Rai Chowdhary

(c) ली कोर्बुजियार/Le Corbusier

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- a 

Q2. घटना और तारीख के इन जोड़े में से कौन-सा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?/Which of these pairs of event and date is not correctly matched?

(a) दिल्ली भारत की नई राजधानी बन गई 1911 में /Delhi became the new capital of India in 1911 

(b) महात्मा गाँधी ने इंडिगो प्लांटर्स की शिकायतों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बिहार में चंपारण अभियान शुरू किया. 1917 /Mahatma Gandhi started Champaran campaign in Bihar to draw attention to the grievances of indigo planters – 1917 

(c) बी जी तिलक ने पूना में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय गृह नियम  लीग की स्थापना की- 1914 /B.G. Tilak founded the Indian Home Rule League with its headquarters at Poona- 1914 

(d) सुभाष चंद्र बोस ने आई.एन.सी में अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया 1939/Subhas Chandra Bose resigned as the President of INC 1939

Ans- c 

Q3. निम्न में से कौन सी राज्यसभा की शक्तियों में से एक है? /Which of the following is one of the powers of Rajya Sabha? 

(a) यह संघ सूची और समवर्ती सूची में शामिल मामलों पर कानून बनाता है। यह धन विधेयक या गैर धन विधेयक पेश और लागू कर सकता है। /It makes laws on matters included in the Union List and the Concurrent List. It can introduce and implement Money Bills or Non-Money Bills. 

(b) यह कराधान, बजट और वार्षिक वित्तीय विवरणों के प्रस्तावों को मंजूरी देता है।/It approves proposals for taxation, budget and annual financial statements. 

(c) यह गैर धन विधेयकों पर विचार और अनुमोदन करता है तथा धन विधेयकों में संशोधन का सुझाव देता है। /It considers and approves non-money bills and suggests amendments to money bills. 

(d) यह आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देता है।/It approves the declaration of emergency.

Ans- c

Q4. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?/ Which are the largest mountain ranges in the world?

(a) आल्पस/Alps 

(b) हिमालय-काराकोरम/Himalaya-Karakoram

(c) एंडीज़ /Andes

(d) तिब्बत/Tibet

Ans- c

Q5. हाल ही में भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली?/ Who was recently sworn in as the 49th Chief Justice of India?

(a) उदय उमेश ललित 

(b) एन.वी. रमना

(c) जस्टिस चंद्रचूड़ 

(d) जस्टिस इंदिरा बनर्जी

Ans- a 

Q6. हाल ही में तुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है?/ Who recently became the first Indian player to win the Lausanne Diamond League

(a) पीवी सिंधु 

(b) नीरज चोपड़ा

(c) मीराबाई चानू 

(d) रवि कुमार दहिया

Ans- b 

Q7. प्रसिद्ध “जावा ट्रेन्च” नामक सबसे गहरा स्थल किस महासागर में स्थित है?In which ocean the deepest place called the famous “Java Trench” is located? 

(a) आर्कटिक/Arctic

(b) अटलांटिक /Atlantic

(c) हिन्द/Hind

(d) पेसिफिक/Pacific

Ans- c 

Q8. वह नदी कौन-सी है, जिसका उद्गम भारत में नहीं है?Which is the river, which does not have its origin in India? 

(a) चिनाव /Chenab

(b) व्यास/diameter 

(c) सतलज /Sutlej

(d) रावी/Ravi

Ans- c 

Q9. गरीबी को मापने के लिए उपयोग की जाने वाली सामान्य विधि जो आय का उपभोग के स्तर पर आधारित होती है, ……. कहलाती है /The general method used to measure poverty which is based on the level of consumption of income is called

(a) गरीबी हेल्पलाइन /Poverty Helpline

(b) आय रेखा /Income Line

(c) गरीबी रेखा/Poverty Line

(d) आर्थिक रेखा /Economic Line

Ans- c

Q10. The deficiency of which of the following vitamins causes delay in blood clotting? / निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का बनने में देरी होती है?

(a) Vitamin D / विटामिन D 

(b) Vitamin K / विटामिन K

(c) Vitamin A / विटामिन A

(d) Vitamin C / विटामिन C

Ans- b

Q11. Fermentation is a type of  ———– process./ किण्वन एक प्रकार की ———— है।

(a) Aerobic Respiration / वायु श्वसन 

(b) Anaerobic Respiration / अवायवीय श्वसन 

(c) Exothermic Reaction / ऊष्मा उन्मोची अभिक्रिया 

(d) Transpiration / वाष्पोत्सर्जन

Ans- b 

Q12. According to the Ramsar Convention, when is ‘World Wetlands Day’ observed? / रामसर कन्वेंशन के अनुसार, विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 15th January / 15 जनवरी 

(b) 2nd February / 2 फरवरी  

(c) 18th March / 18 मार्च 

(d) 19 December / 19 दिसम्बर 

Ans- b 

Q13. Ranappa dance style is related to which state?/ ‘रणप्पा’ नृत्य कला का संबंध किस राज्य से है?

(a) Odisha / ओडिशा

(b) Punjab / पंजाब 

(c) Kerala / केरल  

(d) Tamil Nadu / तमिलनाडु

Ans- a 

Q14. हाल ही में ए न्यू इंडिया: सिलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19′ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया? / Who recently released a book titled ‘A New India: Selected Writings 2014-19’?

(a) द्रौपदी मुर्मू

(b) नरेन्द्र मोदी

(c) एम. वेंकैया नायडू

(d) जगदीप धनखड़

Ans- c 

Q15. Which tribe of Pakistan performs a traditional dance form called ‘Waziri Dance?/ पाकिस्तान की कौन सी जनजाति वजिरी नृत्य’ नामक पारंपरिक नृत्य करती है?

(a) Sindhi / सिंधी 

(b) Baloch / बलूच

(c) Pashtun / पश्तुन

(d) Brahuis / बहुई 

Ans-  c

Read more:

UPSSSC PET GK/GS प्रैक्टिस सेट-1: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन में 6 सप्ताह का समय बाकी, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ (GK Practice Set for UPSSSC PET Exam 2022) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment