UPSSSC PET 2022 Static GK Quiz: कुछ दिनों के पश्चात उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जानी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर ज्यादा ध्यान देना आवश्यक है, तथा परीक्षा के अंतर्गत पूछे जाने वाले विभिन्न टॉपिक से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।
इस लेख में हमने यूपी पीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की बेहतर तैयारी के लिए स्टैटिक जीके के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल (UPSSSC PET 2022 Static GK Quiz) शेयर किए हैं, जो कि परीक्षा के नवीन पैटर्न पर आधारित है। जिनसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने मे मदद प्राप्त होगी। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो लेख में दिए गए इन सवालों को परीक्षा हाल में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें।
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए, सामान्य ज्ञान की यह सवाल, एक बार जरूर पढ़ें—static GK Quiz Question for UPSSSC PET exam 2022
1. महरौली में जंग-रहित लौह स्तंभ किसने स्थापित किया?
(a) गुप्त
(b) सातवाहन
(c) मौर्य
(d) कुषाण
Ans- a
2. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है?
व्यक्ति घटना
1. सुल्तान महमूद – सोमनाथ को लूटना
2. मुहम्मद गोरी – सिंध पर विजय
3. अलाउद्दीन खिलजी – बंगाल में विद्रोह
4. मुहम्मद बिन तुगलक – चंगेज खान का आक्रमण
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) 2 और 4
Ans- c
3. कौन-सा स्थान गौतम बुद्ध से संबद्ध नहीं है?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) पावापुरी
Ans- d
4. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन कथा लिखी थी ?
(a) अबुल फजल
(b) फैजी
(c) अब्दुल नबी खां
(d) बीरबल
Ans- a
5. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?
(a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(d) मूल अधिकारों का संरक्षण
Ans- d
6. निम्नलिखित में से किस इमारत का निर्माण प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले अविभाजित भारत के सैनिकों के युद्ध स्मारक के रूप में किया गया?
(a) इंडिया गेट
(b) लाल किले का लाहौरी गेट
(c) गेटवे ऑफ इंडिया
(d) बुलंद दरवाजा
Ans- a
7. निम्न में से कौन-सा उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना था?
(a) परीक्षा गुरु
(b) आनंद मठ
(c) रंगभूमि
(d) पद्मराग
Ans- b
8. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है
(a) यू. एस. ए. से
(b) यू.के. से
(c) यू.एस.एस.आर. से
(d) फ्रांस से
Ans- a
9. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(a) राज समिति
(b) राजमन्नार समिति
(c) दत्त समिति
(d) कोठारी समिति
Ans- d
10. वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था?
(a) इंदिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी.पी. सिंह
(d) चंद्रशेखर
Ans- c
11. यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगा?
(a) लोक सभा, राज्य सभा और संबंधित राज्यों के विधान-मंडल
(b) लोक सभा और राज्य सभा दोनों
(c) राज्य सभा
(d) लोक सभा
Ans- c
12. प्रत्येक समाजवादी सिद्धांत का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस प्रकार की अधिक समानता को लाना होता है?
(a) राजनीतिक
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
13. क्रिकेट बैट के लिए ‘विलो’ कहां से प्राप्त होता है?
(a) उष्णकटिबंधीय वन
(b) वर्षा प्रचुर वन
(c) पतझड़ी वन
(d) शंकुवृक्षी वन
Ans- d
14. निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा शिखर कौन-सा है?
(a) कामेत
(b) कुनलुन
(c) नंगापर्वत
(d) नंदा देवी
Ans- c
15. दुनिया में सबसे बड़ा नदी द्वीप है।
(a) उमानदा
(b) माजुली
(c) बाहवनी
(d) मुयुनरो
Ans- b
Read more: