UPSSSC PET 2022 Economics MCQ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रेड C के पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है. पहले ये परीक्षा सितम्बर माह में आयोजित की जानी थी जिसे अब पीईटी परीक्षा तिथि के आगे बढ़ जाने से अभ्यर्थीयो के पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग एक माह का अतिरिक्त समय है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थीयो को UPSSSC PET परीक्षा में सफलता हासिल करना बेहद ज़रूरी है हम रोज़ाना इस PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए परीक्षा के सिलेबस पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेअर कर रहे है इसी शृंखला में आज हम ‘अर्थशास्त्र’ (Economics) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल (ECONOMICS Questions) ले कर आए है जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में सहायक होंगे।
UPSSSC PET Exam 2022 ECONOMICS Expected Questions (परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल)
1. आर्थिक नियोजन निम्नलिखित सूची का एक विषय है –
(a) संघीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) किसी विशिष्ट सूची में नहीं
Ans- c
2. भारत में योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है –
(a) प्रधानमंत्री
(b) योजना मंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
3. किस देश की योजना प्रणाली पर भारतीय योजना आधारित है ?
(a) अमेरिकी योजना
(b) चीनी योजना
(c) सोवियत योजना
(d) ब्रिटिश योजना
Ans- c
4. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के दौरान पूंजी उत्पाद अनुपात –
(a) कम होता रहा है
(b) बढ़ता रहा है
(c) अपरिवर्तित रहा है
(d) प्रभावित नहीं हुआ है।
Ans- b
5. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ था ?
(a) 1945 में
(b) 1948 में
(c) 1942 में
(d) 1965 में
Ans- c
6. किस पंचवर्षीय योजना का एक उद्देश्य ‘गरीबी उन्मूलन’ था ?
(a) प्रथम योजना
(b) तीसरी योजना
(c) पांचवीं याजना
(d) सातवीं योजना
Ans- c
7. किस पंचवर्षीय योजना में भारत में राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) शुरू किया गया ?
(a) 8वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 11वीं पंचवर्षीय योजना
Ans- c
8. भारत में आर्थिक नियोजन वस्तु आधारित न होकर जन आधारित होना चाहिए। यह तर्क दिया है।
(a) ए. के. सेन ने
(b) जे. भगवती ने
(c) आई.जी. पटेल ने
(d) एम.एस. अहलूवालिया न
Ans- a
9. निम्नलिखित योजनाओं में से किस योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था ने उच्चतम संवृद्धि दर प्राप्त की है
(a) नवम
(b) अष्टम
(c) चतुर्थ
(d) द्वितीय
Ans- b
10. महालनोबिस मॉडल आधार था …….. पंचवर्षीय योजना का ।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) ततीय
(d) पंचम
Ans- b
11. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना अपने निर्धारित समय में एक वर्ष पूर्व समाप्त कर दी गई थी ?
(a) तृतीय योजना
(b) चतुर्थ योजना
(c) पंचम योजना
(d) छठी योजना
Ans- c
12. समावेशी विकास की अवधारणा का प्रयोग किस योजना में किया गया ?
(a) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना
Ans- a
13. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था
(a) युद्ध और विभाजन द्वारा अर्थव्यवस्था को हुई हानि को पूरी करना
(b) कृषि और औद्योगिक जनसंख्या में वृद्धि करना
(c) निर्धनता हटाना
(d) लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना
Ans- a
14. पंचवर्षीय योजनाओं के अतिरिक्त भारत में वार्षिक योजनाओं का भी क्रियान्वयन हुआ है। इनकी सही संख्या क्या है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
Ans- d
15. ‘सामुदायिक विकास’ का अर्थ है –
(a) सर्वागीण ग्रामीण विकास
(b) शहरी विकास
(c) पंचायत विकास
(d) क्षेत्रीय विकास
Ans- a
UPSSSC PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आ हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
UPSSSC PET EXAM 2022 PRACTICE SET | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |