Science Expected MCQ for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से 27 जुलाई तक चलेगी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार Mock Test और प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करना चाहिए.
सामान्य विज्ञान PET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—UPSSSC PET Exam 2022 General Science Expected MCQ
1. Which is also knows as quick silver / इनमे से किसे क्विक सिल्वर के नाम जाना जाता है:-
(A) Horn silver (हॉर्न सिल्वर )
(B) German silver (जर्मन सिल्वर )
(C) Mercury (पारा )
(D) None of these (इनमे से कोई नहीं )
Ans- C
2. The heaviest metal in periodic table /आवर्त सारणी की सबसे भारी धातु:-
(A) Fr
(B) Au
(C) Ga
(D) Os
Ans- D
3. Highly reactive metal/उच्चतम अभिक्रियाशील धातु:-
(A) Hg
(B) Au
(C) Fe
(D) Fr
Ans- D
4. Which will donate electron easily /इनमे से कौन सर्वप्रथम इलेक्ट्रान दान करेगा :-
(A) CI
(B) Br
(C) F
(D) I
Ans- D
5. Which can be gain electron first /इनमे से कौन सर्वप्रथम इलेक्ट्रान ग्रहण करेगा : –
(A) Ca
(B) Be
(C) Mg
(D) Ra
Ans- B
6. Which non metal is lustrous/एक आधातु जो कि चमकदार है:-
(A) Br
(B) CI
(C) I
(D) P
Ans- C
7. Which is lightest /सबसे अधिक हल्का कौन होगा :-
(A) CaCl2
(B) C12
(C) NH3
(D) N20
Ans- C
8. Which gas can be use as coolant in airconditioner/ इनमे से किस गैस का प्रयोग वातानुकूलित मशीन में शीतलक में रूप में होगा ?
(A) SO2
(B) NH3
(C) NO2
(D) N20
Ans- B
9. Gas starts to react in atmosphere during thunder lightening/ वायुमंडल में बिजली चमकने के दौरान कौन सी गैस अभिक्रिया करती है?
(A) Hydrogen (हाइड्रोजन )
(B) Nitrogen (नाइट्रोजन)
(C) Chlorine (क्लोरीन)
(D) Methane (मीथेन)
Ans- B
10. Main component of PNG/PNG का मुख्य घटक है:
(A) BUTANE (ब्यूटेन)
(B) METHANE (मीथेन)
(C) PROPANE (प्रोपेन)
(D) HEPTANE(हेप्टेन)
Ans- B
11. Gas used to bleach pool water /इनमे से किस गैस का प्रयोग स्विमिंग पूल कर पानी के विरंजन में किया जाता है?
(A) S02
(B) NH3
(C) CO2
(D) C12
Ans- D
12. Which of the following is used to make rail neer bottles/ इनमे से किसे रेल नीर बोतलें बनाने में प्रयोग करते हैं: –
(A) PVC
(B) PET
(C) TFE
(D) none of these
Ans- B
13. Which gas us used to improve the hardness of rubber :/ गैस जो कि रबर की कठोरता बढ़ाती है:-
(A) Nitrogen / नाइट्रोजन
(B) Chlorine / क्लोरीन
(C) Sulphur / सल्फर
(D) Ammonia / अमोनिया
Ans- C
14. Bullet proof jackets are made up of :/बुलेट प्रूफ जैकेट किसकी बनी होती है :
(A) Rayon
(B) Nylon
(C) Terecott
(D) Polyesters
Ans- B
15. Which is also known as shrinkless fibre/ जिसे सिकुड़ते फाइबर के रूप में भी जाना जाता है
(A) Nylon
(B) Rayon
(C) Polyester
(D) Terylene
Ans- C
Read more: