UPSSSC PET Exam Hindi Grammar Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET -2022) के आयोजन का समय अब नजदीक आता जा रहा है, अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं वही देखा जाए तो परीक्षा का सिलेबस बेहद ही विस्तृत है जिसे कवर करने में पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी. इस दृष्टि से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम ‘हिंदी व्याकरण’ के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
आगामी ‘उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘हिंदी व्याकरण के, ये सवाल—Hindi Grammar Practice MCQ for UPSSSC PET Exam
1. ‘सावधानी’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) नी
(b) धानी
(c) ई
(d) आनी
Ans- c
2. ‘जिन्दगी’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) गी
(b) ई
(c) दगी
(d) यी
Ans- a
3. कौन-सा शब्द निम्न में से तत्सम है ?
(a) प्रिय
(b) पिया
(c) मोर
(d) चार
Ans- a
4.निम्न में कौन-सा तत्सम नहीं है ?
(a) वचन
(b) श्लाका
(c) तिक्त
(d) चार
Ans- d
5. निम्न में कौन-सा शब्द विदेशज है ?
(a) रिक्शा
(b) जूता
(c) तेंदुआ
(d) नव
Ans- a
6. ‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है ?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d) द्रव्यवाचक
Ans- b
7. निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है ?
(a) दिल्ली
(b) लड़का
(c) मोहन
(d) बीमारी
Ans- d
8. हिन्दी में कुल कितने सर्वनाम है ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Ans- c
9. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- b
10. ‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है ?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) संख्यावाचक विशेषण
(c) परिमाप वाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
Ans- a
11. निम्न में कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) आगरा
(b) चमकीला
(c) कुछ
(d) लिखना
Ans- b
12. जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) क्रिया विशेषण
Ans- b
13. जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) क्रिया विशेषण
Ans- a
14. ‘वह एक सप्ताह बाद आया’- इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है ?
(a) वह
(b) एक
(c) बाद
(d) आया
Ans- c
15.’सेनाएं युद्ध क्षेत्र में आगे बढ़ी’- इस वाक्य में संबंध वाचक शब्द बताइए।
(a) सेनाएं
(b) युद्ध क्षेत्र
(c) आगे
(d) बढ़ी
Ans- c
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में हिंदी व्याकरण से जुड़े कुछ (UPSSSC PET Exam Hindi Grammar Practice Set) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।