UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Language MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा राज्य में दूसरी बार आयोजित की जा रही है, जिसमें तकरीबन 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
PET परीक्षा के सिलेबस के अनुसार परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे यह प्रश्न 15 अलग-अलग विषयों से होंगें. जिनमें से एक विषय हिंदी भाषा है जहां से 5 अंकों के सवाल आएंगे. चूकी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक अंक बेहद मायने रखता है, लिहाजा अभ्यर्थियों को हिंदी भाषा के सवालों के सही जवाब देकर परीक्षा कटऑफ को पार करने में आसानी होगी. यहां हम विगत वर्ष आयोजित परीक्षा में पूछे गए हिंदी भाषा के सवालों के आधार पर कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप हिंदी भाषा से पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझ कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- UP PET EXAM 2022 Geography: भूगोल के इन रोचक और चुनिंदा सवालों से करें, यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की पक्की तैयारी
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाएँगे यहाँ से प्रश्न- Hindi Language Expected Questions for UPSSSC PET Exam 2022
1. निम्नलिखित में से विदेशी शब्द बताइए –
(a) राष्ट्र
(b) निरंतर
(c) व्यक्ति
(d) दौरान
Ans- d
2. ‘ध्यान या विचार करने वाला’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा –
(a) धारक
(b) धारोद्धत
(c) धर्मात्मा
(d) ध्याता
Ans- d
3. निम्नलिखित में से किस शब्द का लिंग नहीं बदलता ?
(a) चाचा
(b) छात्र
(c) साइकिल
(d) मामा
Ans- c
4. ‘उत्कर्ष’ शब्द का सही विलोम बताइए –
(a) अपकर्ष
(b) अपयश
(c) अपकार
(d) अवनति
Ans- a
5. ‘स्वाधीन’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(a) गुण स्वर संधि
(b) दीर्घ स्वर संधि
(c) यण् स्वर संधि
(d) अयादि स्वर संधि
Ans- b
6. ‘तिरस्कार’ शब्द में कौन-सी संधि प्रयुक्त हुई है?
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) यण् संधि
(d) गुण संधि
Ans- b
7. ‘अधीर’ शब्द किसका पर्यायवाची है?
(a) उतावला
(b) उल्टा
(c) उपाय
(d) उपयोगी
Ans- a
8. ‘अह’ शब्द का अर्थ ‘दिन’ है तो ‘अहि’ शब्द का अर्थ होगा –
(a) धुरी
(b) आँख
(c) सर्प
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
9. ‘बनावट’ शब्द है –
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) a व b दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans- a
10. ‘कूर्मावतार’ शब्द में संधि है –
(a) गुण स्वर संधि
(b) वृद्धि स्वर संधि
(c) दीर्घ स्वर संधि
(d) अयादि स्वर संधि
Ans- c
11. श्रृंखला की कड़ियाँ किस रचनाकार की रचना है?
(a) रघुवीर सिंह
(b) हरिवंशराय बच्चन
(c) महादेवी वर्मा
(d) विद्यानिवास मिश्र
Ans- c
12. ‘कुसुम शाम को घर गई।’ इस वाक्य में कौन-सा काल है?
(a) सामान्य भूत
(b) आसन्न भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) संदिग्ध भूत
Ans- a
13. कारक चिह्न के प्रयोग के बावजूद इनमें से किस शब्द का बहुवचन नहीं बनता?
(a) घी
(b) गीत
(c) घर
(d) सखी
Ans- a
14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(a) शाम
(b) रात
(c) कलेवा
(d) आँखें
Ans- c
15. ‘जिन्दगी’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) गी
(b) ई
(c) दगी
(d) यी
Ans- a
इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक अहार्ता परीक्षा की दृष्टि से हिंदी भाषा (UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Language MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-