Hindi language MCQ Test for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली PET परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर दिन शनिवार और रविवार को आयोजित की जानी है. जिसको लेकर आयोग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाने की उम्मीद है, ऐसे में परीक्षार्थियों को अपनी तैयारियां रणनीति बनाकर जारी रखना बेहद जरूरी है ताकि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश PETपरीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ से जुड़े कुछ प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.
अक्टूबर में होने वाली PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘हिंदी भाषा’ के यह सवाल—MCQ on Hindi language for UPSSSC PET exam 2022
Q.1 निम्नलिखित में से किस विकल्प में अयादि। स्वर सन्धि नहीं है ?
(A) प्रसव
(B) शावक
(C) न्यून
(D) विधायक
Ans- C
Q.2 ‘मृच्छकटिकम्’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा –
(A) मृत् + कटिकम्
(B) मृत् + शकटकम्
(C) मृत् + शकटिकम्
(D) मृत् + छकटिकम्
Ans- C
Q.3 विपद् + जाल का संधि रूप होगा –
(A) विपज्जाल
(B) विपद्जाल
(C) विपन्जाल
(D) विपस्जाल
Ans- A
Q.4 ‘रामानाम’ शब्द का सही समास-विग्रह है –
(A) राम में नाम
(B) राम का नाम
(C) राम से नाम
(D) राम के लिए नाम
Ans- B
Q.5 निम्नलिखित में से किस विकलप में शब्द व उससे संबंधित समास अशुद्ध है ?
(A) चंद्रचूड़ – बहुव्रीहि समास
(B) कार्ययुक्त – करण तत्पुरूष
(C) छत्तीस – द्विगु समास
(D) रंगमंच – सम्प्रदान तत्पुरूष समास
Ans- C
Q.6 निम्नलिखित में से किस शब्द में गुण संधि नहीं है ?
(A) नवोढ़ा
(B) यशोदा
(C) ग्रीष्मर्तु
(D) मत्स्येन्द्र
Ans- B
Q.7 ‘कविवर’ शब्द में समास है –
(A) कर्मधारय समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) तत्पुरूष समास
(D) अव्ययीभाव समास
Ans- A
Q.8 निम्नलिखित में से किस विकल्प में अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ?
(A) सुबोध
(B) सज्जन
(C) महात्मा
(D) बेरहम
Ans- D
Q.9 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं है ?
(A) शक्र, शाचीपति, सुरपति ।
(B) चाह, लिप्सा, कामना ।
(C) तमचर, दर्प, रजनीचर
(D) व्योम, अनंत, अंबर
Ans- C
Q.10 निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश व उससे संबंधित शब्द अशुद्ध है ?
(A) जिस लड़की का विवाह न हुआ हो – कुमारी
(B) जिसने कोई कसूर किया हो – कसूरवार ।
(C) वह बात जो जन साधारण में चलती आ रही है- कीर्तिशेष
(D) जो फूल अभी खिला नहीं है – कली।
Ans- C
Q.11 निम्नलिखित में से दीर्घ संधि किस क्रमांक में नहीं है ?
(A) मात्रानंद
(B) साधूप्रदेश
(C) दैत्यारि
(D) ब्रह्मास्त्र
Ans- A
Q.12 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची है ?
(A) लोक, नर, जीवन
(B) निर्जीव, अचेतन, जवान
(C) जीत, फतह, प्राणी
(D) वृत्ति, आजीविका, गुजारा
Ans- D
Q. 13 अपृत्यपतिक’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश होगा –
(A) जिस स्त्री का पति अभी-अभी विदेश में वस गया हो।
(B) जिस स्त्री का पति अभी-अभी विदेश से आया हो
(C) जिस स्त्री का पति अभी-अभी विदेश गया हो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- A
Q.14 ‘आक्षेप’ शब्द का पर्यायवाची है –
(A) इल्जाम
(B) मोहक
(C) व्यवहार
(D) आकार
Ans- A
Q.15 निम्नलिखित में से ‘गज’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) नाग
(B) मानसौक
(C) करी
(D) सिंधुर
Ans- B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Hindi language MCQ Test for UPSSSC PET) में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।