UPSSSC PET Scoring Topics: ये टॉपिक आपको दिलाएँगे पीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक, आज ही इन्हें कर लें तैयार

Spread the love

UPSSSC PET Scoring Topics: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) परीक्षा इस वर्ष 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। परीक्षा के आयोजन में अब केवल कुछ ही दिनों का समय शेष है। चूंकि परीक्षा अगले माह में ही आयोजित होनी है, अतः अभ्यर्थियों के लिए लाभप्रद होगा कि वे इस शेष समय में अपनी परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम देवें।

आपको बता दें, पीईटी परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। चूंकि परीक्षा में अब अधिक समय नहीं है, अतः अभ्यर्थी के लिए इतनी जल्दी सभी टॉपिक कवर कर पाना कठिन है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको ऐसे स्कोरिंग टॉपिक के बारे में बताएँगे, जो पीईटी परीक्षा में आपको अधिक अंक दिलाने में सहायता करेंगे। इन टॉपिक के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

सबसे पहले जान लें क्या है पीईटी परीक्षा का परीक्षा पैटर्न

यदि अभ्यर्थी किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आवश्यक है कि वे उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के अनुरूप अपनी रणनीति तैयार करें। अतः अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद होगा, कि वे तैयारी से पहले परीक्षा के पैटर्न को भली-भाँति जान लें। बता दें, आयोग द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा तथा परीक्षा में ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। 

इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

टॉपिक का नाम प्रश्नों कि संख्या कुल निर्धारित अंक 
इतिहास (प्राचीन+मध्य) 5 प्रश्न 5 अंक 
इतिहास (आधुनिक)5 प्रश्न5 अंक
राजनीति 5 प्रश्न5 अंक
अर्थव्यवस्था 5 प्रश्न5 अंक
भूगोल 5 प्रश्न5 अंक
करेंट अफ़ेयर्स10 प्रश्न10 अंक
विज्ञान 5 प्रश्न5 अंक
गणित 5 प्रश्न5 अंक
सांख्यिकी (ग्राफ)10  प्रश्न10 अंक
सांख्यिकी (टेबल)10 प्रश्न10 अंक
हिन्दी 5 प्रश्न5 अंक
रीज़निंग 5 प्रश्न5 अंक
अंग्रेज़ी5 प्रश्न5 अंक
जनरल अवेयरनेस10 प्रश्न10 अंक
अपठित गद्यान्श10 प्रश्न10 अंक
कुल 100 प्रश्न100 अंक

ये हैं परीक्षा के सबसे स्कोरिंग टॉपिक – UPSSSC PET Scoring Topics

इस वर्ष उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अवश्य ही इस समय परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे। अभ्यर्थियों की तैयारी को एक फ़ाइनल टच देने के लिए तथा उनकी सहायता के लिए आज हम पीईटी परीक्षा के स्कोरिंग टॉपिक की सूची लेकर प्रस्तुत हुए हैं। यदि अभ्यर्थी परीक्षा से पहले इन टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लेंगे, तो निश्चित रूप से वे परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल कर सकेंगे। 

पीईटी परीक्षा के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिकों की विषयवार सूची- 

1. गणित- प्रतिशत, लाभ-हानि, अंकगणित, पाई-चार्ट, लाइन ग्राफ, बार ग्राफ, तालिका। 

2. रीज़निंग- सिरीज़, कलेंडर, क्लॉक। 

3. भारतीय इतिहास- सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, गुप्त वंश, हर्षवर्धन, सल्तनत काल, मुगल साम्राज्य, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, सन 1857-1947 तक की घटनाएँ। 

4. भूगोल- नदियां, पर्वत, पहाड़ियाँ, मरुस्थल, वन, भारत का राजनैतिक भूगोल, मैप। 

5. भारतीय अर्थव्यवस्था- योजना आयोग, पंचवर्षीय योजनाएँ, हरित क्रान्ति, ऑपरेशन फ़्लड, बैंकिंग, जीएसटी। 

6. भारतीय संविधान- भारतीय संविधान की विशेषताएँ, संसदीय प्रणाली, केंद्र-राज्य संबंध, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, DPSP, न्यायतंत्र (Judiciary), पंचायती राज व्यवस्था। 

7. सामान्य विज्ञान- जीव विज्ञान की शाखाएँ, कोशिका, मानव पोषण, पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, श्वसन तंत्र, कंकाल तंत्र, अन्तः स्त्रावी तंत्र, मानव रुधिर, रोग। 

8. हिन्दी- पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, संधि, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, लेखक और रचनाएँ, अशुद्धियाँ। 
9. सामान्य जागरूकता- भारत के पड़ोसी देश, देश-राजधानी एवं मुद्रा, राष्ट्रीय एवं अंतर-राष्ट्रीय दिवस, प्रमुख संगठन एवं उनके मुख्यालय, भारतीय पर्यटन स्थल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक, पुरस्कार एवं विजेता, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment