UPSSSC PET 2022: ग्राफ & टेबल DI से पूछे जाते हैं ये 6 प्रकार के सवाल, इन्हें करें तैयार, परीक्षा में दिलाएँगे अधिक अंक

Spread the love

UPSSSC PET 2022 Graph and Table DI: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा इस वर्ष प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। जल्द ही इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। चूंकि परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, अतः अभ्यर्थियों के लिए लाभप्रद होगा कि वे इस शेष समय में अपनी परीक्षा की तैयारी को एक फ़ाइनल टच देवें। 

आपको बता दें, UPSSSC PET परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, इन्हीं में से एक विषय है सांख्यिकी यानि डाटा इंटरप्रिटेशन। आज हम आपको डाटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्नों के प्रकार के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको परीक्षा में प्रश्नों को समझने में सरलता हो। 

Read More: UPSSSC PET Static GK: इस वर्ष PET परीक्षा में शामिल होने के लिए 37.34 लाख अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन, स्टैटिक GK के इन सवालों वालों से करें तैयारी

पहले जान लें क्या है परीक्षा का पैटर्न– UPSSSC PET Exam Pattern

किसी भी परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझना। अतः अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद होगा, कि वे परीक्षा के पैटर्न को जान लें। बता दें, आयोग द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा तथा परीक्षा में ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। 

इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

टॉपिक का नाम प्रश्नों कि संख्या कुल निर्धारित अंक 
इतिहास (प्राचीन+मध्य) 5 प्रश्न 5 अंक 
इतिहास (आधुनिक)5 प्रश्न5 अंक
राजनीति 5 प्रश्न5 अंक
अर्थव्यवस्था 5 प्रश्न5 अंक
भूगोल 5 प्रश्न5 अंक
करेंट अफ़ेयर्स10 प्रश्न10 अंक
विज्ञान 5 प्रश्न5 अंक
गणित 5 प्रश्न5 अंक
सांख्यिकी (ग्राफ)10  प्रश्न10 अंक
सांख्यिकी (टेबल)10 प्रश्न10 अंक
हिन्दी 5 प्रश्न5 अंक
रीज़निंग 5 प्रश्न5 अंक
अंग्रेज़ी5 प्रश्न5 अंक
जनरल अवेयरनेस10 प्रश्न10 अंक
अपठित गद्यान्श10 प्रश्न10 अंक
कुल 100 प्रश्न100 अंक

यहाँ जानें डाटा इंटरप्रिटेशन से पूछे जाते हैं किस प्रकार के प्रश्नUPSSSC PET 2022 Graph and Table DI

UPSSSC PET में पूछे जाने वाले 15 विषयों में से एक है सांख्यिकी यानि डाटा इंटरप्रिटेशन। इस परीक्षा में डाटा इंटरप्रिटेशन (ग्राफ व टेबल दोनों) से कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि अभ्यर्थी इस विषयभाग को अच्छे से तैयार कर लें, तो वे परीक्षा में अधिक अंक हासिल कर सकेंगे। आज हम आपको इस विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में बताएँगे, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय प्रश्नों को समझने में कठिनाई न हो। 

Read More: UPSSSC PET 2022 Science GK: सामान्य विज्ञान में पूछे जाएंगे मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए, जरूर पढ़ें!

परीक्षा में डाटा इंटरप्रिटेशन से निम्न छः प्रकारों से प्रश्न पूछे जाते हैं- 

1. Bar Graph- बार ग्राफ में ऊर्ध्वाधर अथवा क्षैतिज सलाखों (बार) के द्वारा डाटा के मान को प्रदर्शित किया जाता है। आमतौर पर ये बार समूहीकृत होते हैं। ग्राफ में बार की लंबाई प्रदर्शित डाटा की मात्रा के समानुपाती होती है, अर्थात बार का आकार जितना बड़ा होगा डाटा की मात्रा भी उतनी ही अधिक होगी। 

2. Line Graph- लाइन ग्राफ को लाइन प्लॉट या लाइन चार्ट के रूप में भी जाना जाता है। इसमे अलग-अलग डाटा बिन्दुओं को जोड़ने के लिए रेखा (लाइन) का उपयोग किया जाता है। लाइन ग्राफ में निर्दिष्ट रेखा समय अंतराल पर संबन्धित के मात्रात्मक को प्रदर्शित करती है। 

3. Pie Chart- पाई चार्ट या पाई ग्राफ एक गोलाकार सांख्यिकीय ग्राफ है। इस ग्राफ में प्रदर्शित डाटा के संख्यात्मक अनुपात को दर्शाने के लिए गोलाकार चार्ट को स्लाइस (त्रिज्याखंड) में विभाजित कर दिया जाता है। प्रत्येक पाई चार्ट में स्लाइस के चाप की लंबाई (केंद्रीय कोण तथा क्षेत्र भी) प्रदर्शित डाटा की मात्रा के समानुपाती होती है। 

4. Tabular Chart- टेब्यूलर चार्ट में किसी डाटा के संख्यात्मक मान को रो (पंक्ति) तथा कॉलम के साथ सारणीबद्ध रूप में प्रदर्शित किया जाता है। नीचे Tabular Chart से सम्बंधित उदाहरण दिया गया है।

YearsTransport & communicationHousing
1980-815621913537
1981-827141615902
1982-837352016736
1983-847510417523

5. Caselet Form of DI- डाटा इंटरप्रिटेशन का कसेलेट प्रकार उपर्युक्त सभी प्रकारों में सबसे भिन्न है। डाटा इंटरप्रिटेशन के इस प्रकार में डाटा की जानकारी एक पैराग्राफ के रूप में लिखकर दी जाती है, इसमें डाटा प्रदर्शित करने के लिए किसी टेबल या चार्ट का उपयोग नहीं किया जाता।

6. Radar Graph- रडार ग्राफ या रडार चार्ट एक ही बिन्दु से शुरू होने वाले अक्षों पर दर्शाए गए तीन या उससे अधिक मात्रात्मक चर द्वारा बहुभिन्नरूपी डाटा को द्वि-आयामी (2-D) रूप में प्रदर्शित करने की एक चित्रमय विधि है। इस ग्राफ में अक्षों की स्थिति तथा कोण आमतौर पर सूचनात्मक नहीं होते। 

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए Graph and Table DI से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

READ MORE:

UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

PM-SHRI Scheme 2022: क्या है पीएम-श्री स्कीम, इन स्कूलों में दी जाएंगी कौनसी सुविधाएं, यहाँ जानें संबन्धित जानकारी 


Spread the love

Leave a Comment